देहरादून की एक ऐसी जगह जहाँ पर आपको देखने को मिलने वाला है एक छोटा तालाब जिसके ठन्डे ठन्डे पानी का भरपूर लुफ्त उठा सकते हो और यह तालाब आपको मसूरी से कुछ ही दुरी पर स्थित है जिसका पानी पहाड़ो से रिस रिस कर बनाता है आगे तीन छोटे छोटे झरने देखने को मिलेंगे जो पर्यटको को अपनी इन खूबसूरती से आकर्षित करता है और इसके चारो तरफ हरी-भरी पहाड़ियाँ देखने को मिलने वाली है पर्यटको के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर और पहाड़ों की शांति में बसा भट्टा फॉल, देहरादून बस स्टैंड से 32 किमी दूर स्थित है। यहाँ आपको से पहाड़ो से निकलते हुए सुन्दर साफ़ पानी के छोटे-छोटे झरने देखने को मिलेंगे। मुसरी से मात्र 7 किमी की दूरी पर स्थित ये गांव अपनी सुंदरता और प्राकृतिक छटा के लिए मशहूर है, हालाँकि छोटी और अनजान होने के वजह से यह आपको ज्यादा भीड़ नहीं दिखेगी। झरने के पास ही आपको एक तालाब मिल जाएगा, जिसके पानी में आप
नहाने के साथ उसके किनारे खाने का मजा भी ले सकते है। यहाँ की सुंदरता को आप रोपवे के माध्यम से भी निहार सकते है, जिसका शुल्क आपको अलग से देना पड़ता है जो की आपके लिए एक रोमांचकारी और यादगार पल हो सकता है। भट्टा फॉल में झरनो के साथ साथ यहाँ आप यहाँ बैठ कर खाने के साथ इन जगहों का लुफ्त उठा सकते है बच्चो के साथ-साथ परिवार, दोस्तों के साथ भी आ सकते हो यहाँ आने के लिए आपको देहरादून आना पड़ेगा आप यहाँ के रेलवे स्टेशन से भट्टा फॉल की दुरी 26 किलोमीटर है और अगर आप हवाई जहाज के माध्यम से आ रहे हो तो आपको जॉली ग्रांट एयर पोर्ट पर आना पड़ेगा जिसकी दुरी लगभग भट्टा फॉल से 50 किलोमीटर है इन जगहों पर पहुँच कर टैक्सी ,कार वाहनों की अन्य सुविधा मिल जाएगी या आप बस माध्यम से आ रहे हो देहरादून आई एस बीटी से सीधा आ सकते हो मसूरी के लिए आई एस बीटी से बस जाती है खूबसूरत रास्तो से होकर भट्टा फॉल आपको मसूरी मार्ग पर मिल
जायेगा यह स्थान सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है जिससे आप आसानी से पहुँच सकते है पैदल मार्ग से होते हुए पहाड़ियों के विहंगम नज़ारे जो आपको मंत्रमुग्द कर देगा या यहाँ से ऑटो करके भी पहुँच सकते है और अंदर जाने का शुल्क अलग से देना पड़ता है भट्टा फॉल के साथ साथ आप और भी अन्य जगहों पर घूम सके है जैसे हिल स्टेशन मसूरी जिसको पहाड़ो की रानी भी कहा जाता है यह समुद्र तल से लगभग 5900 फिट की ऊंचाई पर स्थित है यहाँ आप वैसे तो साल में कभी घूमने आ सकते हैऔर यह जगहे हमेसा पर्यटको के लिए खुली रहती है अगर आप यहाँ का घूमने का सबसे अच्छा मौसम ढूंढ रहे है तो मार्च से जून के बीच यहाँ पर कभी भी आ सकते गई अगर आप सुहाने मौसम के लतास कर तो सितम्बर और अक्टूबर के बीच आ सकते हो और अगर आपको चारो तरफ हरियाली व बादलो को पहाड़ से नीचे की तरफ देखना है तो आप अगस्त में आ सकते हो और रहने के लिए आपको यहाँ पर होटल की भी सुविधा मिल जाएगी