लंबी देहार माइंस
जानकारी
देहरादून अपने कई पर्यटक स्थलों के लिए जाना जाता है लेकिन यहाँ स्थित एक जगह ऐसी भी है जो की अपने भूतिया होने की वजह से प्रसिद्ध है। देहरादून किमाडी रोड पर स्थित 'लम्बी देहर माइंस' एक भूतिया स्थल के लिए पहचानी जाती है। कहा जाता है की इस खदान में गलत माइनिंग के चलते पचास हजार से भी अधिक लोगो की जान चली गई थी। हालंकि मृत लोगो की आधिकारिक संख्या जारी नहीं हुए है। इस घटना के बाद से इस स्थान पर खदान की प्रक्रिया पर पूरी तरह से रोक ला दी गई थी और तबसे या स्थान वीरान पड़ी हुई है और यहाँ की बिल्डिंग अब खंडहर में तब्दील हो चुकी है। उस घटना के बाद से लोग यहाँ आने से डरते लेकिन समय के साथ इस स्थान को लोगो ने एक पर्यटक स्थल के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। हालाँकि उस घटना के चलते अभी भी लोगो के मन में भय बना रहता है, शायद यही एक कारण है की दिन ढलते ही इस सभी पर्यटक यहाँ से चले जाते है।यहाँ आपको एक नेगिटिव एनर्जी महसूस खुद बा खुद होने लगेगी ऐसा महसूस होगा आपके आलावा भी यहाँ कोई है बहुत लोगो और जो बाहर से जितने भी यहाँ पर लोग आये उनका भी यही मानना है स्थानीय लोगो के अनुसार रात के समय इस स्थान से कई तरह की विचित्र आवाजे और किसी के होने की अनुभूति होती है, जो बेहद ही डरावनी प्रतीत होती है। इन सब बातो के विपरीत यह
स्थान पर्यटकों के लिए आदर्श स्थान है, जहाँ वे आनंद के कुछ पल व्यतीत कर सकते है। चारो तरफ पहाड़ो से घिरा यह स्थान प्रकृति की सुंदरता का अद्भुत नजारा पेश करता है, जहाँ देहरादून वा मसूरी घूमने आए पर्यटक अक्सर इस स्थान पर आते है। और हर साल कोई ना कोई फिल्म शूट भी होती है यहाँ पर क्योंकि यह जगह काफी शांत जगह है देहरादून की यहाँ आपको केवल हवा की सनसनाहट और चिड़ियों की चहचाने की आवाज सुनाई देगी जो आपको अपनी और आकर्षित करती है अगर आप जाना चाहते हो बिना गाइड के मत जाना रास्ते में आपको जंगली जानवर भी मिल सकते है इसलिए सावधानी पूर्वक ही जाना माइंस पहुंचने के लिए आपको 4 किलोमीटर तक का ट्रेक भी करना पड़ता है
यहाँ से आस पास घूमने वाली जगह - मसूरी मार्किट यहाँ से लगभग 10 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है यहाँ से आप मॉल रोड ,कंपनी गार्डन ,क्लाउड एन्ड ,लाल टिब्बा ,जॉर्ज एवरेस्ट आदि जगह घुमन को मिल जाएँगी अगर आप इस जगह पर आना चाहते है सबसे पहले आपको देहरादून किसी भी स्टेशन पर पहुँच सकते हो यहाँ के रेलवे स्टेशन से मात्र 31 किलोमीटर की दुरी पर और आई एस बीटी से 34 की मी व जॉलीग्रांट एयर पोर्ट से मात्र 55 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है यहाँ बाप वैसे तो घूमने के लिए कभी आ सकते है लेकिन मानसून के दौरान थोड़ा सावधानी पूरक आना आपको जुलाई और अगस्त के दिनों बारिश अत्यधिक देखने को मिलेगी और चारो तरफ हरियाली ही हरियाली देखने को मिलेगी बाकि के समय में कभी भी आ सकते है आप
यहाँ पर कैसे जाये
देहरादून से 32 किमी दूर यह स्थान देहरादून - किमाड़ी रोड पर स्थित है। इस स्थान पर सड़क मार्ग से होते हुए है आ सकते है, जिसके लिए आप या ता निजी कैब या फिर आप किराये पर दू पहिया वाहन बुक करके आ सकते है। इस स्थान के नजदीकी रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा देहरादून में क्रमशः 32 और 55 किमी दूर है।
यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम
पर्यटकों के लिए साल भर खुले रहने वाले इस स्थान पर आप कभी भी आ सकते है। लेकिन घूमने के लिए सबसे उपयुक्त समय अगस्त से अप्रैल के महीने में अधिक देखा गया है। बरसात के मौसम में इस स्थान पर आने के लिए आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी, क्यूंकि पहाड़ी मार्ग होने के चलते बारिश के समय कई स्थानों पर पहाड़ों से पत्थर गिरनी की सम्भावना बानी रहती है।
समुद्र तल से ऊंचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 550 मीटर (1,804 फ़ीट) है।