हाथीपांव
जानकारी
हाथीपांव मसूरी की खूबसूरत जगहों मे से मानी जाती है यह जगह देहरादून से मात्र 37 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है इस जगह की वाकई में खूबसूरती आपको मनमोहक बना देती है यहाँ से आप जॉर्जएवरेस्ट,भद्राज मंदिर के लिए भी जा सकते हो हाथीपांव में आपको एक बुग्याल भी देखने को मिलेगा जो एक शिमला की पहाड़ियों का अहसास कराती है और इस बुग्याल में फोटोशूट ,प्रीवेडिंग भी कर सकते हो जिसका आपको अलग से शुल्क देना होता है यहाँ पहुँचने के लिए आप सबसे पहले अपने नजदीकी किसी ... Read More
यहां कैसे पहुंचे
यहाँ पहुँचने के लिए आपको देहरादून के रेलवे स्टेशन जो 37 किमी या जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की दुरी 61 किमी है हाथीपांव से इन स्टेशन पर पहुँच कर आपको जाने के लिए टैक्सी ,कार अन्य वाहनों की सुविधा मिल जाएगी या आप बस माध्यम से भी आ सकते है
यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम
यहाँ का मौसम देखा जाए साल भर घूमने लायक होता है लेकिन आपको और भी विहंगम वाला दृश्य देखने का तो आप सितंबर से नवंबर व जनवरी से मार्च तक रहता है
समुद्र तल से ऊँचाई
इसकी ऊंचाई समुद्र तल से लगभग1853 मीटर (6,080 फिट) से अधिक है