मोइला टॉप
Related Video
जानकारी
मोइला टॉप जिसे अधिकतर लोग 'मोइला बुग्याल' के नाम से जानते है यह एक बेहद ही खूसबसुरत और विहंगम नजारा प्रस्तुत करने वाला बुग्याल है। जो पर्यटको को अपनी और आकर्षित करता है देहरादून से 130 किमी दूर यह स्थान चकराता मार्ग से होते हुए लोखंडी से मात्र 5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है जिसमे से आपको 2.50 किलोमीटर का ट्रेक करके जाना पड़ता है यह ट्रेक काफी खूबसूरत रास्तो से भरा है जो बापको कठिन चढ़ाई के दौरान भी थकान का महसूस नहीं होने देगा और साथ ही ... Read More
यहाँ पर कैसे जाये
देहरादून से 129 किमी दूर यह स्थान बगानी, उत्तराखण्ड में स्थित है। इस स्थान पर यात्री सड़क मार्ग का उपयोग करके बस तथा टैक्सी की सहायता से आ सकते है, जिसकी सविधा उन्हें देहरादून और विकासनगर के बस स्टैंड से उपलब्ध हो जाएगी। हालाँकि निजी वाहन या फिर निजी कैब बुक करके जाना यात्रियों के लिए सबसे उत्तम रहेगा। सड़क मार्ग से आप केवल बगानी तक ही जा सकते है जिसके आगे का मार्ग आपको ट्रेक करके पूरा करना होगा। इसके निकटतम रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट देहरादून में क्रमशः 130 एवं 155 किमी दूर स्थित है।
यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम
वैसे तो इस स्थान पर आप साल में कभी भी आ सकते है, लेकिन यात्रा के लिए सबसे उचित समय मार्च से जून तथा सितम्बर से दिसंबर का माना जाता है। जहाँ बरसात में अत्यधिक बारिश यात्रा में खलल पैदा कर सकती है, उधर सर्दियों में पड़ने वाली बर्फ़बारी से आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
समुद्र तल से ऊंचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 2,759 मीटर (9,051 फ़ीट) है।