Skip to main content

श्री हेमकुंड साहिब हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग प्रक्रिया

वर्ष 2025 में श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा जाने वाले श्रद्धालु/ यात्री हेलीकाप्टर की सहायता से भी गुरुद्वारा जा सकते है। हेलीकाप्टर बुकिंग हेतु श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के लिए चार धाम यात्रा के लिए पंजीकृत होना अनिवार्य है। सभी श्रद्धालु/ यात्री श्री हेमकुंड साहिब यात्रा की पंजीकरण प्रक्रिया इस लिंक के माध्यम से देख सकते है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) इसकी आधिकारिक प्राधिकरण है जो श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा यात्रा के लिए हेलीकाप्टर टिकट बुकिंग सेवाएं प्रदान करता है।
 

श्री हेमकुंड साहिब यात्रा हेतु हेलीकाप्टर टिकट बुकिंग प्रक्रिया जल्द प्रारम्भ की जाएगी।
 

श्री हेमकुंड साहिब के लिए हेलिपैड गोविंदघाट में स्थित है, हेलीकाप्टर की यह सेवा गोविंदघाट से घांघरिया तक उपलब्ध कराई जाएगी।
 

श्री हेमकुंड साहिब यात्रा हेतु हेलीकाप्टर टिकट बुक करने की चरणबद्ध प्रक्रिया

  • श्री हेमकुंड साहिब यात्रा की हेलीकाप्टर बुकिंग की सुविधा आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • सभी श्रद्धालु/यात्रियों को अपनी हेमकुंड साहिब यात्रा की हेलीकाप्टर बुकिंग के लिए www.heliyatra.irctc.co.in पर जाना होगा। 
    https://travelchardham.com/sites/default/files/2025-04/Official%20Website%20to%20Book%20Helicopter%20Service.jpg
  • लॉगिन या फिर बुक टिकट पर क्लिक करे।
  • अकाउंट बनाए का चयन करे। 
    Click on Create an Account
  • यात्रियों को अपने सभी विवरण जैसे पूर्ण नाम, मोबाइल नंबर, राज्य, ईमेल और पासवर्ड दर्ज करने है।
    Create an Account to Book Helicopter Service
  • सत्यापन हेतु ओटीपी प्राप्त करे का चयन करे।
  • दर्ज मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ओटीपी के माध्यम से सत्यापित किए जाएंगे।
  • सफल सत्यापन पश्चात अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करे।
    Login to Book Helicopter Service to Shri Hemund Sahib
  • टिकट बुक करे का चयन करे।
    Book Ticket for Shri Hemkund Sahib Gurudwara
  • हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए चार धाम पोर्टल से प्राप्त पंजीयन संख्या दर्ज करे।
  • श्री हेमकुंड साहिब हेली बुकिंग के लिए चार धाम पोर्टल पर पंजीयन होना अनिवार्य है।
  • प्रस्थान दिनाँक का चुनाव करे।
  • पवन हंस कंपनी के श्री हेमकुंड साहिब यात्रा का टिकट शुल्क आपके सामने प्रदर्शित होगा।
  • सभी श्रद्धालुओं को विमानन कंपनी द्वारा उपलब्ध स्लॉट का चयन करके बुक करे पर क्लिक करना है।
  • दर्ज पंजीयन नंबर की सहायता से पोर्टल यात्रियों की सूची प्रस्तुत करेगा।
  • सूची से यात्री के नाम का चयन करने के बाद उनके पहचान पत्र की संख्या को दर्ज करे।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद श्री हेमकुंड यात्रा की हेली टिक शुल्क का भुगतान करे।
  • सफल भुगतान के पश्चात अपने यात्रा टिकट को डाउनलोड करे।
  • बुकिंग आईडी की सहायता से श्रद्धालु हेलीकाप्टर यात्रा टिकट को सत्यापित भी कर सकते है।
    https://travelchardham.com/sites/default/files/2025-04/Verify%20Helicopter%20Booking.jpg
  • श्री हेमकुंड साहिब की हवाई यात्रा के आनंद हेतु टिकट पर दर्ज समय एवं तिथि अनुसार गोविंदघाट हेलिपैड पर पहुंचे।
  • किसी भी प्रकार के साइबर अपराध से बचने के लिए अपनी हेली टिकट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से ही बुक करे।
  • हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई 2025 से खोले जाएंगे, जिसकी हेली टिकट सेवा जल्द ही प्रारम्भ की जाएगी।

श्री हेमकुंड साहिब हेलीकाप्टर टिकट शुल्क

  • उत्तराखंड सरकार द्वारा हेमकुंड साहिब हेलीकाप्टर टिकट का शुल्क अभी जारी नहीं किया गया है।
  • आने वाले दिनो में हेलीकाप्टर टिकट का शुल्क जारी कर दिया जाएगा।
  • ध्यान रहे श्री हेमकुंड साहिब हेलीकाप्टर टिकट शुल्क के साथ अतिरिक्त सुविधा शुल्क भी लिया जाएगा।
  • प्रत्येक यात्री से राउंड ट्रिप के लिए आईआरसीटीसी द्वारा 300 रूपए +18 प्रतिशत जीएसटी शुल्क के तौर पर लिया जाएगा।
  • वही एक तरफ यात्रा के लिए 200 रूपए + 18 प्रतिशत जीएसटी शुल्क लिया जाएगा।

हेलीकाप्टर बुकिंग रद्दीकरण और धन वापसी नीति

  • यदि कोई यात्री आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा बुक की गई श्री हेमकुंड साहिब यात्रा की अपनी हेलीकाप्टर बुकिंग रद्द करना चाहता है तो आईआरसीटी द्वारा निम्नलिखित निरस्तीकरण और धन वापसी नीति का पालन किया जाएगा : -

    निरस्तीकरण की समय अवधिवापस की जाने वाली धनराशि
    प्रस्थान समय से 5 दिन से अधिक पहलेटिकट बुकिंग राशि का 75%
    प्रस्थान समय से 48 घंटे से 5 दिवस से पहले।टिकट बुकिंग राशि का 50%
    प्रस्थान समय से 24 घंटे से 48 घंटे से पहलेटिकट बुकिंग राशि का 25%
    प्रस्थान समय से 24 घंटे से कम समय पहले। 
     
    नो रिफंड
    अनुपस्थिति (यदि प्रस्थान समय के एक घंटे पूर्व हेलिपैड पर उपस्थित न होने पर)नो रिफंड
  • आईआरसीटीसी द्वारा सुविधा शुल्क या भुगतान गेटवे / लेनदेन शुल्क वापसी योग्य नहीं होगा।
  • आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा बुक ऑनलाइन टिकट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही निरस्त किये जा सकेंगे, अन्य माध्यम से नहीं।
  • यदि खराब मौसम, तकनीकी खराबी या सरकारी निर्देश अनुसार श्री हेमकुंड साहिब की हेलीकाप्टर यात्रा निरस्त की जाती है तो उस अवस्था में यात्री को उनके टिकट बुकिंग का पूर्ण शुल्क (सुविधा शुल्क, बुकिंग गेटवे शुल्क को छोड़कर) वापस किया जाएगा।
  • निरस्त किये गए टिकट की राशि यात्री को 5 से 7 दिवस के भीतर उनके बैंक खाते में प्राप्त होगी, यदि उनके द्वारा किया गया भुगतान ऑनलाइन माधयम से हुआ है।
  • किसी कारण वश दिए गए समय अवधि में यात्री को टिकट निरस्तीकरण का भुगतान प्राप्त नहीं होता है तो उस अवस्था में यात्री आईआरसीटीसी को heliyatra@irctc.co.in पर यात्रा के 15 दिवस के भीतर ईमेल करके अपनी रिफंड सम्बंधित शिकायत दर्ज करवा सकते है।
  • 15 दिवस पश्चात किसी भी तरह का दावा स्वीकारा नहीं जाएगा।

श्री हेमकुंड साहिब के लिए हेलीकॉप्टर सेवा देने वाले विमानन की सूची

  • केवल निम्नलिखित विमानन कंपनी द्वारा श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराई जाएगी : -
    • पवन हंस।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क विवरण

  • श्री हेमकुंड साहिब हेलीकाप्टर बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर : -
    • 1800110139.
    • 080-44647998.
    • 080-35734998.
  • श्री हेमकुंड साहिब हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए IRCTC हेली यात्रा का हेल्पडेस्क ईमेल :- heliyatra@irctc.co.in.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

हेलीकाप्टर टिकट बुक करने के लिए आप आईआरसीटीसी हेली यात्रा की वेबसाइट पर जाए, अपना अकाउंट निर्मित करे, पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करे, प्रस्थान तिथि एवं हेलीकाप्टर सेवा देने वाली कंपनी (पवन हंस) का चयन करे। यात्री विवरण और पहचान सम्बंधित विवरण दर्ज करके शुल्क का भुगतान करके अपनी टिकट बुक कर सकते है।

हेलीकाप्टर  टिकट बुक करने से पहले श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पंजीकरण अनिवार्य है। यात्रा के पंजीकरण हेतु श्रद्धालुओं को टूरिस्ट केयर उत्तराखंड की वेबसाइट पर जाना होगा।

हेमकुंड साहिब के लिए हेलीकाप्टर टिकट बुकिंग का शुल्क अभी जारी नहीं किया गया है। लेकिन टिकट बुक करने पर यात्री को राउंड ट्रिप के लिए 300 रूपए और एक तरफ के लिए 200 रूपए का सुविधा शुल्क देना अनिवार्य है, जिसमे 18 प्रतिशत की जीएसटी अतिरिक्त शामिल है।

जी हाँ, आप हेलीकाप्टर टिकट को रद्द कर सकते है, जिसकी धन वापसी आपके टिकट निरस्त करने के समय पर निर्भर करती है। यात्रा प्रस्थान के 5 दिन से अधिक समय में निरस्त करने पर 75 %, प्रस्थान के 48 घंटे से 5 दिवस के भीतर निरस्त करने पर 50 %, वही प्रस्थान के 24 से 48 घंटे के भीतर निरस्त करने पर टिकट बुकिंंग शुल्क का 25 % शुल्क ही वापस प्राप्त होगा।

यदि आप हेलिपैड पर प्रस्थान समय से एक घंटे पहले तक नहीं पहुँच पाते है तो उस अवस्था मे आपको टिकट बुकिंग का रिफंड नहीं दिया जाएगा।

सफल भुगतान के पश्चात आप अपना हेलीकाप्टर टिकट आईआरसीटीसी हेली यात्रा की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

यात्री अपनी बुकिंग आईडी की सहायता से आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से अपनी बुकिंग को सत्यापित कर सकते है।

आईआरसीटीसी की निरस्त नीति व्यक्ति की टिकट रद्दीकरण के समय के आधार पर रिफंड प्रदान करती है, प्रस्थान के 24 घंटे के भीतर टिकट रद्द करने पर किसी प्रकार का रिफंड नहीं दिया जाता है। वहीं अन्य अवस्था में शुल्क का निर्धारित प्रतिशत ही वापस देने योग्य होगा, जिसमे सुविधा शुल्क और लेनदेन शुल्क शामिल नहीं होंगे।

पवन हंस विमानन कंपनी श्री हेमकुंड साहिब के लिए हेलीकाप्टर सेवा प्रदान करती है।

हेलीकाप्टर बुकिंग से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या हेतु आप आईआरसीटीसी हेली यात्रा से उनके हेल्पलाइन नंबर 1800110139, 080-44647998, or 080-35734998 के माधयम से या ईमेल heliyatra@irctc.co.in  के माध्यम से संपर्क कर सकते है।

नई टिप्पणी जोड़ें

प्रतिबंधित एचटीएमएल

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang> <em> <strong> <cite> <blockquote cite> <code> <ul type> <ol start type> <li> <dl> <dt> <dd> <h2 id> <h3 id> <h4 id> <h5 id> <h6 id>
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.