झंडा साहिब
जानकारी
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से 5 किमी दूर स्थित सिक्खो का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल झंडा साहिब जी का इतिहास 350 साल पुराना है। इसकी स्थापना सिक्खो के 7 वे गुरु 'गुरु हर राय' के सबसे बड़े बेटे 'बाबा राम राय' जी ने 17 वी शताब्दी के मध्य की थी। यहाँ स्थित दरबार साहिब की खूबसूरती और उसकी संरचना काफी सुन्दर है, जो की काफी हद तक इस्लामिक हस्तशिल्प से प्रभावित है। सन 1675 में बाबा राम राय जी के देहरादून में आगमन के बाद से हर साल चैत्र माह की ... Read More
यहाँ पर कैसे जाएँ
शहर के बीच में स्थित इस स्थान पर आप सड़क मार्ग से आ सकते है, जिसकी दूरी देहरादून बस स्टैंड से 5 किमी और रेलवे स्टेशन से मात्र एक किमी की है। बस स्टैंड से आपको विक्रम, ऑटो, बस, टाटा मैजिक की सेवा आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। वही रेलवे स्टेशन से आप यहाँ चल कर भी जा सकते है, हालाँकि ऑटो और इ-रिक्शा की सुविधा आराम से मिल जाएगी। इसके निकटतम हवाई अड्डा 29 किमी दूर जॉली ग्रांट में स्थित है, जहाँ से आप टैक्सी तथा बस की सहायता से आ सकते है।
यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम
माहराज जी के दर्शन करने आप साल में कभी भी आ सकते है, हालाँकि मार्च माह के पंचमी को लगने वाले मेले के आयोजन में भाग लेना सबसे उचित समय माना जाता है। हालाँकि उस समय यहाँ उपस्थित हजारो की तादाद में श्रद्धालु से इस स्थान पर अत्यधिक भीड़ हो जाती है।
समुद्र तल से ऊँचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 636 मीटर (2100 फ़ीट) है।