सिरमौर जिला
जानकारी
हिमाचल प्रदेश के दक्षिणी भाग में स्थित सिरमौर अपनी खूबसूरत के लिए काफी प्रसिद्ध है। सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर संजोये इस स्थान पर आप सड़क मार्ग का उपयोग करके आ सकते है। परशुराम की माता को समर्पित, प्रसिद्ध रेणुका मंदिर की लोगो में गहरी आस्था है, जिसका निर्माण सन 1814 में हुआ था। हर साल इस मंदिर में हजारो की संख्या में लोग यह माता के दर्शन करने आते है। पौराणिक कथाओ अनुसार, परशुराम जी अपने माता से काफी प्रेम करते थे और उनके चरणों में समय बीतने उनको काफी ... Read More
यहाँ पर कैसे जाएँ
सड़क मार्ग का उपयोग करके आप यहाँ बस तथा टैक्सी के माध्यम से आ सकते है। इसकी दूरी अम्बाला से 65 किमी, देहरादून तथा चंडीगढ़ से 90 किमी व शिमला से 135 किमी की है। नजदीकी रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ तथा अम्बाला और चंडीगढ़ में स्थित है, जिसकी दूरी क्रमशः 99 किमी व 117 किमी है, वही निकटतम एयरपोर्ट चंडीगढ़ और देहरादून में क्रमशः 119 किमी व 110 किमी दूर स्थित है।
यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम
यहाँ आप साल में कभी भी आ सकते है, लेकिन फ़रवरी से मई तथा सितम्बर से दिसंबर का आदर्श समय माना जाता है। बरसात के समय यहाँ कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
समुद्र तल से ऊंचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 932 मीटर (3057 फ़ीट) है।