आसन बैराज

Jun 29, 2024
36 o C
Feels like: 41 o C. Clouds.
Humidity: 47 %

Asan Barrage
Asan Barrage
Asan Barrage
Asan Barrage
Asan Barrage
Asan Barrage
Asan Barrage
Asan Barrage
Asan Barrage
Asan Barrage
Asan Barrage
Asan Barrage
Asan Barrage
Asan Barrage

जानकारी

आसन बैराज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से 43 किमी दूर यमुना और आसन नदी के संगम पर स्थित है। अपने हरे-नीले पानी और देश विदेश से पधारी 40 से भी ऊपर प्रवासी पक्षियों की प्रजाति इस स्थान को देश में एक अलग दर्जा देती है, जो किसी पक्षी प्रेमी के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। इतना ही नहीं इसकी सुंदरता और अनेको किस्म की पक्षियों की प्रजाति एक फोटोग्राफर के लिए उम्दा स्थान साबित हो सकती है। साल 2020 में इस स्थान को उत्तराखंड के पहले रामसार साइट का दर्जा प्राप्त हुआ है जो इसे दुनिय की महत्वपूर्ण वेटलैंड में स्थान दिलाती है। यहाँ घूमने आए पर्यटक आसन झील के विहंगम दृश्यों के साथ बोटिंग का लुत्फ़ भी उठा सकते है। इसकी झील में आपको बत्तख, रूडी शेल्डक, कॉमन कूट, गैडवाल, किंगफिशर, इंडियन कॉर्मोरेंट, बेयर्स पोचार्ड, बार हेडेड गूज़, जलमुर्ग और अन्य तरह के जलीय जीव दिखने को मिल जाएँगे। बैराज के निकट ही आपको 30 मेगावाट तक की बिजली उत्पन्न करने वाला पावर हाउस भी दिख जाएगा। यहाँ से आप हिमचाल, जौनसार, चकराता और चंडीगढ़ जैसे शहर भी जा सकते है।

भीतर आस-पास के स्थान किमी त्रिज्या

देखिए यात्री क्या कह रहे हैं...