कोटिकनासर बुगियाल
जानकारी
कोटिकनासर बुग्याल देहरादून से लगभग 115 किमी दूर चकराता में स्थित है। अपनी खूबसूरती, ऊँचे देवदार के पेड़ और सुन्दर हरे भरे बुग्याल की वजह से यह स्थान मिनी कश्मीर के नाम से भी प्रसिद्ध है। जनवरी और फ़रवरी के मध्य पढ़ने वाली बर्फ़बारी को देखने काफी संख्या में पर्यटक यहाँ आते है, जो इस स्थान की खूबसूरती में चार चाँद लगा देती है। चकराता से 30 किमी दूर यह स्थान अपनी शान्ति और सुंदरता के लिए विख्यात है। इस स्थान पर सड़क मार्ग द्वारा आसानी से आया जा सकता ... Read More
यहाँ पर कैसे जाये
देहरादून से 112 किमी दूर इस स्थान पर सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है। यहाँ आने के लिए आपको देहरादून से बस, जिसकी सुविधा केवल चकराता तक ही उपलब्ध होगी और उसके आगे का मार्ग टैक्सी के द्वारा पूरा किया जा सकेगा। वही इस स्थान पर आने के लिएआपको देहरादून तथा चकराता के प्रमुख स्थान से टैक्सी बुक करके भी आ सकते है। इस स्थान के नजदीकी रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा देहरादून में तक़रीबन क्रमशः 113 किमी और 138 किमी है।
घूमने का सबसे अच्छा मौसम
यह स्थान पर्यटकों के लिए साल भर खुला रहता है, लेकिन सबसे सही समय इस जगह में आने के लिए सितम्बर से दिसंबर तथा फ़रवरी से अप्रैल का माना जाता है। हालाँकि बर्फ़बारी और बारिश के समय इस स्थान पर आपको कई प्रकार की असुविधा हो सकती है।
समुद्र तल से ऊंचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 2590 मीटर (8500 फ़ीट) है