टाइगर फॉल उत्तराखंड के देहरादून शहर से तक़रीबन 105 किलोमीटर की दुरी पर व चकराता से 20 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है टाइगर फॉल ऐसी जगह है देहरादून की जहाँ पर आपका मन और भी शांत हो जायेगा टाइगर फॉल सूनने से ही आपको चल गया होगा यह कोई आम झरना नहीं यहाँ मॉनसून के दौरान आपको टाइगर की दहाड़ सुनने को मिलेगी और इतना ही नहीं जब इस झरने के पानी की बौछार जमी पर गिरती है अपने साथ लेकर आती है ठंडी-ठंडी शीत लहेर जो आप चेहरे
...
Read More
टाइगर फॉल उत्तराखंड के देहरादून शहर से तक़रीबन 105 किलोमीटर की दुरी पर व चकराता से 20 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है टाइगर फॉल ऐसी जगह है देहरादून की जहाँ पर आपका मन और भी शांत हो जायेगा टाइगर फॉल सूनने से ही आपको चल गया होगा यह कोई आम झरना नहीं यहाँ मॉनसून के दौरान आपको टाइगर की दहाड़ सुनने को मिलेगी और इतना ही नहीं जब इस झरने के पानी की बौछार जमी पर गिरती है अपने साथ लेकर आती है ठंडी-ठंडी शीत लहेर जो आप चेहरे को ठण्ड महसूस कराती है जो पर्यटको को अपनी और बार बार आने पर मजबूर करता है यह झरना इस झरने का पानी इतना ठंडा है आप गर्मी के ज्यादा देर तक इसमें स्नान नहीं कर सकते है टाइगर फॉल में प्रवेश के लिए आपको 500 मीटर से पहले 30 /- मात्र एंट्री देनी होती है जिसके बाद यहाँ
पर आप अंदर जा सकते हो अंदर जाने के बाद आपको पार्किंग के लिए 20 देने होते है पार्किंग से 60 मीटर की दुरी पर टाइगर फॉल स्थित है पार्किंग से आगे की और जब आप अंदर की और आवोगे तो आपको एक लकड़ी का सुन्दर रास्ता बनाया दिखेंगे जो देखने बहुत आकर्षित लगता है और उससे कुछ ही दुरी पर आपको एक आटा चकी भी देखने को मिलेगी वो भी बिना बिजली वाली जिसको घराट भी कहा जाता है पहले के समय में जब बिजली नहीं हुआ करती थी जब ऐसी आटा चक्की आपको हर गाँव में देखने को मिलती थी लेकिन अब जिंदगी की भाग दौड़ व आधुनिकरण के समय में अब बहुत कम ही देखने को मिलती है और यह देखने में बहुत सूंदर लगता है आप इसको देखते ही रह जावोगे आज भी पहाड़ो में आपको बहुत सारी ऐसी चीजे देखने को मिलेगी जो पहले के समय
लोग उसका उपयोग किया करते थे और अब पहाड़ो में भी ऐसे उपकरण विलुप्ति की कगार पर है टाइगर फॉल 50 मीटर ऊँचा है देखने में यह बहुत सूंदर लगता है गर्मी के समय यहाँ पर आपको बहुत यात्री देखने को मिल जायेंगे यह जगह साल भर खुली रहती है आप साल में कभी भी यहाँ पर आ सकते हो अगर आपको भरपूर मौसम का लुफ्त उठाना है मार्च और अप्रैल व सितम्बर से नवंबर के बिच आपको चारो तरफ से साफ़ मौसम और हल्की हल्की ठंड जो आपके मन और खुस व मंत्रमुग्द कर देगी और अगर आपको और भी खूबसूरत मौसम देखना है तो आप अगस्त में आ सकते हो क्योंकि रास्ते ऊपर और बादल निचे देखने को मिलेंगे इसकी समुद्र तल से इसकी ऊंचाई लगभग 4,576 फिट पर स्थित है यहाँ पर आने के लिए सबसे पहले आपको देहरादून आना पड़ेगा फिर देहरादून में आप तीन ट्रेन स्टेशन पर आ सकते है रेलवे स्टेशन से टाइगर फॉल की दुरी 108 की मी और आई एस बीटी से 106 की मी व जॉली ग्रांट एयर पोर्ट से लगभग 135 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है आप इनमे से किसी भी स्टेशन पर आ सकते हो यहाँ से आपको जाने के लिए टैक्सी कार व अन्य वाहनों की सुविधा मिल जाएगी