Skip to main content

कोटिकनासर बुगियाल

0 Reviews

जानकारी

कोटिकनासर बुग्याल देहरादून से लगभग 115 किमी दूर चकराता में स्थित है। अपनी खूबसूरती, ऊँचे देवदार के पेड़ और सुन्दर हरे भरे बुग्याल की वजह से यह स्थान मिनी कश्मीर के नाम से भी प्रसिद्ध है। जनवरी और फ़रवरी के मध्य पढ़ने वाली बर्फ़बारी को देखने काफी संख्या में पर्यटक यहाँ आते है, जो इस स्थान की खूबसूरती में चार चाँद लगा देती है। चकराता से 30 किमी दूर यह स्थान अपनी शान्ति और सुंदरता के लिए विख्यात है। इस स्थान पर सड़क मार्ग द्वारा आसानी से आया जा सकता है, जिसके लिए आपको देहरादून तथा चकराता के मुख्य स्थल से टैक्सी सर्विस आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। यात्री विश्राम के लिए प्रदेश सरकार द्वारा यहाँ छोटे-छोटे कॉटेज भी बनाये है, जिसका किराया 300 रूपए है। इसके अलावा आपको निजी कॉटेज और टेंट की सुविधा भी मिल जाएगी। नजदीक ही आपको पास में ही शिव मंदिर और कैंपिंग करने की जगह भी मिल जाएगी। अगस्त के पहले हफ्ते में लगने वाला पारम्परिक मेला यहाँ के मुख्य आकर्षणों में से एक है, जिसको देखने काफी सँख्या में लोग यहाँ आते है।

यहाँ पर कैसे जाये

देहरादून से 112 किमी दूर इस स्थान पर सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है। यहाँ आने के लिए आपको देहरादून से बस, जिसकी सुविधा केवल चकराता तक ही उपलब्ध होगी और उसके आगे का मार्ग टैक्सी के द्वारा पूरा किया जा सकेगा। वही इस स्थान पर आने के लिएआपको देहरादून तथा चकराता के प्रमुख स्थान से टैक्सी बुक करके भी आ सकते है। इस स्थान के नजदीकी रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा देहरादून में तक़रीबन क्रमशः 113 किमी और 138 किमी है। 

घूमने का सबसे अच्छा मौसम

यह स्थान पर्यटकों के लिए साल भर खुला रहता है, लेकिन सबसे सही समय इस जगह में आने के लिए सितम्बर से दिसंबर तथा फ़रवरी से अप्रैल का माना जाता है। हालाँकि बर्फ़बारी और बारिश के समय इस स्थान पर आपको कई प्रकार की असुविधा हो सकती है।

समुद्र तल से ऊंचाई

समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 2590  मीटर (8500 फ़ीट) है

मौसम का पूर्वानुमान

स्थान

निकट के घूमने के स्थान

KM

जानिए यात्रियों का अनुभव