Skip to main content

केलॉग मेमोरियल चर्च

temprature icon

You can stop the audio by clicking this icon

Play/Pause Audio

जानकारी

मसूरी के लंढौर में स्थित कैलॉग मेमोरियल चर्च वहाँ उपस्थित प्रसिद्ध चर्च में से एक है। इसका निर्माण वर्ष 1903 में प्रेस्बिटेरियन चर्च के रूप में किया गया था, जिसका नाम 'डॉ. सैमुअल एच केलॉग' के नाम पर रखा गया था। मसूरी की प्रतिष्ठित लाइब्रेरी चौक से पांच किमी की दूरी पर स्थित इस चर्च में सड़क मार्ग का उपयोग करके पहुंचा जा सकता है। 12वी शताब्दी की प्रतिष्ठित गोथिक

View More

यहां कैसे पहुंचे

देहरादून से 33 किमी दूर केलॉग मेमोरियल चर्च कसमंडा पैलेस, लंढौर में स्थित है। इस चर्च में आप निजी टैक्सी या फिर दुपहिया वाहन बुक करके आ सकते है, जिसकी सेवा आपको देहरादून तथा मसूरी के टैक्सी स्टैंड से आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। इस चर्च के निकटतम रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा देहरादून में स्थित है, जो क्रमशः 37 किमी और 60 किमी की दूरी पर स्थित है।

यात्रा करने का सबसे अच्छा समय

लोगो के लिए चर्च साल भर खुला रहता है, लेकिन यहाँ आने का सबसे उपयुक्त समय फरवरी से अप्रैल तथा अगस्त से दिसंबर का माना जाता है, विशेषकर क्रिसमस के दौरान। मानसून तथा बर्फ़बारी के दौरान आने वाले पर्यटकों को अपने स्तर पर कुछ सावधानी बरतनी होंगी, क्यूंकि मार्ग में उन्हें कई तरह की परेशानिया का सामना करना पड़ सकता है।

समुद्र तल से ऊँचाई

समुद्र तल से यह स्थान लगभग 2,377 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो की लगभग 7,800 फ़ीट के बराबर है।

स्थान

Nearby Places to Visit within

KM

See What travelers are saying