मसूरी झील
जानकारी
वैसे तो मसूरी अपने आप में एक खूबसूरत स्थान है जहाँ लाखो पर्यटक हर साल इसकी खूबसूरती को निहारने आते है। लेकिन मसूरी की खूबसूरती में चार चाँद लगाती है उसके आस पास स्थित कुछ ऐसे पर्यटक स्थल जो की बेहद ही खूबसूरत और अविस्मरणीय है। उन्ही कुछ स्थान में से एक है मसूरी झील जो की स्थित है जो एक अंडे के आकर की है देहरादून-मसूरी मार्ग में। यह स्थान अपनी कृत्रिम झील के लिए जाना जाता है, जिसे देखने काफी संख्या में पर्यटक पधारते है। मसूरी के धोबी ... Read More
यहां कैसे पहुंचे
देहरादून आईएसबीटी 34 किमी और मसूरी की प्रतिष्ठित लाइब्रेरी चौक से मात्र 7 किमी दूर स्थित यह स्थान मसूरी मार्ग में धोबी घाट पर स्थित है। सड़क मार्ग से भलीभांति जुडी इस झील में आप बस, कार, एवं टैक्सी के माध्यम से आ सकते है, जिसकी सेवा देहरादून तथा मसूरी दोनों स्थानों से उपलब्ध है। रेल मार्ग से आने वाले पर्यटकों के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन 28 किमी दूर देहरादून में स्थित है, वही निकटतम हवाई अड्डा देहरादून के जॉली ग्रांट में करीब 55 किमी की दूरी पर स्थित है।
यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम
मसूरी मार्ग पर स्थित यह कृत्रिम झील पर्यटकों के लिए साल के बारह महीने खुली रहती है, हालाँकि झील में में आने का उचित समय मार्च से जुलाई तथा सितम्बर से जनवरी का माना जाता है। शुरुआती बरसात के मौसम से यहाँ से प्रकृति के नज़ारे बेहद ही विहंगम और खूबसूरत दिखाई पड़ते है। अधिक बरसात के समय इस स्थान पर आप कुछ समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही गर्मी के मौसम में यह स्थान पर्यटकों से भरा होने की वजह से ज्यादा भीड़ वाला लग सकता है।
समुद्र तल से ऊँचाई
समुद्र तल से यह स्थान लगभग 2,006 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो की लगभग 6,581 फ़ीट के बराबर है।