त्यूणी शहर
जानकारी
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से 158 किमी दूर स्थित है खूबसूरत गाँव त्यूणी। उत्तरकाशी और शिमला से सटे इस गाँव की हरियाली, खूबसूरत पहाड़ और गाँव से होकर गुजरती टोंस नदी इस गाँव की सुंदरता को और भी खूबसूरत बना देती है। जौनसार बावर के अंतर्गत आने वाला यह सबसे बड़ा शहर है, जो अपने रीति रिवाज और वर्षो से चली आ रही परम्पराओ के लिए काफी प्रसिद्ध है। ऐसा कहा जाता है की जब प्रभु श्री राम लंकापति रावण का वध कर अयोध्या वापस लौटे, तो इसकी सुचना गाँव ... Read More
यहाँ पर कैसे जाएँ
देहरादून से 158 किमी दूर इस गॉव में आप सड़क मार्ग से आ सकते है। जिसके लिए आपको राज्य परिवहन की बस सेवा व निजी टैक्सी सेवा देहरादून के मुख्य स्थान से प्राप्त हो जाएंगी। इसके निकटतम रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट देहरादून में क्रमशः 157 किमी और 184 किमी दूर स्थित है।
यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम
इस स्थान पर साल में कभी भी आ सकते है, हालंकि सबसे उपयुक्त समय इस स्थान पार आने के लिए सितम्बर से दिसंबर तथा फ़रवरी से मई का माना जाता है। बरसात के समय इस स्थान पर आने से आपको बचना चाहिए, जहाँ पर आपको कई तरह की परेशानी हो सकती है।
समुद्र तल से ऊँचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 1041 मीटर (3415 फ़ीट) है।