Skip to main content

पिथौरागढ़ शहर

0 Reviews

जानकारी

पिथौरागढ, जिसे अक्सर भारत का मिनी कश्मीर माना जाता है, उत्तराखंड का तीसरा सबसे बड़ा जिला है। देहरादून से लगभग 486 किमी दूर स्थित यह स्थान मोटर मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। अपनी खूबसूरती और मन-मोह लेने वालो नजारो के लिए प्रसिद्ध पिथौरागढ़ में पर्यटक दूर-दूर से आते है। अपने मन-मोहक और हरे-भरे दृश्यों के अलावा, पिथौरागढ़ अपने प्रतिष्ठित मंदिरों के लिए भी प्रसिद्ध है। इनमें गंगोलीहाट का महाकाली मंदिर, मोस्टामानू, कामाख्या मंदिर, उल्का देवी मंदिर, बेरीनाग के नाग मंदिर प्रमुख हैं, जहां अक्सर बड़ी संख्या में श्रद्धालु ...

यहाँ पर कैसे जाएँ

पिथौरागढ़ की दूरी देहरादून से 486 किमी वा दिल्ली से 457 किमी की है। यहाँ आप सड़क मार्ग से आ सकते है, जिसके लिए बस तथा टैक्सी की सुविधा यहाँ के बस स्टैंड में उपलब्ध है। इतना ही नहीं रेल व हवाई मार्ग से भी आप इस स्थान पर आ सकते है। इसके सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन टनकपुर में 138 किमी वही एयरपोर्ट पंतनगर में 241 किमी की दूरी पर स्थित है, जिसके आगे की यात्रा आप सड़क मार्ग से पूरी कर सकते है।

यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम

यह स्थान पर्यटकों के लिए साल भर खुला रहता है, हालाँकि सबसे उपयुक्त समय अप्रैल से मई तथा सितम्बर से नवंबर का माना जाता है। बर्बरी का समय भी यहाँ आने के लिए अनुकूल है पर कुछ सावधानियों के साथ। इसके साथ ही बरसात का मौसम यहाँ आने के लिए अनुकूल नहीं माना जाता, जहाँ आपको कई तरह की असुविधा हो सकती है।

समुद्र तल से ऊँचाई

समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 1,645 मीटर (5,396 फ़ीट) है।

Weather Forecast

स्थान

Nearby Places to Visit

No Tourist Spot found.

जानिए यात्रियों का अनुभव