उत्तराखंड राज्य के देहरादून शहर में स्थित है देहरादून से लगभग 20 किलोमीटर दुरी पर स्थित है प्रकृति से भरी एक ऐसी जगह जहाँ पर जाकर आपका मन मनमोहक हो जायेगा जी हाँ हम बात कर रहे है लच्छीवाला नेशन पार्क या वाटरपार्क की लच्छीवाला रेंज पार्क लगभग 7711 हेक्टर में फेला हुआ है इसमें प्रवेश करने से पहले आपको वाहन,प्रति व्यक्ति का शुल्क देना अनिवार्य रहता है जिसमे इसका रेट हर साल बदलता रहता है वैसे आपको गेट पर ही सारी जानकारी मिल जायेगी जब आप इस पार्क भीतर की और आवोगे पक्षियों की चनचनाहट की आवाज सुनाई देगी और दिखाई देंगे ये खूबसूरत जंगल और इन्हीं जंगलों के बिच बसा है यह पार्क सांग नदी किनारे स्थित है और इस पार्क के अंदर आपको एक सूंदर नदी और साथ बोट का लुफ्त भी उठा सकते हो पार्क में प्रवेश करते ही आपको पार्किंग देखने को मिल जायेगा वहान खड़ा करने हेतु और पार्किंग से पहले ही आपको नहाने के लिए सूंदर नदी मिल जाएगी जिसका लुप्त आप अपने दोस्त व् परिवार वालो के साथ उठा सकते हो वैसे तो इस में आप बच्चो से लेकर बूढ़े व्यक्ति भी भरपूर लिप्त उठा सकते है ठीक इसके आगे चलकर आपको दिखाई देगा नेचर कल्चर सेंटर जहाँ पर आपको देखने को मिलेगा पुरे पार्क का मैप जिसके जरिये आप पुरे पार्क के विहंगम नज़ारे देख सकते है
और साथ में लगाये गए दो छोटे छोटे झरने जो अंदर प्रवेश करते ही दोनों झरने काफी सूंदर दिखाई देते है नेचर कल्चर सेंटर प्रवेश करते ही दिखाई देगा आपको प्रकृति से भरा पार्क जिसके अंदर छोटी छोटी पत्थर की बनी हुई मूर्तियां जो मुर्तिया योग एवं साधना के चिन्ह को प्रदर्शित करती है और इसी के साथ छोटे बचे के लिए बनाया गया चिल्ड्रन प्ले एरिया जिसमे झूले ,ट्रैकिंग अलग अलग तरह की गतिविधि की जाती है जिसमें बच्चे और भी आसानी से लुप्त उठा सके,पार्क के अंदर आपको दिखाई देगा पूल जिसके निचे से बहती हुई नदी जो इस पार्क और भी चार चाँद लगा देता है इस नदी के चारो और हरे भरे दखने लो मिलते है आपको ऐसा महसूस होगा किसी एकांत जगह है जिसको देखकर लोग इसका भरपूर लुप्त उठा सके और इसको वाटर पॉइंट के नाम से जाना जाता है साथ में आपको पार्क के एक प्रकृति ब्रांश की दुकान देखने को मिलेगी जिसके अंदर आपको उत्तराखंड का प्रशिद्ध ब्रांश का जूस पिने को मिलता है
जिससे आपकी थकान और भी कम हो जाती है,पार्क के अंदर आपको दिखाई देगा एक संगीत फाउन्टेन शो जो शाम के 7 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक होता है जिसके अंदर आपको पानी के ऊँचे ऊँचे फ़ुआरे व् उनके साथ में रंग बिरंगी लाइटिंग ,संगीत देखने व् सुनने को मिलता है जिसके लिए हर रोज शामको लोग प्रतीक्षा करते है जिससे इसका भरपूर मजा उठा सके ,इसके आगे चलते ही आपको बोट का लुफ्त उठाने को मिलता है और अगर आप घूमते घूमते थक गए हो तो इसके लिए भी यहाँ पर आपके लिए बनाया गया है एक बेहतरीन फूड कोर्ट जिस कारण आप इस पार्क में और भी अच्छे से घूम सकें ,वहीँ आपको पार्क के ठीक बीचो बिच रोज गार्डन देखने को मिलता है और पॉइंट को को पहले प्रेमियों के लिए था यहाँ पर प्रेमी ही आते रहते थे लेकिन कुछ समय बाद यहाँ पर सभी प्रकार के लोग आने लगे और यहाँ की सूंदरता ही पर्यटको को अपनी और खींचती है इस पार्क में कुल मिलाकर बात करें तो बहुत सूंदर बनाया गया है कुल मिला कर देंगे तो यह काफी अच्छी जगह बनाई गई है और पार्क में शांति बनाये जरूर रखे
- महत्वपूण जानकारी
इस पार्क में प्रवेश करते ही परिसर में कहीं पर भी गन्दगी /अराजकता न फैलायें
बन्दरो को किसी भी प्रकार का खाद्य पदार्थ न दें
पार्क के अंतर्गत धूम्रपान एवं मदिरा का प्रयोग न करें
किसी भी प्रकार से फूलों व् पेड़ पोंधों को क्षति न पहुंचाये
वनो में इधर उधर न जाएँ इसकी सिमा तक ही घूमे
पार्क परिसर के अंदर झील में नहाना सख्त मना है
पार्क के अंदर तीर्व ध्वनि वाले वाद्यय यंत्रो का प्रयोग न करें
पार्क परिसर के अंतर्गत किसी भी प्रकार का भोजन इत्यादि बनाना सख्त मना है
पार्क परिसर के अंतर्गत फाउन्टेन ,स्टेचू ,लाइटिंग आदि चीजों को किसी भी प्रकार की छाती ना पहुंचाए
इस पार्क में वैसे आप कभी भी आ सकते है लेकिन अगर ज्यादा हरियाली देखनी है तो जुलाई और अगस्त में देखने को मिलती है अन्यथा आप इसका भरपूर लुप्त साल में कभी भी उठा सकते हो यहाँ पर आने के लिए आपको सबसे पहले नजदीकी देहरादून से यह 20 किलमीटर की दुरी पर स्थित है अगर किसी दूसरे राज्य से आ रहे हो देहरादून रेलवे स्टेशन पर आना पड़ेगा रेलवे स्टेशन से आपको जाने के लिए ऑटो ,कैब आदि अन्य वाहन मिल जायेंगे हरिद्वार से भी आ सकते हो व् बस माध्यम( मार्ग ) से भी आ सकते हो और जॉली ग्रांट एयर पोर्ट से लच्छीवाला से लगभग 11 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है
इस पार्क परिसर का खुलने का समय सुबह प्रातः 9.00 बजे से लेकर सायं : के 5.00 बजे है और यहाँ पर प्रत्येक सोमवार को पार्क बंद रहता है और मंगलवार से लेकर रविवार तक खुला रहता है