पेसिफिक मॉल
जानकारी
पैसिफिक मॉल, जिसे 'स्पिरिट ऑफ देहरादून' के नाम से जाना जाता है, राजपुर रोड, देहरादून पर स्थित है। यह देहरादून का पहला मॉल है, जिसमें सभी प्रसिद्ध घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड मौजूद हैं। साल 2013 में मेट्रो सिटी के तर्ज पर खुले इस मॉल ने राजधानी के लोगो को एक जगह पर तमाम सुविधाएं प्रदान कराई है। यहाँ आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ एक अच्छा समय बिता सकते है। यहाँ आपको 200 से भी अधिक ब्रांड्स मिलेंगे, जिनसे शॉपिंग करके आप देशी और विदेशी ब्रांड्स के कपडे, जुते, परफ्यूम, बैग व अन्य का अनुभव कर सकते है। इतना ही नहीं यहाँ आपको 15 से भी अधिक ब्रांडेड फ़ूड आउटलेट मिलेंगे, जो आपके खाने के अनुभव को और बढ़ा देंगे। इसके साथ ही आपको यहाँ बच्चो के लिए गेमिंग जोन भी मिलेगा, जहाँ आप अपने बच्चो को नवीनतम गेम का अनुभव करा सकते है। वही बड़े पर्दे पर मूवी देखने के शौक़ीन लोगो के लिए यहाँ पी.वी.आर की व्यवस्था भी है जिसमे हर हफ्ते नई हिंदी, इंग्लिश व अन्य भाषा दिखाई जाती है। यहाँ हर तयोहार और कुछ विशेष दिनों पर मॉल को उस दिन की विशेषता के आधार पर सजाया जाता है, जिससे लोग उस त्यौहार और दिन को अनुभव कर सके। इतना सब कुछ अनुभव करवाने और देहरादून को एक नई पहचान देने में पैसिफिक मॉल ने कोई कसर नहीं छोड़ी है, शायद यही एक वजह है जिससे यह मॉल देहरादून वासियो के दिलो में बस चूका है।
यहाँ पर कैसे जाये
देहरादून बस अड्डे से 13 किमी और घंटाघर से पैसिफिक मॉल की दूरी लगभग 6 किमी की है। शहर के आलिशान क्षेत्र में स्थित इस मॉल में आप सड़क मार्ग द्वारा कार, बस, बाइक से आसानी से जा सकते है। मॉल के अंदर आपको बड़ी पार्किंग की सुविधा भी मिल जाएगी।
घूमने का सबसे अच्छा मौसम
यह मॉल हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है, जहाँ आप कभी भी आ सकते है, हालाँकि शनिवार और रविवार को और किसी खास त्यौहार या विशेष दिन पर यहाँ आपको अत्यधिक भीड़ देखने को मिल सकती है।
समुद्र तल से ऊंचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊचाई लगभग 640 मीटर (2100 फ़ीट)