Skip to main content

डाकपथर बैराज

0 Reviews
Temperature icon

जानकारी

डाकपत्थर बैराज, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पछवादून में स्थित है। इसकी दूरी देहरादून से मात्र 42 कि मी है। यमुना नदी के संगम पर स्थित यह स्थान हिमाचल बॉर्डर के समीप है जो अपने सौंदर्य और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित यह स्थान सड़क मार्ग से अच्छे से जुड़ा हुआ है, यमुना नदी पर बने हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर हाउस यहाँ का आकर्षण का केंद्र है, जिसकी नींव भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने सन 1949 में राखी थी। इसके साथ ही ...

यहाँ पर कैसे जाये

कई प्रमुख स्थानों का मुख्य द्वार और राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित यह स्थान, सड़क मार्ग से अच्छे जुड़ा हुआ है। यहाँ आप देहरादून बस अड्डे से कैब बुक करके या फिर लोकल बस सेवा का इस्तेमाल करके पहुँच सकते है, जिसकी कुल दूरी 42 किमी की है। वही निकटतम रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा देहरादून में स्थित है जो की इस स्थान से 40 किमी और 67 किमी की है।

घूमने का सबसे अच्छा मौसम

वैसे तो यह स्थान साल भर अपने पर्यटकों के लिए खुला रहता है, उसमे से सबसे उत्तम समय इस स्थान पर जाने के लिए सितम्बर माह से फरवरी माह का माना जाता है। बारिश के समय यहाँ आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

समुद्र तल से ऊंचाई

समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 790 मीटर (2590  फ़ीट) है

मौसम का पूर्वानुमान

Loading weather forecast...

स्थान

निकट के घूमने के स्थान

KM

जानिए यात्रियों का अनुभव