सहस्त्रधारा जो की देहरादून बस अड्डे से मात्र 21 किमी की दूरी पर स्थित पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है। चारो तरफ पहाड़ो से घिरा हुआ यह स्थान, बदली नदी जो की सोंग नदी की सहायक नदी है के पास स्थित है। यहाँ आपको प्रकृति का विहंगम दृश्य झरनो के रूप में देखने को मिलेगा। अपनी सुंदरता, विहंगम दृश्य और झरनो के अलावा सहस्त्रधारा अपने गंधक के पानी के लिए भी मशहूर है। ऐसा माना जाता है की इस गंधक पे पानी में स्नान करने मात्र से, त्वचा सबंधी कई रोग दूर हो जाते है, यहाँ भी एक कारण है की लोग दूर दूर से इस पानी में नहाने के लिए सहस्त्रधारा आते है। यहाँ आपको कुछ प्राचीन मंदिर और मानव निर्मित वाटर पार्क भी जाएँगे, वही अगर आप सहस्त्रधारा की सुंदरता को ऊपर से देखना चाहते है तो इसके लिए रोपवे के सुविधा भी उपलब्ध है। यहाँ पर पर्यटकों के
ठहरने और खाने पीने की तमाम सुविधा उपलबध है, जिससे आप इस जगह को अच्छे से आनंद ले सके। कुल मिलाकर, परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मानाने के लिए यह एक उत्तम जगह हो सकती है। गर्मी के समय आपको यहाँ पर पर्यटक उत्तराखण्ड के ही नहीं बल्कि अगल-अलग राज्य से देखने को मिलेंगे भरपूर लुफ्त उठाते हुए पर्यटको का यह बहुत खास स्थान बन गया है यहाँ पर आपको नहाने के लिए सीढ़ीदार तालाब की तरह बनाये गए गए है जो पर्यटको को अपनी और आकर्षित करता है सहस्त्रधारा में हरे भरे पहाड़ो के बीच घिरा यहाँ सीढ़ीदार तालाब के साथ आपको यहाँ पर रहने व खूबसूरत बाजार भी देखने जो को मिलेगा जो रात के समय पर्यटको को एक अलग अनुभव का अहसाह करता है इसके साथ ही आपको यहाँ पर गुरु द्रोणाचार्य की गुफा भी देखने को मिलेगी जो पौराणिक समय की बताई जाती है बताया जाता है की भगवान शिव को प्रशन्न करने के लिए गुरु द्रोणाचार्य ने यहाँ पर तपस्या की थी इस गुफा के अंदर आपको एक शिवलिंग देखने को मिलेगी और गुफा के अंदर भी बुँदे टपकती हुई देखने को मिलेंगे और इस तरह आपको यहाँ से कई सेकड़ो धाराये बहती है
साथ ही रोपवे का लुफ्त उठाते हुए देखने को मिलेगा एक छोटा पार्क जिसमे बच्चो के खेलने के लिए काफी कुछ देखने को मिल जाएगा पार्क से आप निचे बहते तालाब को देख सकते है जिसको देख कर आपकी आँखे मत्रमुग्द हो जाएगी पर्यटको के लिए घूमने का सबसे अच्छा मौसम देखा जाए मार्च से जून और सितम्बर अक्टूबर इस बीच आपको मौसम सुहाना देखने को मिलेगा यहाँ पर आने के लिए आपको सबसे पहले देहरादून आना पड़ेगा देहरादून में तीन जगहों में से किसी पर भी आ सकते है अगर ट्रेन माध्यम से आ रहे है तो आप देहरादून लखीबाग रेलवे स्टेशन पर आ सकते है जो सहस्त्रधारा से 17 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है या आप हवाई जहाज के माध्यम से आ रहे है तो आप देहरादून जॉली ग्रांट एयर पोर्ट पर आ सकते है जो सहस्त्रधारा से जॉलीग्रांट की दुरी 37 किलोमीटर है और देहरादून आई एस बीटी से 23 किलोमीटर है इन जगहों पर पहुँच कर आपको जाने के लिए टैक्सी कार अन्य वाहन मिल जायेंगे