Skip to main content

उत्तरकाशी जिला

जानकारी

उत्तर का काशी कहे जाने वाला उत्तरकाशी, देहरादून से लगभग 145 किमी की दूरी पर है। राष्ट्रीय राजमार्ग 108 में स्थित इस जिले में आप सड़क मार्ग द्वारा पहुँच सकते है, जो की राजधानी देहरादून से भलीभाँति जुड़ा हुआ है। करीब 8,016 वर्ग किलोमीटर में फैले उत्तरकाशी की सीमा दक्षिण में चमोली, पश्चिम में देहरादून, दक्षिण में टिहरी गढ़वाल और उत्तर में हिमाचल प्रदेश से लगती है। वही इसकी दक्षिण-पश्चिम सीमा रुद्रप्रयाग से और उत्तर-पूर्व की सीमा तिब्बत, चीन से लगती है। देश विदेश में उत्तरकाशी की ख्याति अपने पर्यटक ...

यहाँ पर कैसे जाएँ

उत्तरकाशी की देहरादून से दूरी 145 किमी है, जहाँ आप सड़क मार्ग से आ सकते है। जिसके लिए बस तथा टैक्सी की नियमित सुविधा देहरादून बस अड्डे से उपलब्ध है। यहाँ आप देहरादून से सुवाखोली मसूरी मार्ग से, या फिर देहरादून से ऋषिकेश वाले मार्ग का प्रयोग करके जा सकते है। इसके साथ ही आप विकासनागा से बड़कोट मार्ग से उत्तरकाशी अपनी सुविधानुसार आ सकते है। रेल तथा हवाई मार्ग से आने वालो के लिए निकटतम हवाई अड्डा देहरादून में 143 किमी और 169 किमी दूर स्थित है।

यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम

धार्मिक तथा अपने रोमांचकारी पर्यटन के लिए जाने जाने वाले इस स्थान पर आप साल में कभी भी आ सकते है। हालाँकि यात्रा का सबसे अनुकूल समय मुख्यता फ़रवरी से मई तथा सितम्बर से दिसंबर का माना जाता है। अधिक बरसात और अधिक ठण्ड के मौसम में इस स्थान में आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

समुद्र तल से ऊँचाई

समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 1,165 मीटर (3,822 फ़ीट) है।

स्थान

Nearby Places to Visit

See What travelers are saying