बागेश्वर शहर

temprature icon
13.21
Baijnath Temple
Pindari Glacier
Kausani
Mother Nature Home Stay

जानकारी

मंदिरो के शहर के नाम से विख्यात बागेश्वर, कुमाऊं मंडल का एक अभिन्न अंग है। इसकी दूरी देहरादून से 315 किमी की है, जहाँ आप बस तथा टैक्सी के माध्यम से जा सकते है। ऊँचे हिमशिखर से घिरा खूबसूरत वातावरण का एहसास दिलाने वाला ये शहर सरयू और गोमती नदी के संगम पर स्थित है। प्राकृतिक सौंदर्यता से परिपूर्ण बागेश्वर अपने प्राचीन मंदिरो के लिए काफी प्रसिद्ध है, जहाँ आपको

View More

यहाँ पर कैसे जाएँ

देहरादून से तक़रीबन 315 किमी दूर स्थित बागेश्वर में आप सड़क, रेल तथा हवाई मार्ग से आ सकते है। राज्य के प्रमुख स्थानों से सड़क मार्ग से जुड़े इस स्थान पर आप बस तथा निजी टैक्सी की सेवा लेकर आ सकते है, जिसकी सुविधा आपको अपने नजदीकी बस स्टैंड से मिल जाएगी। इसके निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम में 154 किमी दूर स्थित है, जो की देश के प्रमुख रेल मार्गो से जुड़ा हुआ है, वही नजदीकी एयरपोर्ट 188 किमी दूर पंतनगर में स्थित है।

यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम

बागेश्वर में आप साल में कभी भी आ सकते है, हालाँकि मार्च से मई और सितम्बर से दिसंबर तक का समय सबसे अनुकूल माना जाता है। बरसात के समय इस स्थान पर आपको थोड़ी परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है, जो आपकी यात्रा में खलल डाल सकता है।

समुद्र तल से ऊँचाई

समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 935 मीटर (3,068  फ़ीट) है।

स्थान

Nearby Places to Visit

See What travelers are saying