कनासर इको लॉज
जानकारी
कोटिकनासर घूमने आये पर्यटको के लिए कनासर ईको लॉज एक उम्दा होम स्टे विकल्प है। इसकी दूरी कोटिकनासर से मात्र 1 किमी की है, जहाँ आप सड़क मार्ग द्वारा पहुँच सकते है। ऊँचे देवदार के पेड़, सेब के बगीचों से घिरे इस लॉज से हिमालय की चोटियाँ का एक विहंगम दृश्य दिखता है। परिवार द्वारा संचालित इस लॉज में आपको 2 कॉटेज और 10 टेंट की सुविधा मिलती है। जिसके प्रत्येक कॉटेज में 4 से 5 लोगो के रहने की सुविधा है, वही प्रत्येक टेंट में 4 लोग तक रह ... Read More
यहाँ पर कैसे जाएँ
इस स्थान पर आप देहरादून-विकासनगर-कालसी-साहिया-चकराता मार्ग होते हुए पहुँच सकते है। जिसकी दूरी देहरादून से 116 किमी व चकराता से 30 किमी की है। इस स्थान के निकटतम हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन देहरादून में स्थित है जिसको दूरी क्रमशः 116 तथा 143 किमी है।
यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम
आमतौर पर पर्यटकों के लिए यह स्थान साल भर खुला रहता है, लेकिन सबसे उत्तम समय फ़रवरी से मई तथा सितम्बर से दिसंबर का माना जाता है। बर्फ़बारी और बारिश के समय आपको कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सिमित संख्या में कॉटेज और टेंट होने की वजह से यात्री अपनी बुकिंग ऑनलाइन माध्यम द्वारा जरूर से सुनिश्चित कर ले।
समुद्र तल से ऊँचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 2499 मीटर (8200 फ़ीट) है।