कोटि बैनाल वॉटरफॉल
जानकारी
कोटि बैनाल वॉटरफॉल देहरादून से 130 किमी की दूरी पर स्थित है। पहाड़ो से गिरता सफ़ेद पानी का झरना लोगो को अपनी मनमोहकता से इस स्थान पर आने के लिए मजबूर कर देता है। अमूमन यहाँ ज्यादा पर्यटक नहीं आते लेकिन गर्मी के समय यहाँ आपको अत्यधिक मात्रा में इस स्थान का आनंद लेते हुए दिख जाएँगे। शहर की चिलचिलाती गर्मी से इस झरने का ठंडा पानी आपको राहत देने में पूर्णता सक्षम है। परिवार तथा दोस्तों के साथ घूमने के लिए यह स्थान एक दम उपयुक्त है, जहाँ आप ... Read More
यहाँ पर कैसे जाएँ
देहरादून से 130 किमी और कोटि कनासर से 18 किमी दूर स्थित, पर्यटक सड़क मार्ग से इस स्थान तक आसानी से पहुंच सकते हैं। स्थान तक पहुंचने के लिए, पर्यटकों को टैक्सी बुक कर सकते है जिसकी सुविधा देहरादून और चकराता के प्रमुख स्थानों में आसानी से उपलब्ध हैं। निकटतम रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा क्रमशः 130 किमी और 157 किमी की दूरी पर देहरादून में स्थित है।
यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम
वैसे तो यह स्थान पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहता है, लेकिन सबसे अच्छा समय मार्च से मई के दौरान होता है। मानसून के मौसम में पर्यटकों को सतर्क रहना चाहिए, जहाँ उन्हें विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
समुद्र तक से उँचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 2400 मीटर (7874 फ़ीट) है।