इठारना मंदिर

Jul 1, 2024
28 o C
Feels like: 30 o C. Mist.
Humidity: 70 %

जानकारी

देहरादून से 50 किमी दूर इठारना गांव में स्थित इठारना मंदिर किसी स्वर्ग से कम नहीं है। पहाड़ो के बीच में स्थित इस मंदिर से आस पास का नजारा बेहद ही अविस्मरणीय लगता है, मुख्यता बारिश के बाद। दूर तक फेलें घास के मैदान इस मंदिर की खूबसूरती में चार चाँद लगा देते है। शिव जी को समर्पित इस मंदिर में भक्त अन्य भगवान के भी दर्शन कर सकते है, जिनमे हनुमान, नागराज जी, माता चामुंडा और अन्य शामिल है। मंदिर में प्रांगढ़ में एक तालाब भी निर्मित है, जो इस मंदिर को और आकर्षित बनता है। धर्मिक और प्रकृति का अद्भुत मिश्रण यह मंदिर शहर की भागदौड़ से दूर शांति प्रदान करता है, जहाँ आप ध्यान लगा कर प्रभु की भक्ति में लीन हो सकते है।

भीतर आस-पास के स्थान किमी त्रिज्या

शांतिकुंज

0 समीक्षाएं

9.84 किमी

देखिए यात्री क्या कह रहे हैं...