Skip to main content

मोइला टॉप

0 Reviews

सम्बन्धित वीडियो

जानकारी


मोइला टॉप जिसे अधिकतर लोग 'मोइला बुग्याल' के नाम से जानते है यह एक बेहद ही खूसबसुरत और विहंगम नजारा प्रस्तुत करने वाला बुग्याल है। जो पर्यटको को अपनी और आकर्षित करता है देहरादून से 130 किमी दूर यह स्थान चकराता मार्ग से होते हुए लोखंडी से मात्र 5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है जिसमे से आपको 2.50 किलोमीटर का ट्रेक करके जाना पड़ता है यह ट्रेक काफी खूबसूरत रास्तो से भरा है जो बापको कठिन चढ़ाई के दौरान भी थकान का महसूस नहीं होने देगा और साथ ही आपको चढ़ाई का रास्ता मंत्रमुग्द कर देंगे आस पास चीड़ और देवदार के पेड़ व चलने वाली ठंडी- ठंडी हवाएँ ट्रेक के दौरान आपको छोटे छोटे जिव जंतुओं की आवाज सुनाई देगी ऊपर पहुंचने के लिए आपको एक घण्टे का समय लगता है और निचे उतरने में करीब 30 मिनट का समय मोइला टॉप पर आप कैंपिंग भीकर सकते हो कैंपिंग के लिए आपको वन विभाग ऑफिस से लेनी पड़ेगी या वन विभाग के कर्मचारी से भी ले सकते है इस कारण पर्यटक यहाँ काफी दूर दूर से आते है। दूर-दूर तक फेलें हरे भरे घास के मैदान सर्दियों में बर्फ की सफ़ेद चादर में तब्दील हो जाते है जो कश्मीर का

अहसास कराते है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई लगभग 2,759 मीटर 9,000 फिट है जिसकी मनमोहकता में मानो खो से जाने का मन करता है। इसके अलावा यहाँ पर आपको प्राचीन शिव का मंदिर भी है जो तीन पीढ़ियों पुराना बताया जाता है वैसे इस जगह पर आप कभी भी आ सकते है लेकिन मानसून के दौरान के दौरान आपको सावधानी बरतनी पड़ेगी अगर आपको यहाँ के मौसम का भरपूर लुफ्त उठाना है आप सितम्बर से और अक्टूबर में आ सकते है हो इन दिनों आपको हरियाली ही हरियाली देखने को मिलेगी और जनवरी के दौरान यहाँ पर आपको कभी बर्फ़बारी देखने को मिलेगी जनवरी से लेकर यहाँ आपको फरवरी तक बर्फ़बारी देखने लुफ्त उठाने को मिलेगी इस जगह पर जाने के जाने के लिए आप टूर गाइड भी कर सकते हो यहाँ पहुंचने के लिए आप यहाँ के नजदीकी रेलवे स्टेशन से मोइला टॉप की दुरी 130 किलोमीटर है और आई एस बीटी से 132 किलोमीटर व जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से 155 किलोमीटर की दुरी पर है यहाँ पहुँच कर आपको आगे के लिए टैक्सी कार अन्य वाहनों की सुविधा मिल जाएगी और इसके नजदीकी आप कोटिकानासर बुग्याल ,बैनल वाटरफॉल आदि जगह पर घूम सकते हो

यहाँ पर कैसे जाये

देहरादून से 129 किमी दूर यह स्थान बगानी, उत्तराखण्ड में स्थित है। इस स्थान पर यात्री सड़क मार्ग का उपयोग करके बस तथा टैक्सी की सहायता से आ सकते है, जिसकी सविधा उन्हें देहरादून और विकासनगर के बस स्टैंड से उपलब्ध हो जाएगी। हालाँकि निजी वाहन या फिर निजी कैब बुक करके जाना यात्रियों के लिए सबसे उत्तम रहेगा। सड़क मार्ग से आप केवल बगानी तक ही जा सकते है जिसके आगे का मार्ग आपको ट्रेक करके पूरा करना होगा। इसके निकटतम रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट देहरादून में क्रमशः 130 एवं 155 किमी दूर स्थित है।

यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम

वैसे तो इस स्थान पर आप साल में कभी भी आ सकते है, लेकिन यात्रा के लिए सबसे उचित समय मार्च से जून तथा सितम्बर से दिसंबर का माना जाता है। जहाँ बरसात में अत्यधिक बारिश यात्रा में खलल पैदा कर सकती है, उधर सर्दियों में पड़ने वाली बर्फ़बारी से आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

समुद्र तल से ऊंचाई

समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 2,759 मीटर (9,051 फ़ीट) है।

मौसम का पूर्वानुमान

स्थान

निकट के घूमने के स्थान

KM

जानिए यात्रियों का अनुभव