रॉबर्स केव जिसे आम लोग गुच्चुपानी के नाम से भी जानते है, उत्तराखंड के देहरादून शहर मे स्थित है। यह प्राकृतिक गुफा स्थानीय तथा बाहर से आने वाले पर्यटकों मे काफी प्रसिद्ध है। यह गुफा प्रदेश की राजधानी देहरादून से 8 किमी की दूरी पर स्थित है। यह गुफा अपने भौगोलिक संरचना तथा गुफा के बीच से बहते हुआ पानी एक आकर्षण का केंद्र है। ऐसा माना जाता है की, 1800 के दशक मे इस गुफा का प्रयोग। लुटेरे लूट का माल छुपाने और खुद के छुपने के रूप मे किया करते थे, इसी वजह से इस स्थान को रॉबर्स केव यानी लूटेरो की गुफा कहा जाता है। हालाँकि अब यह स्थान पर्यटकों मे काफी प्रसिद्ध है।
ऐसा माना जाता है की, 1800 के दशक मे इस गुफा का प्रयोग लूटेरो द्वारा ब्रिटिशर्स से लुटा हुआ सामना रखने और छुपने के लिए किया जाता है, इसी वजह से यह गुफा रॉबर्स केव के नाम से मशहूर है। आज यह स्थान पर्यटकों और प्रकृति प्रेमी के बीच मे काफी प्रसिद्ध है। इस गुफा की लम्बाई तक़रीबन 600 मीटर है, जिसमे आपको पानी के प्राकृतिक झरने देखने को मिलेंगे, जिनकी अधिकतम लम्बाई 12 मीटर तक है, जिसे देखने के लिए आपको गुफा के बीच से पानी मे चलते हुए पहुँच सकते है। गुफा मे प्रवेश करने लिए आपको 35 रूपए का न्यूनतम शुल्क देना होगा। इसके अंदर आपको तीन झरने जो देखने को मिलेंगे जो इस गुफा में और चार चाँद लगा देते है जिससे पर्यटक यहाँ बार बार आने को मजबूर हो जाते है यह गुफा देखने में बाहर से जितनी भयानक दिखती है उतनी खूबसूरत है 600 मीटर चलने के पश्चात आखिरी में आपको दिखाई देगी एक चाय मैगी की दुकान जहाँ से बैठ कर आप प्रकृति और यह पानी की सनसनाहट व् पक्षियों की कोमल सावजें आपके कानो के भीतर पहुँच कर आपके मन को पूर्ण रूप से शांत कर देती है
यह पानी पहाड़ो के स्रोतों व् पेड़ो की अलग अलग जड़ी बूटियों से रिष कर कर आता है जिसको पर्यटक गंधक का पानी भी कहते है इस पानी से शरीर के अन्य चर्म रोग गंधक के पानी से ठीक हो जाये है यह पानी योग्य भी होता है इस गुफा में पानी दो फिट से लेकर चार फिट पानी देखने को मिलेगा जिससे पर्यटक इस गंधक के पानी लेकर भी जाते है इस पर्यटक स्थल पर आप जुलाई और अगस्त के दिनो को छोड़ कर आप 10 के 10 महीने में कभी भी आ सकते है जुलाई और अगस्त में आना थोड़ा जोखिम हो सकता है इन दो महीनो में मानसून का पेहरा आपको काफी देखने को मिलता जिस कारण परेशानी बरतनी पड सकती है पर्यटको को | गर्मियों के दिनों यह जगह आपके लिए काफी उत्तम है इस जगह पर आने के लिए आपको नजदीकी देहरादून रेलवे स्टेशन 10 किलोमीटर दूर है गुच्चू पानी से या देहरादून आई एस बीटी के पास पहुंचना पड़ेगा जो गुच्चू पानी से लगभग 15 किलोमीटर दुरी पर स्थित है और जॉली ग्रांट एयर पोर्ट देहरादून से गुच्चु पानी से लगभग 36 किलोमीटर दूर स्थित है इन जगहो से आपको गुच्चु पानी के लिए केब ,ऑटो या टैक्सी बुक करवा के भी आ सकते है व् समुद्र तल से इसकी ऊंचाई लगभग 640 मीटर है