जबरखेत नेचर रिज़र्व मसूरी
जानकारी
जबरखेत यह एक ऐसी जगह है जहाँ पर आपको वाइल्ड लाइफ के बारे में जानने और जाने को मिलेगा यह जगह उत्तराखण्ड के देहरादून जिले के मसूरी से लगभग 7.3 किलोमीटर धनोल्टी रोड पर स्थित है है इस नेचर रिजर्व में आपको कई प्रकार की एक्टिविटी कराई जाती है जो भी पर्यटक पैदल सफारी करते है मेप के जरिये या आप गाइड करके भी जा सकते हो अधिकतर लोग गाइड करके जाते है जंगल में जाकर आपको एकांत महसूस होगा और आपको यहाँ पर कुछ जगहों पर एक्शन कैमरे भी लगे हुए दिखाई देंगे जिसके जरिये आप इसके अंदर जितने भी एनिमल की फोटो है वह देखने को मिल जाएगी जंगल के अंदर आपको लेपर्ड ,हिरन ,भालू ,जंगली बिल्ली आदि जानवरो की फोटो देखने को मिल जाएगी
हालांकि अभी तक किसी भी व्यक्ति को कोई हानि नहीं पहुंचाई है और यहाँ पर आप कैंपिंग नहीं कर सकते हो ट्रेकिंग करने से पहले आप अपने साथ पानी की बोतल अवस्य लेले ट्रेक करते समय आपको जंगल में बुरांश के पेड़ और मसरूम की अन्य प्रजातियां दिखाई देंगी ट्रेकिंग में आपको दो प्लान देखने को मिलेंगे पहला छोटा ट्रेक जिसमे 2 किलोमीटर का है दूसरा ट्रेक 3 किलोमीटर का है और इनका अलग अलग प्लान है जिसमे आपको प्रति व्यक्ति का शुक्ल अलग से देना होता है और गाइड का शुल्क अलग है और यहाँ पर घूमने के लिए आप कभी भी आ सकते है यह 12 महीने खुला रहता है मानसून के दौरान आपको फूलो की 300 से अधिक प्रकार के फूल देखने को मिलेंगे जो इस वन में और चार चाँद लगा देता है साथ ही पक्षियों के 150 से अधिक प्रजातियाँ देखने को मिलेगी वन में पक्षियों कि मधुर ध्वनि आपके कानो को एक सुकून भरा अहसास कराती है जबरखेत की सबसे ऊंचाई वाले पॉइंट से आपको बर्फ की सफेद चादर से ढके
हिमालय की बर्फीली चोटियां देखने मिलती इसके खुलने का समय सुबह 7 बजे से लेकर 5 बजे तक है समुद्र से लगभग 7,400 फिट की ऊंचाई पर स्थित है जंगल में आते वक्त आपको मिटटी और पत्थर का बना हुआ एक घर देखने को मिलेगा जिसमे आप चाय की चुस्की लेते हुए पहाड़ो के विहंगम नज़ारो से भरपूर मजा ले सकते है जो आपकी थकान को और भी कम कर देगी अगर आप इस जगह पर घूमना चाहते है सबसे पहले आपको अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट पहुँचकर देहरादून के जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर या रेलवे स्टेशन पहुँचने पर आपको जबरखेत के लिए टैक्सी कार की सुविधा मिल जाएगी
यहां कैसे पहुंचे
यहाँ आने के लिए आपको अपने नजदीकी किसी रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट पर जाना पड़ेगा और आगे आपको देहरादून देहरादून के रेलवे स्टेशन या जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुँचकर जिसकी दुरी 61 किलोमीटर व रेलवे स्टेशन से 35 किलोमीटर है यहाँ पहुँचकर आपको जाने के लिए टैक्सी,कार की सुविधा मिल जाएगी
यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम
वैसे घूमने के लिए आप साल में कभी भी आ सकते हो हर सीजन का आपको एक अलग अनुभव होगा
समुद्र तल से ऊँचाई
इसकी समुद्र तल से ऊंचाई लगभग 7,400 फिट (2,255 मीटर)