झड़ीपानी वॉटरफॉल
जानकारी
प्रकृति की गोद में स्थित झड़ीपानी वॉटरफॉल एक बेहद ही आकर्षक और खूबसूरत स्थान है। चारो तरफ पहाड़ो से इस स्थान पर काफी संख्या में पर्यटक आते है। करीब 25 फ़ीट की ऊंचाई से गिरता सफ़ेद पानी का झरना देखने में बेहद ही ख़ास और आकर्षक लगता है। इसके पानी में पर्यटक अक्सर स्नान करते और मजे करते हुए दिख जाते है। यह झरना जंगल के बीचो बिच है जो पर्यटको के खास घूमने वाली जगहों में से एक है आपको यहाँ आकर आपको शांति का अलग अनुभव होने वाला ... Read More
यहाँ पर कैसे जाएँ
देहरादून आईएसबीटी से 31 किमी दूर झड़ीपानी वाटरफाल मसूरी रोड पर स्थित है। सड़क मार्ग से होते हुए इस स्थान पर आप बस, टैक्सी और दुपहिया वाहन की सहायता से आ सकते है। हालाँकि स्थान तक पहुंचने के लिए आपको कुछ मार्ग पैदल चलकर पूरा करना होगा जो की रोमांच से भरपूर है। इसके अलावा इसके निकटतम रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा देहरादून में क्रमशः 26 किमी और 53 किमी दूर है।
यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय
वैसे तो यह स्थन पर्यटकों के लिए साल भर ख्याल रहता है, लेकिन सबसे उपयुक्त समय मार्च से जून तथा सितम्बर से नवंबर का माना जाता है। बरसात के समय इस स्थान पर आने से पर्यटर्कों को बचना चाहिए।
समुद्र तल से ऊंचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 2,006 मीटर (6,581 फ़ीट) है।