Skip to main content

पंतनगर हवाई अड्डा

0 Reviews

जानकारी

Click to show more

पंतनगर हवाई अड्डा उत्तराखंड के कुमाऊँ मंडल में स्थित एक घरेलु हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा मुख्यतौर पर कुछ प्रमुख शहरो से हवाई सेवा से जुड़ा हुआ है। यह हवाई अड्डा उधम सिंह नगर जिले में स्थित है जो की शहर से 13 किमी की दूरी पर स्थित है। यह हवाई अड्डा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अंतर्गत सेवा प्रदान करता है जिसका एयरपोर्ट कोड आईएटीए: पीजीएच और आईसीएओ: वीआईपीटीआई है। पिथौरागढ़ स्थित नैनी सैनी एयरपोर्ट के बाद पंतनगर हवाई अड्डा कुमाऊं मंडल का दूसरा छोटे हवाई पट्टी वाला एयरपोर्ट है जो की कुमाऊं के मुख्य शहर हल्द्वानी और रुद्रपुर के मध्य में स्थित है। यह एयरपोर्ट कुमाऊं के जाने माने हिल स्टेशन नैनीताल से 71 किमी और काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 36 किमी की दूरी पर स्थित है। जॉली ग्रांट हवाई अड्डे के बाद पंतनगर एयरपोर्ट उत्तराखंड का दूसरा सबसे एहम एयरपोर्ट है जो लोगो के आवागमन को सुगम बनाता है।

पंतनगर हवाई अड्डे से संचालित एयरलाइन सेवा

उधम सिंह नगर स्थित पंतनगर हवाई अड्डा के छोटी हवाई पट्टी वाला एयरपोर्ट है जो केवल छोटे विमान के लिए ही उपयुक्त है। इसी के चलते इस हवाई अड्डे से केवल सीमित संख्या में ही हवाई सेवा उपलब्ध होती है जी की मुख्यतौर पर दिल्ली, देहरादून, जयपुर और लखनऊ जैसे शहरो को जोड़ने का काम करती है। आने वाले समय में एयरपोर्ट की हवाई पट्टी की चौड़ाई बढ़ा कर इसे बड़े विमान के सेवा के लिए तैयार किया जाएगा, जिससे अन्य शहरो के लिए भी यहाँ से हवाई सेवा संचालित की जा सके। अभी की बात करे तो पंतनगर हवाई अड्डे से निम्नलिखित हवाई सेवा ही संचालित होती है जो की लखनऊ को छोड़कर अन्य शहरो के लिए रोजाना सेवा प्रदान करती है।

शहर का नामप्रस्थान का समय
पंतनगर से जयपुर (वाया दिल्ली)
  • शाम 01:20 बजे
  • शाम 04:05 बजे
पंतनगर से दिल्ली (नॉन स्टॉप)
  • शाम 01:20 बजे
  • शाम 04:05 बजे
पंतनगर से लखनऊ (वाया दिल्ली)
  • शाम 01:20 बजे
  • शाम 04:05 बजे

नोट: फ्लाइट का दिया गया प्रस्थान समय संभावित है जिसमे विमान कंपनी द्वारा बदलाव किए जा सकते है। अतः फ्लाइट बुक करने से पहले विमान कंपनी से समय का अवश्य से पता कर लें।

पंतनगर आने वाली फ्लाइट का समय

शहर का नामआगमन का समय
जयपुर से पंतनगर (वाया दिल्ली)
  • शाम 01:00 बजे
  • शाम 03:45 बजे
दिल्ली से पंतनगर (नॉन स्टॉप)
  • शाम 01:00 बजे
  • शाम 03:45 बजे
लखनऊ से पंतनगर (वाया नई दिल्ली)
  • शाम 03:45 बजे
  • शाम 03:00 बजे

पंतनगर से जुड़े हुए शहर

शहर का नामएयरलाइन 
 
दिल्ली
  • इंडिगो एयरलाइन
  • एयर इंडिया एयरलाइन
जयपुर
  • इंडिगो एयरलाइन
  • एयर इंडिया एयरलाइन
लखनऊ
  • इंडिगो एयरलाइन
  • एयर इंडिया एयरलाइन

पंतनगर एयरपोर्ट से मुख्य जंक्शन की दूरी

हल्द्वानी बस स्टैंड26 km
हल्द्वानी रेलवे स्टेशन26 km
काठगोदाम रेलवे स्टेशन36 km
नैनीताल बस स्टैंड67 km
रुद्रपुर बस स्टैंड13 km

पंतनगर हवाई अड्डे से प्रमुख पर्यटक स्थल की दूरी

हल्द्वानी29 km
नैनीताल71 km
भीमताल लेक53 km
कैंची धाम71 km
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क81 km
नौकुचियताल60 km

सम्पर्क विवरण

  • संपर्क नंबर :- 05944 233685, 05944 233103
  • ईमेल :- apd_vipt@aai.aero
  • ईमेल :- apd_vidn@aai.aero

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

पंतनगर एयरपोर्ट उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में स्थित है। 

हाँ, पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान सेवा उपलब्ध रहती है को की इंडिगो और एयर इंडिया एयरलाइन कंपनी द्वारा प्रदान की जाती है।

मुख्यतौर पर पंतनगर हवाई अड्डा अभी देहरादून, दिल्ली, जयपुर, और लखनऊ शहरो से हवाई सेवा से जुड़ा हुआ है। 

एयर इंडिया और इंडिगो विमान कंपनी ही पंतनगर हवाई अड्डे से अपनी सेवा प्रदान करती है। 

हाँ, एयरपोर्ट से के बाहर निकटतम स्थान पर जाने के लिए यात्रियों को टैक्सी की सेवा मिल जाती है। 

पंतनगर एयरपोर्ट से नैनीताल करीब 71 किमी की दूरी पर स्थित है जहाँ आप बस और टैक्सी के माध्यम से पहुँच सकते है। 

नही, पंतगार हवाई अड्डे से मुंबई के लिए कोई हवाई सेवा नहीं मिलती है। 

पंतनगर से दिल्ली हवाई सेवा का किराया 5000 से 6000 रूपए के मध्य है। 

काठगोदाम रेलवे स्टेशन की पंतनगर एयरपोर्ट से दूरी लगभग 36 किमी की है जिसे आप यहाँ उपलभ्द टैक्सी के द्वारा आसानी से तय कर सकते है। 

नहीं, पंतनगर एयरपोर्ट एक घरेलु हवाई अड्डा है जो केवल सीमित संख्या में भारतीय शहरो से जुड़ा हुआ है। 

स्थान

जानिए यात्रियों का अनुभव