सेंट पॉल चर्च

जानकारी
लंढौर की प्रसिद्ध चार दुकान के समीप स्थित सेंट पॉल चर्च काफी मशहूर है, जहाँ लोग काफी दूर-दूर से प्राथना करने आते है। इस चर्च का निर्माण साल 1839 में हुआ था, जिसको साल 1840 में आम जनता के लिए खोला गया। 1840 से 1947 तक इस चर्च को ब्रिटिश आर्मी के पादरी द्वारा चलाया गया था, जो की आज लोगो के बीच में आकर्षण के केंद्र बना हुआ है। प्रकृति और पहाड़ियों से घिरे इस चर्च की सुंदरता देखते ही बनती है, जिसे आमतौर पर लंढौर या लाल टिब्बा घूमने आने वाले पर्यटक जरूर देखने आते है। प्रकृति के बीच में रहकर ईश्वर से प्राथना करने की अद्भुत शान्ति ये चर्च आपको प्रदान करता है। मसूरी से सेंट पॉल चर्च की दूरी केवल 6 किमी की है, जहाँ आप सड़क मार्ग से आ सकते है। इस स्थान से आप नजदीकी चार दुकान, लाल टिब्बा और लंढौर जैसे प्रमुख स्थान भी घूम सकते है।
यहाँ पर कैसे जाये
यह स्थान मसूरी से 6 किमी और देहरादून से 36 किमी दूर स्थित है, जहाँ आप सड़क मार्ग का इस्तेमाल करके आ सकते है। इसके लिए आपको देहरादून से टैक्सी और बस की सुविधा प्राप्त हो जाएगी, हालाँकि बस की सुविधा केवल मसूरी तक सिमित है, जिसके आगे का सफर आप कैब के माध्यम से कर सकते है।
घूमने का सबसे अच्छा मौसम
वैसे तो आप इस स्थान पर साल में कभी भी आ सकते है पर सामान्यता यह स्थान मार्च से मई तथा सितम्बर से दिसंबर तक अनुकूल माना जाता है। हालाँकि बारिश के और बर्फ़बारी के समय यह स्थान यात्रा के लिए अनुकूल नहीं रहता जिससे आपको समस्या पैदा हो सकती ही।
समुद्र तल से ऊंचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 2005 मीटर (6500 फ़ीट) है