प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर
जानकारी
श्री प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर जो आम लोगों में शिव मंदिर के नाम से मशहूर है, देहरादून शहर के कुठालगेट मूसरी रोड पर स्थित है। देहरादून शहर से इस मंदिर की दूरी लगभग 12 किमी और बस अड्डे से 21 किमी की है। वैसे तो आपको देहरादून में शिव जी के कई मंदिर मिल जाएँगे, पर श्री प्रकाशेश्वर मंदिर भक्तो में काफी प्रसिद्ध है, जिसकी ईमारत गहरे लाल रंग में रंगी गई है। देश में यह अकेला ऐसा हिन्दू मंदिर है जहाँ भक्तो को किसी भी प्रकार की दान-दक्षिणा और प्रसाद ... Read More
यहाँ पर कैसे जाये
देहरादून शहर से इस मंदिर की दूरी लगभग 12 किमी की है, जहाँ आप सड़क माध्यम से पहुँच सकते है।
घूमने का सबसे अच्छा मौसम
यह मंदिर श्रद्धालु के लिए साल भर खुला रहता है। हालाँकि मंदिर में सुबह और श्याम के समय दर्शन करना उत्तम समय माना जाता है।
समुद्र तल से ऊंचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊचाई लगभग 900 मीटर (2950 फ़ीट)