Skip to main content

मॉसी फ़ॉल्स

0 Reviews

जानकारी

मोसी फाल्स देहरादून से लगभग 35 किमी दूर बार्लो गंज मसूरी रोड पर स्थित है। शहर से दूर यह स्थान अपनी शांति और सुंदरता के लिए पहचाना जाता है। इस स्थान पर आपको पहाड़ो से बहकर आता सफ़ेद पानी का झरना देखने को मिलेगा, जिसकी ऊंचाई अधिक नहीं है लेकिन उसकी मिठास और ठंडक मन को प्रसन्न करने वाली है। इस स्थान तक पहुंचने का रास्ता बेहद ही रोमांचक है, जहाँ आपको तीव्र ढलान और चढाई देखने को मिलेगी। यहाँ आप झड़ीपानी मार्ग से या फिर यदि आप मसूरी से आ रहे है तो लंढौर मार्ग से होते हुए आ सकते है। इस स्थान पर भगवान शिव का मंदिर भी स्थित है, जहाँ आपको दो शिवलिंग देखने को मिलेंगे।जिसमे एक शिवलिंग पर पानी की बुँदे कुदरती ही गिरती है मंदिर में दर्शन करने के बाद आप झरने की तरफ जा सकते है। शहर की भागदौड़ से दूर यह स्थान प्रकृति प्रेमी, फोटोग्राफी, और एडवेंचर प्रेमी के लिए एक दम उपयुक्त है। यहाँ आने के लिए सीधा देहरादून रेलवे स्टेशन या जॉली ग्रांटएयर पोर्ट से टैक्सी,कार वाहन मिल जायेंगे यहाँ आने के लिए जिसकी दुरी रेलवे स्टेशन से 30 किलोमीटर व जॉली ग्रांट एयर पोर्ट से 56 की मी है और घूमने के लिए साल में कभी भी आ सकते हों यहाँ पर

यहां कैसे पहुंचे

देहरादून आईएसबीटी से 35 किमी दूर यह खूबसूरत स्थान बार्लो गंज मसूरी रोड में स्थित है। पर्यटक इस स्थान पर सड़क मार्ग से आ सकते है, जिसके लिए किराये पर टैक्सी या फिर दुपहिया वाहन देहरादून और मसूरी से प्राप्त हो जाएगा। स्थान तक पहुंचने का मार्ग थोड़ा संकरा, ढलान और चढाई वाला है जो की अनुभवहीन चालक के लिए नहीं है। इसके निकटतम रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा देहरादून में क्रमशः 30 किमी और 56 किमी की दूरी पर स्थित है।

यात्रा करने का सबसे अच्छा समय

मोसी फाल्स की खूबसूरती का आनंद आप साल के बारह महीने ले सकते है। लेकिन सबसे उपयुक्त समय इस स्थान पर आने के लिए बरसात से पहले और बाद का अधिक माना जाता है। संकरा मार्ग चालक के अनुभव की परीक्षा लेने वाला है। बरसात के समय इस स्थान पर आने से बचना चाहिए जहाँ आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

समुद्र तल से ऊँचाई

समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 2,006 मीटर (6,581 फ़ीट) है।

मौसम का पूर्वानुमान

स्थान

निकट के घूमने के स्थान

KM

जानिए यात्रियों का अनुभव