Skip to main content

उधम सिंह नगर शहर

जानकारी

उधम सिंह नगर शहर अपने धार्मिक स्थल और प्राकृतिक सुंदरता के लिए विख्यात है। यहाँ आपको कई प्राचीन मंदिर देखने को मिल जाएंगे, जिनमे काशीपुर स्थित मोटेश्वर महादेव का मंदिर काफी प्रसिद्ध है। यह मंदिर महाभारत के समय का बताया जाता है, जिसका शिवलिंग 12 उप ज्योतिर्लिंग में माना जाता है। मंदिर स्थित शिवलिंग की मोटाई अधिक होने के चलते यह मंदिर मोटेश्वर महादेव के नाम से विख्यात है। पौराणिक

View More

यहाँ पर कैसे जाएँ

दिल्ली से उधम सिंह नगर 266 किलोमीटर है सीधा आप एयर पोर्ट से पंतनगर आ सकते हो जो 270 किलोमीटर की दुरी पर है उधम सिंह नगर से पंतनगर एयर पोर्ट 12 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है या ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भी आप आ सकते हो पहाड़ो का लुफ्त उठाते उठाते जिसकी दुरी 259 किलोमीटर है कश्मीरी गेट से उधम सिंह नगर

यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम

वैसे तो यह साल भर यह स्थान खुला रहता है आप कभी भी इस शहर में आ सकते हो लेकिन आपको जुलाई और अगस्त के दिनों थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ेगी आपको बारिश के कारण | 
 

समुद्र तल से ऊंचाई

इसकी समुद्र तल से ऊंचाई लगभग 2286 मीटर (7500 फिट ) तक है

स्थान

Nearby Places to Visit

No Tourist Spot found.

See What travelers are saying