Skip to main content

टनकपुर रेलवे स्टेशन

0 Reviews

मौसम का पूर्वानुमान

जानकारी

Click to show more

टनकपुर रेलवे स्टेशन कुमाऊं मंडल के सबसे खूबसूरत जिलों में से एक चम्पावत में स्थित है। यह स्टेशन चम्पावत और कुमाऊं मंडल को देश के अन्य शहरो से जोड़ने का काम करता है। यहाँ से रोजाना सीमित संख्या में ट्रैन चलती है जो मुख्यतः दिल्ली, देहरादून, राजस्थान के साथअन्य शहरो के लिए भी चलती है। टनकपुर से दिल्ली के चलने वाली पूर्णागिरि जनशताब्दी इसकी मुख्य ट्रेनों में से एक है, जो रोजाना सुबह 11:25 पर चलती है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन के बाद कुमाऊँ मंडल को अन्य शहरो से जोड़ने वाला यह मुख्य स्टेशन है। उत्तर पूर्वी रेलवे जोन के अंतर्गत आने वाला यह स्टेशन इज्जतनगर डिवीज़न में आता है। छोटा होने के चलते स्टेशन में यात्रियों को केवल सीमित सेवा का ही लाभ मिलता है। यहाँ से मात्र एक किमी की दूरी पर शहर का बस स्टैंड स्थित है जहाँ से आप कुमाऊँ के अन्य प्रमुख स्थानों के लिए बस सेवा का लाभ ले सकते है। स्टेशन से आपको निकटतम स्थान के लिए ऑटो रिक्शा की सेवा भी मिल जाती है।

कनेक्टिविटी और स्थान

  • टनकपुर रेलवे स्टेशन शहर के प्रमुख स्थानों से सड़क मार्ग से अच्छे से जुड़ा हुआ है जिसके चलते यात्रियों को स्टेशन तक आने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता है। इसके अतिरिक्त स्टेशन से अन्य स्थान पर जाने के लिए टैक्सी की उचित सेवा भी मिल जाती है।

टनकपुर रेलवे स्टेशन से जुड़े कुछ प्रमुख स्टेशन

  • टनकपुर से देरादून।
  • टनकपुर से दिल्ली।
  • टनकपुर से दौराई (राजस्थान)
  • टनकपुर से अछनेरा (उत्तर प्रदेश)
  • टनकपुर से सिंगरौली (मध्य प्रदेश)

टनकपुर रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाए

  • सामान हेतु क्लॉकरूम।
  • ऑटो एवं टैक्सी स्टैंड।
  • प्रतीक्षालय।

टनकपुर से प्रस्थान करने वाली प्रमुख ट्रैन

  • चम्पावत स्थित टनकपुर रेलवे स्टेशन से अभी केवल सीमित संख्या में ही ट्रैन संचालित होती है। इन ट्रैन का संचालन रोजाना, साप्ताहिक, या सप्ताह में केवल एक बार ही होता है। स्टेशन से जाने वाली प्रमुख ट्रैन और उनकी समय सारणी कुछ इस प्रकार से है: -
ट्रैन का नामप्रस्थान समय
टनकपुर देहरादून एक्सप्रेस (15020)शाम 07:40 बजे
टनकपुर दौराई एक्सप्रेस (15092)शाम 06:20 बजे
टनकपुर अछनेरा पूजा स्पेशल (05062)सुबह 04:35 बजे
त्रिवेणी एक्सप्रेस (15074)सुबह 08:25 बजे
पूर्णागिरि एक्सप्रेस(12035)सुबह 11:25 बजे
त्रिवेणी एक्सप्रेस (15076)सुबह 08:25 बजे

टनकपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रैन

  • अन्य राज्यों से भी रोजाना कुछ ट्रैन टनकपुर रेलवे स्टेशन पर आती है, जिनकी आगमन की सूची कुछ इस प्रकार से है: -
ट्रैन का नामआगमन का समय
देहरादून टनकपुर एक्सप्रेस (15019)सुबह 04:00 बजे
दौराई टनकपुर एक्सप्रेस (15091)सुबह 09:35 बजे
अछनेरा टनकपुर पूजा स्पेशल (05061)शाम 11:35 बजे
पूर्णागिरि जनशताब्दी (12036)शाम 04:10 बजे

टनकपुर रेलवे स्टेशन से प्रमुख स्थानों की दूरी

  • टनकपुर रेलवे स्टेशन कुमाऊं के कुछ प्रमुख स्थानों को जोड़ता है जिनकी दूरी स्टेशन से कुछ इस प्रकार से है: -
शारदा घाट2 किमी
बनबसा13 किमी
श्यामलाताल29 किमी
नानकमत्ता गुरुद्वारा44 किमी
मीठा रीठा साहिब79 किमी
चम्पावत74 किमी
अबॉट माउंट92 किमी
पूर्णागिरि मंदिर101 किमी

मुख्य जंक्शन से दूरी

  • टनकपुर से अन्य प्रमुख जंक्शन की दूरी कुछ इस प्रकार से है: -
टनकपुर सिटी बस स्टैंड1 किमी
हल्द्वानी बस स्टैंड99 किमी
पंतनगर हवाई अड्डा99 किमी
नैनीताल बस स्टैंड136 किमी
काठगोदाम रेलवे स्टेशन103 किमी

संपर्क विवरण

  • अधिक जानकारी के लिए यात्री स्टेशन पर उपलब्ध हेल्पडेस्क से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

हाँ, टनकपुर रेलवे स्टेशन से रोजाना पूर्णागिरि एक्सप्रेस दिल्ली के लिए सीधी ट्रैन सेवा उपलब्ध करवाती है। 

स्टेशन से मात्र एक किमी की दूरी पर शहर का बस स्टैंड स्थित है। 

नहीं, तनकपुर रेलवे स्टेशन से मुंबई के लिए सीधी ट्रैन सेवा अभी उपलब्ध नहीं है। 

तनकपुर से देहरादून के लिए चलने वाली टनकपुर-देहरादून एक्सप्रेस सप्ताह में केवल एक दिन यानी रविवार को संचालित होती है। 

पूर्णागिरि चेयर क्लास का शुल्क प्रति व्यक्ति 630 रूपए है। 

त्रिवेणी एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास का शुल्क 440 रूपए, ऐसी 3 इकॉनमी का 1100 रूपए और ऐसी 2 ऐ का किराया 1690 रूपए है। 

स्थान

निकट के घूमने के स्थान

जानिए यात्रियों का अनुभव