Skip to main content

देहरादून पर्वतीय बस स्टैंड

0 Reviews

मौसम का पूर्वानुमान

जानकारी

Click to show more

देहरादून पर्वतीय बस डिपो देहरादून शहर स्थित दूसरा प्रमुख बस अड्डा है जो राज्य के ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों के लिए बस सेवा उपलब्ध करवाता है। मुख्य रूप से इस बस अड्डे को मसूरी रोडवेज बस अड्डा के नाम से भी पहचाना जाता है। इस बस अड्डे से मसूरी जाने वाले यात्रियों के लिए दिन भर बस सेवा उपलब्ध रहती है। रोजाना विभिन्न मार्गो के लिए यहाँ से बसों को सञ्चालन किया जाता है। मुख्य रूप से देहरादून के पर्वतीय बस डिपो से उत्तराखंड परिवहन विभाग की साधारण किराया वाली बसों का ही संचालन होता है। यह बस अड्डा पर्वतीय और मैदानी क्षेत्र में रह रहे निवासियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
 

यहाँ से लगभग 5 किमी की दूरी पर स्थित देहरादून आईएसबीटी अनेक स्थानों के लिए बस सेवा उपलब्ध करवाता है, लेकिन यह पर्वतीय बस डिपो गढ़वाल, कुमाऊं और जौनसार बावर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ने का काम करता है। देहरादून रेलवे स्टेशन के बगल में स्थित इस पर्वतीय बस डिपो की जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से दूरी 27 किमी की है। ऑनलाइन टिकट की सुविधा न होने के चलते यात्रियों को बस सेवा का लाभ लेने के लिए टिकट काउंटर से टिकट की सुविधा दी जाती है।
 

कनेक्टिविटी और स्थान

  • देहरादून पर्वतीय डिपो जिसे मसूरी रोडवेज बस अड्डा के नाम से भी जनता जाता है देहरादून के लक्खी बाघ में स्थित है, जिसकी दूरी देहरादून रेलवे स्टेशन से मात्र 200 मीटर की है। यह बस अड्डा मुख्य रूप से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों को सड़क मार्ग से बस सेवा उपलब्ध करवाता है, जिस यात्रियों और आमजन को आवागमन में सहूलियत प्राप्त हो सके।
     

देहरादून पर्वतीय बस डिपो से जुड़े बस स्टैंड

देहरादून के पर्वतीय बस अड्डे से उत्तराखंड परिवहन विभाग की कई बस रोजाना संचालित की जाती है, जो उत्तराखंड के कई महत्वपूर्ण बस अड्डों को जोड़ने का काम करती है। उन्ही में से कुछ बस अड्डों की सूची इस प्रकार है : -

कुमाऊं मंडल 
देहरादून से - बागेश्वर
देहरादून से - द्वाराहाट
देहरादून से - लोहाघाट
देहरादून से - नागचूलाखाल
गढ़वाल मंडल 
देहरादून से - औली
देहरादून से - कोटद्वार
देहरादून से - बीरोंखाल
देहरादून से - बड़कोट
देहरादून से - बद्रीनाथ
देहरादून से - बड़ेथ
देहरादून से - बैजरो
देहरादून से - बरौंठा
देहरादून से - भरारीसैंण
देहरादून से - देवल
देहरादून से - ढुंग गाँव
देहरादून से - जखोल
देहरादून से - गैरसैण
देहरादून से - गोपेश्वर
देहरादून से - गुप्तकाशी
देहरादून से - घनशाली
देहरादून से - हापला
देहरादून से - खिर्सू
देहरादून से - लैंसडाउन
देहरादून से - महीडांडा
देहरादून से - मंडल
देहरादून से - नागेश्वर सौड़
देहरादून से - पौडी
देहरादून से - सेम
देहरादून से - सोनप्रयाग
देहरादून से - श्रीनगर
देहरादून से - तिलवाड़ा
देहरादून से - तपोवन जोशीमठ
देहरादून से - त्रिपालीसैंण
देहरादून से - ऊखीमठ
देहरादून से - उत्तरकाशी
जौनसार बावर क्षेत्र 
देहरादून से - बाणाधार
देहरादून से - झोटारी
देहरादून से - पुरोला
देहरादून से - आराकोट
देहरादून से - कथ्यान
अन्य क्षेत्र 
देहरादून से - मसूरी लाइब्रेरी
देहरादून से - मसूरी पिक्चर पैलेस

देहरादून पर्वतीय बस डेपो समय सारणी

देहरादून पर्वतीय बस डिपो से रोजाना प्रमुख स्थान के बस अड्डों के लिए बस प्रस्थान करती है जिनकी सूची कुछ इस प्रकार से है : -

बस स्टैंडप्रस्थान समय
बागेश्वरसुबह 05:00 बजे
द्वाराहाटसुबह 06:00 बजे
नागचूलाखालसुबह 04:30 बजे
बीरोंखालसुबह 06:00 बजे
बड़कोटसुबह 05:45 बजे और 11:59 बजे
बड़ेथसुबह 07:00 बजे
बरौंठासुबह 06:00 बजे
भरारीसैंणसुबह 05:00 बजे
देवलसुबह 08:15 बजे
ढुंग गाँवसुबह 06:00 बजे
जखोलसुबह 08:00 बजे
हापलासुबह 08:00 बजे
खिर्सूसुबह 09:30 बजे
लैंसडाउनसुबह 05:30 बजे
महीडांडासुबह 11:30 बजे
मंडलसुबह 06:30 बजे
सेमसुबह 09:00 बजे
श्रीनगरसुबह 02:00 बजे
तिलवाड़ासुबह 07:00 बजे
तपोवन जोशीमठसुबह 05:30 बजे
त्रिपालीसैंणसुबह 08:00 बजे
ऊखीमठसुबह 07:30 बजे
उत्तरकाशीसुबह 05:30 बजे
बाणाधारसुबह 07:00 बजे
झोटारीसुबह 08:30 बजे
पुरोलासुबह 06:30 बजे और रात्रि 01:30 बजे
आराकोटसुबह 09:00 बजे
कथ्यानसुबह 05:00 बजे
मसूरी लाइब्रेरीसुबह 07:00 बजे, सुबह 7:15 बजे, सुबह 11 बजे, सुबह 11:15 बजे, दोपहर 01 बजे, दोपहर 2:30 बजे, दोपहर 03:00 बजे, दोपहर 03:15 बजे, दोपहर 04:30 बजे, शाम 05:00 बजे, शाम 08:30 बजे
मसूरी पिक्चर पैलेससुबह 07:00 बजे, सुबह 07:30 बजे, सुबह 08:30 बजे, सुबह 11:30 बजे, दोपहर 12:00 बजे, दोपहर 01:00 बजे, दोपहर 02:00 बजे, दोपहर 03:00 बजे, दोपहर 03:30 बजे, दोपहर 04:00 बजे, दोपहर 04:00 बजे, शाम 06:00 बजे, शाम 07:00 बजे

देहरादून पर्वतीय बस डिपो से प्रमुख पर्यटन स्थल की दूरी

स्थानदूरी
झंडा साहिब1 किमी
एफआरआई (वन अनुसन्धान केंद्र)6.3 किमी
बुद्धा टेम्पल9.2 किमी
गुच्चू पानी8.6 किमी
मालसी डियर पार्क (देहरादून ज़ू)11 किमी
लच्छीवाला21.7 किमी
सहस्त्रधारा17 किमी
मालदेवता14.8 किमी
मसूरी34.6 किमी
ऋषिकेश39.1 किमी
केम्पटी फॉल49.2 किमी

देहरादून पर्वतीय बस डिपो से प्रमुख स्थानों की दूरी

स्थानदूरी
घंटाघर2.7 किमी
चकराता89.8 किमी
हरिद्वार51.3 किमी
नई टिहरी102 किमी
विकासनगर43.9 किमी

देहरादून पर्वतीय बस डिपो से प्रमुख धार्मिक स्थल की दूरी

केदारनाथ धाम266 किमी
बद्रीनाथ धाम326 किमी
गंगोत्री धाम242 किमी
यमुनोत्री धाम190 किमी
धारी देवी मंदिर160 किमी
कार्तिक स्वामी मंदिर214 किमी
तुंगनाथ मंदिर250 किमी
नीलकंठ महादेव मंदिर68 किमी
कुंजापुरी मंदिर (टिहरी)56 किमी
सुरकुण्डा माता मंदिर (चम्बा)70 किमी
हनोल महासू देवता192 किमी
टपकेश्वर मंदिर7.8 किमी
श्री प्रकाशेश्वर महादेव शिव मंदिर15 किमी
मानक सिद्ध पीठ मंदिर15 किमी
लक्ष्मण सिद्ध मंदिर13.6 किमी
साई मंदिर (राजपुर रोड)10.3 किमी
संतला देवी मंदिर13.5 किमी

निकटतम मुख्य स्टेशन से दूरी

देहरादून आईएसबीटी5.4 किमी
देहरादून रेलवे स्टेशन5.9 किमी
जॉली ग्रांट हवाई अड्डा देहरादून29.3 किमी
मसूरी बस स्टैंड39.8 किमी
ऋषिकेश बस स्टैंड42.1 किमी
ऋषिकेश रेलवे स्टेशन41.7 किमी
हरिद्वार बस स्टैंड56 किमी
हरिद्वार रेलवे स्टेशन56.1 किमी
रुड़की बस स्टैंड68 किमी

बस स्टैंड से नजदीक गंतव्य की किराया सूची

  • बस स्टैंड से नजदीक प्रमुख स्थानों तक जाने के लिए सार्वजानिक परिवहन सेवा द्वारा लिए जाने वाले शुल्क निम्नलिखित है, जिनमे समयनुसार बदलाव हो सकते है : -

    बस स्टैंड से देहरादून आईएसबीटी
    • विक्रम (रूट नंबर 5) : 15 से 20 रुपए प्रति व्यक्ति
    • टाटा मैजिक : 15 से 20 रुपए प्रति व्यक्ति
    • मिनी सिटी बस : 15 रुपए प्रति व्यक्ति
    • इलेक्ट्रिक ऐसी बस : 15 से 25 रुपए प्रति व्यक्ति
    • बाइक (रपिडो) : 50 से 80 रुपए
    • ऑटो : 120 से 200 रुपए
    • कैब/टैक्सी : 150 से 250 रुपए
    बस स्टैंड से जॉली ग्रांट हवाई अड्डा
    • मिनी सिटी बस : 40 से 50 रुपए प्रति व्यक्ति
    • इलेक्ट्रिक सिटी ऐसी बस : 45 से 60 रुपए प्रति व्यक्ति
    • ऑटो : 500 से 700 रुपए
    • कैब/टैक्सी (ओला/ उबर) : 800 से 2,000 रुपए
    बस स्टैंड से घंटाघर
    • विक्रम (रूट नंबर 5 या 3) : 15 से 20 रुपए प्रति व्यक्ति
    • टाटा मैजिक : 15 से 20 रुपए प्रति व्यक्ति
    • मिनी सिटी बस : 15 रुपए प्रति व्यक्ति
    • इलेक्ट्रिक सिटी ऐसी बस : 15 रुपए प्रति व्यक्ति
    • बाइक (रपिडो) : 30 से 40 रुपए
    • ऑटो : 80 से 120 रुपए
    • कैब/टैक्सी : 100 से 150 रुपए
    बस स्टैंड से ऋषिकेश
    • बस के द्वारा : 100 से 130 रुपए प्रति व्यक्ति
    • कैब/टैक्सी : 3,000 से 4,000 रुपए
    • ओला/ उबर : 2,000 से 3,000 रूपए
    बस स्टैंड से हरिद्वार
    • बस के द्वारा : 140 से 180 रुपए प्रति व्यक्ति
    • टैक्सी : 2,000 से 3,500 रुपए
    • ओला/ उबर : 2,000 से 3,000 रुपए
    बस स्टैंड से मसूरी
    • बस के द्वारा : 150 से 200 रुपए प्रति व्यक्ति
    • टैक्सी : 2,500 से 3,000 रुपए
    • ओला/ उबर /रैपिडो : 1,800 से 2,500 रुपए
    बस स्टैंड से सहस्त्रधारा
    • मिनी सिटी बस : 60 से 80 रुपए प्रति व्यक्ति
    • इलेक्ट्रिक सिटी ऐसी बस : 35 से 40 रुपए प्रति व्यक्ति
    • बाइक (रपिडो) : 160 से 220 रुपए
    • ऑटो : 300 से 500 रुपए
    • कैब/टैक्सी : 500 से 700 रुपए
    बस स्टैंड से बुद्धा टेम्पल
    • विक्रम (रूट नंबर 5) : 20 से 30 रुपए प्रति व्यक्ति
    • टाटा मैजिक : 20 से 30 रुपए प्रति व्यक्ति
    • मिनी सिटी बस : 20 रुपए प्रति व्यक्ति
    • बाइक (रपिडो) : 90 से 120 रुपए
    • ऑटो : 200 से 300 रुपए
    • कैब/टैक्सी (ओला/ उबर /रैपिडो) : 250 से 350 रुपए

संपर्क विवरण

  • बस के समय सारणी या अन्य किसी जानकारी के लिए आप बस स्टैंड के सहायता नंबर 9045599109 पर कॉल करके या सहायता कक्ष से पूछ सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

देहरादून पर्वतीय बस अड्डा देहरादून रेलवे स्टेशन के निकट लक्खी बाघ सहारनपुर रोड में स्थित है।

नहीं, पर्वतीय बस अड्डे से केवल साधारण किराए वाली बसों ही संचालित की जाती है।

नहीं, यात्री के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

हाँ, यात्रियों के लिए मसूरी बस अड्डे से प्रतिदिन विभिन्न समय पर बस सेवा उपलब्ध रहती है।

रोजाना विभिन्न समय पर देहरादून पर्वतीय बस डेपो से मसूरी के लाइब्रेरी चौक के लिए बस संचालित होती है जिसकी समय सारणी कुछ इस प्रकार से है सुबह 07:00 बजे, सुबह 7:15 बजे, सुबह 11 बजे, सुबह 11:15 बजे, दोपहर 01 बजे, दोपहर 2:30 बजे, दोपहर 03:00 बजे, दोपहर 03:15 बजे, दोपहर 04:30 बजे, शाम 05:00 बजे, शाम 08:30 बजे।

देहरादून आईएसबीटी की पर्वतीय बस डिपो से लगभग 5.4 किमी की दूरी पर स्थित है।

स्थान

निकट के घूमने के स्थान

जानिए यात्रियों का अनुभव