किमाडी

temprature icon 22°

जानकारी

देहरादून बस अड्डे से 23 किमी की दूरी पर स्थित किमाड़ी एक बहुत ही खूबसूरत जगह है।यह जगह अपने शांत माहौल, चारो तरफ हरियाली, ऊँचे ऊँचे पेड़ और अपने घुमावदार रास्तो की वजह से कुछ लोग इसे छोटा चकराता भी कहते है। पहले इस जगह में ज्यादा पर्यटक देखने को नहीं मिलते थे, परन्तु कुछ वर्षो से यहाँ काफी संख्या में लोग आने लगे है और इस क्षेत्र की खूबसूरती

View More

यहाँ पर कैसे जाये

देहरादून बस अड्डे से 23 किमी की दूरी पर स्थित यह सुन्दर जगह सड़क मार्ग द्वारा जुडी हुई है। यह आप स्वयं के वाहन से या टैक्सी बुक करके आ सकते है। इस स्थान पर जाने के लिए आपको गढ़ी केंट के सप्लाई चौक तक लोकल ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिल जाएगी, परन्तु उसके आगे की यात्रा आपको गाडी बुक करके ही पूरी करने पड़ेगी।

घूमने का सबसे अच्छा मौसम

यहाँ आप साल में कभी भी जा सकते है, परन्तु गर्मियों के मौसम में श्याम के समय चलने वाली ठंडी हवाएं आपको ज्यादा आनंदित करेंगी। हालाँकि ध्यान रहे की बरसात के मौसम में आपको कुछ परेशानी हो सकती है; जैसे पथरो का गिरना, अवरुद्ध मार्ग इत्यादि। यह भी ध्यान रहे की इस स्थान पर तेंदुए तथा अन्य जंगली जानवर का दिखना आम बात है, इसलिए यात्रियों को थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ेगी और वन विभाग द्वारा नियमो क पालन अवश्य करे।

समुद्र तल से ऊंचाई

समुद्र तल से इस स्थान की ऊचाई लगभग 640 मीटर (2100 फ़ीट).

स्थान

Nearby Places to Visit within

KM

See What travelers are saying