कोटिकनासर
जानकारी
कोटिकनासर देहरादून से 112 किमी दूर चकराता त्यूणी मार्ग में स्थित एक छोटा सा खूबसूरत गाँव है। यह स्थान अपनी खूबसूरती और सुंदरता के लिए इतना प्रख्यात है की लोग इसको मिनी कश्मीर के नाम से भी जानते है। पहाड़ो के गोद में बसा, ऊँचे देवदार के पेड़ो की बीच में बसे इस गांव में बहुत ही सुन्दर बुग्याल है, जो किसी भी पर्यटक का मन-मोह लेने में समर्थ है। इतना ही नहीं इस स्थान पर आपको फ़रवरी माह तक बर्फ देखने को मिल जाएगी, जो की इस स्थान को अन्य स्थल से अलग बनाती है। इसका खुशनुमा और साल के बारह महीने ठंडा रहने वाला मौसम, पर्यटकों के लिए एक उपयुक्त स्थान बनाता है। यहाँ के बेहतरीन रिसोर्ट तमाम सुविधा से सुसज्जित है। चकराता से कोटिकनासर की दूरी मात्र 24 किमी है, जहाँ आप सड़क मार्ग द्वारा असानी से पहुँच सकते है। इस स्थान के नजदीक ही आप कोटि बैनाल वाटरफॉल भी जा सकते है और साथ ही ट्रैकिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते है।
पहुँचने के लिए कैसे करें
नजदीकी देहरादून आई एस बीटी से 117 किलोमीटर दुरी पर स्थित है फिर आप विकासनगर बस स्टैंड,चकराता रोड से सीधा बस या कैब करके भी आ सकते हो
घूमने का सबसे अच्छा मौसम
यह स्थान यात्रियों के लिए साल भर खुला रहता है आपको जुलाई और अगस्त थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ेगी
समुद्र तल से ऊंचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊचाई लगभग 2499 मीटर(8200 फ़ीट ) पर है