डाकपत्थर बैराज, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पछवादून में स्थित है। इसकी दूरी देहरादून से मात्र 42 कि मी है। यमुना नदी के संगम पर स्थित यह स्थान हिमाचल बॉर्डर के समीप है जो अपने सौंदर्य और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित यह स्थान सड़क मार्ग से अच्छे से जुड़ा हुआ है, यमुना नदी पर बने हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर हाउस यहाँ का आकर्षण का केंद्र है, जिसकी नींव भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने सन 1949 में राखी थी। इसके साथ ही यहाँ पर आपको एक पार्क भी दिख जाएगा, जहाँ आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक अच्छा समय व्यतीत कर सकते है। इस पार्क में प्रवेश करने से पहले आपको यहाँ का शुल्क देना अनिवार्य होता है जो इसके गेट पर देखने को मिल जायेगा पार्क में बच्चो के खेलने के लिए झूले, टॉय ट्रैन के साथ आपकी भूख मिटाने के लिए व्यंजनों की सुविधा भी उपलब्ध है। व खरगोश बत्तक अलग अलग प्रजातियों वाले पक्षी दिखाई देंगे साथ में दिखाई देंगी कुछ मुर्तियां जिनको देख कर एक एक शांत वातावरण का महसूस होता है यहाँ प्रकृति के विहंगम नजारो के साथ साथ इसका भरपूर लुप्त उठा सकते हो भारत में लगभग 80 से ज्यादा रामसर साइट है
जिसमे से उत्तराखण्ड के देहरादून विकासनगर की दो जगहों पाई गई हरबर्टपुर के ढालीपुर पोंटा मार्ग पर आसन नदी किनारे स्थित जहाँ आपको नवंबर और दिसंबर के दिनों काफी संख्या में विदेश से आई हुए पक्षी दिखाई देंगे ठीक इसी प्रकार डाकपत्थर के नदी किनारे भी कुछ पक्षी देखने को मिलेंगे रामसर साइट जिसको वेटलेंड के नाम से भी जाना जाता है यह एक ऐसी जगह होती है जगह पर देश विदेश अनेको प्रकार के पक्षी आते है जो देखने में बहुत आकर्षित लगते है इनको देखने के लिए उत्तराखण्ड के अगल अलग राज्यों से पर्यटक आते आते उन दिनों यहाँ पर आपको काफी संख्या भी भीड़ देखने को मिलेगी वही बात करे इस स्थान के आस पास घूमने की, तो इस स्थान से 4 किमी की दूरी पर स्थित है गुप्त सहस्त्रधारा, जहाँ आपको पानी के झरने, गुफा और भोलेनाथ का प्राचीन मंदिर भी देखने को मिल जाएगा। दूसरा कटापत्थर यहाँ पर भी आपको गर्मी के इस जगह लुप्त उठा सकते हो और रात के समय जगमगाता इस पुल की लाइटे से यह बहुत सुंदर सिखाई पड़ता ,यहाँ से आप जोनसार बावर यानि चकराता की अन्य जगहों पर घूमने जा सकते है और डाकपत्थर बैराज की समुद्र तल तक से ऊंचाई लगभग 2590 फिट है
यहाँ पर आप साल में वैसे काफी भी आ सकते हो लेकिन जुलाई और अगस्त के दौरान थोड़ी सावधानी बरतनी पड सकती है अगर आप पक्षियों को देखने का लुप्त उठान चाहते हो तो नवम्बर से लेकर मार्च के बीच कभी भी आ सकते हो इस जगह पर आने के लिए आपको देहरादून रेलवे स्टेशन से 40 किलोमीटर की दुरी पर स्थित ,देहरादून आई एस बीटी से 42 किलोमीटर व जॉलीग्रांट एयर पोर्ट से लगभग 67 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है इन तीनो जगहों से यहाँ पर आने के लिए टैक्सी ,कैब अन्य सुविधाएं मिल जाएगी