Skip to main content

उधम सिंह नगर जिला

जानकारी

उधम सिंह नगर, प्रकृति और धार्मिक स्थल के खूबसूरत समागम कर प्रतिक है। खूबसूरत झील के साथ प्राचीन मंदिर एवं गुरुद्वारों से परिपूर्ण इस स्थान पर आप अपने परिवार वा दोस्तों के साथ एक अच्छा समय बिता सकते है, जो आपको कभी उदासीन होने नहीं देता। प्रत्येक वर्ग के लिए कुछ न कुछ समाये इस स्थान परआपको भगवान में आस्था रखने वालो के लिए प्राचीन मोटेश्वर महादेव जी का मंदिर भी है वही बच्चो को आकर्षित करने के लिए लेक पैराडाइस जैसा हरा भरा पर्यटक स्थल। सिख धर्म के तीर्थ ...

यहाँ पर कैसे जाएँ

उधम सिंह नगर में आप सड़क, रेल तथा हवाई मार्ग का उपयोग करके आ सकते है, जिसकी दूरी देहरादून से 291 किमी वा दिल्ली से 283 किमी की है। यहाँ आप बस तथा टैक्सी की सेवा लेकर आ सकते है, जिसकी सुविधा राज्य के प्रमुख बस स्टैंड में उपलब्ध है। निकटतम रेलवे स्टेशन किच्छा, रुद्रपुर, एवं खटीमा में स्थित है, जिनकी दूरी क्रमशः 6 किमी, 21 किमी वा 63 किमी की है। साथी ही नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर में 13 किमी दूर स्थित है।

यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम

उधम सिंह नगर कुछ एक स्थानों में है, जहाँ आप साल में कभी भी आ सकते है, हालाँकि अत्यधिक बरसात के समय यात्रियों को थोड़ी सावधानी जरूर से बरतनी पड़ेगी।

समुद्र तल से ऊंचाई

समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 2,150 मीटर (7,050 फ़ीट) है।

स्थान

Nearby Places to Visit

See What travelers are saying