मॉल रोड
जानकारी
मसूरी का दिल कहे जानी वाली मॉल रोड, मसूरी से 100 मीटर और देरादून से 34 किमी की दूरी पर स्थित है। यह स्थान मसूरी आने वाले पर्यटको के लिए केंद्र का बिंदु है, जहाँ वो पैदल घूम कर प्रकृति और यहाँ स्थित ब्रिटिश कारीगरी द्वारा निर्मित घरो की सुंदरता को देख सकते है। विभिन्न तरह की साजो सामान से सजी दुकाने लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करती है, जिससे इसकी सुंदरता और अधिक बढ़ जाती है। इन दुकानों से आप कलाकृति, कपडे और कई तरह के सामान यादगार के रूप में खरीद सकते है। वही घूमते-घूमते आप अपनी भूख को यहाँ मिलने स्वादिष्ट व्यंजनों से मिटा सकते है । माल रोड में आपको मेथोडिस्ट चर्च एवं मछलीघर भी देखने को मिल जाएँगे। साफ़ मौसम में मॉल रोड से देहरादून का विहंगम नजारा देखते ही बनता है खासकर रात के समय। इतना ही नहीं यहाँ से दिखने वाला सूर्यास्त भी एक अलग दृश्य प्रस्तुत करता है, जिसे देखने लोग काफी दूर से आते है।
यहाँ पर कैसे जाये
पर्यटक इस स्थान पर आसानी से सड़क मार्ग द्वारा पहुँच सकते है। देहरादून पहुँचने पर आपको इस स्थान पर जाने के लिए बस और टैक्सी की सुविधा आसानी से प्राप्त हो जाएगी। निकटतम हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन देहरादून में स्थिति है, जहाँ से आगे की यात्रा आप सड़क मार्ग द्वारा पूरी कर सकते है।
घूमने का सबसे अच्छा मौसम
पर्यटकों के लिए यह स्थान साल भर खुला रहता है, लेकिन मार्च से मई तथा सितम्बर से दिसंबर तक का समय यहाँ आने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। वही यात्रियों को सलाह दी जाती है की बरसात और बर्फ़बारी के समय थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ेगी क्यूंकि अधिक बारिश और बर्फबारी से रास्ते बंद होने की समस्या उत्पन हो जाती है।
समुद्र तल से ऊंचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊचाई लगभग 2005 मीटर (6500 फ़ीट) है।