Skip to main content
  • Add to Favorite

भद्रराज मंदिर ट्रेक

0 Reviews

मौसम का पूर्वानुमान

जानकारी

Click to show more

भद्रराज मंदिर मसूरी शहर के निकट स्थित सबसे खूबसूरत स्थानों में से एक है। यह मंदिर श्री कृष्णा के बड़े भाई भगवान बलराम को समर्पित है। अपनी सुंदरता और बनावट के लिए प्रसिद्ध भद्रराज मंदिर अपने ट्रेक के लिए भी काफी प्रचलित है। वैसे तो मंदिर में आप गाडी की सहायता से पहुँच सकते है लेकिन कई व्यक्ति मंदिर ट्रेक करके भी जाना पसंद करते है, जिससे वह स्थान की प्राकृतिक खूबसूरती को करीब से महसूस कर सके। भद्रराज मंदिर ट्रेक मुख्यतः लाइब्रेरी चौक या माटोगी गांव से शुरू होता है। लाइब्रेरी चौक से भद्रराज मंदिर की दूरी 14 किमी की है जिसे आप चार से पांच घंटे में पूर्ण कर सकते है तो वहीँ माटोगी गांव की 8 किमी की दूरी को पूरा करने में तीन घंटे का समय लग जाता है। देहरादून से लाइब्रेरी चौक जाने के लिए आपको बस, टैक्सी जैसी सेवाओं की सुविधा आसानी से प्राप्त हो जाती है तो वहीं माटोगी गांव आप बाइक या टैक्सी के द्वारा ही पहुँच सकते है। दोनों ही स्थानों से आपको प्रकृति के बेहद ही सुन्दर और भावविभोर कर देने वाले दृश्य दिखाई देते है, जिनमे दून घाटी, चकराता की पहाड़ी और खूबसूरत हिमालय पर्वत श्रृंखला प्रमुख है।
 

भद्रराज मंदिर ट्रेक एक या दो दिन का हो सकता है जो पूर्णतः आप पर निर्भर करता है। यदि आप रात में मंदिर के निकट रुकना नहीं चाहते तो ट्रेक को सुबह जल्दी शुरू करके इसे शाम तक ख़त्म कर सकते है। लेकिन यदि वहीं आप रत में मंदिर में ठहर कर अगली सुबह मंदिर से नजर आने वाला बेहद ही आकर्षक सूर्योदय को देखना चाहते है तो इस ट्रेक को पूर्ण होने में दो दिन का समय लग जाता है। यह ध्यान में रखना बेहद जरूरी है की मंदिर के निकट रात में रुकने हेतु किसी भी प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। इसके लिए आपको स्वयं का टेंट या मंदिर से कुछ किमी दूर उपलब्ध टेंट सेवा के ऊपर ही निर्भर होना होगा। इस भद्रराज मंदिर ट्रेक गाइड के माधयम से हमने ट्रेक का यात्रा कार्यक्रम और अन्य के बारे में जानकारी साझा की है जो ट्रेक पर जाने वाले व्यक्ति के लिए सहायक होंगे। 
Bhadraj Drone Photos

भद्रराज मंदिर ट्रेक यात्रा कार्यक्रम

पहला दिन (देहरादून से भद्रराज मंदिर)
  • देहरादून पर्वतीय बस अड्डे से बस या टैक्सी सेवा से लाइब्रेरी चौज पहुंचे।
  • देहरादून से लाइब्रेरी चौक की दूरी 34 किमी की है।
  • लाइब्रेरी चौक से भद्रराज मंदिर की 14 किमी की ट्रेक यात्रा शुरू करे।
दूसरा दिन (देहरादून वापसी)
  • भद्रराज मंदिर से लाइब्रेरी चौक वापस पहुंचे।
  • लाइब्रेरी चौक से बस या टैक्सी लेकर देहरादून के लिए प्रस्थान करे।

नोट: यदि आप मंदिर में रात को रुकना नहीं चाहते है तो ट्रेक सुबह जल्दी शुरू करके शाम तक देहरादून वापिस आ सकते है। 

भद्रराज हिल ट्रेक: मुख्य विवरण

स्थानमसूरी, उत्तराखंड।
ड्राइव दूरी32 किमी।
ड्राइव समय90 मिनट।
ट्रेक दूरी14 किमी।
ट्रेक अवधि4 घंटे (एक तरफ)
सबसे अधिक ऊंचाई2,400 मीटर (7,874 फीट)
ट्रेक का कठिनाई स्तरआसान
बेस कैंपजॉर्ज एवरेस्ट या लाइब्रेरी चौक।
आवास की सुविधाजॉर्ज एवरेस्ट और क्लाउड एंड के पास।
आवास का प्रकारहोटल, होमस्टे और टेंट।

भद्रराज मंदिर ट्रेक

भद्रराज मंदिर ट्रेक को मुख्यतः आसान वर्ग की श्रेणी में रखा गया जिसे किसी भी व्यक्ति द्वारा पूर्ण किया जा सकता है। हालाँकि किसी भी अन्य ट्रेक की भांति भद्रराज मंदिर ट्रेक के लिए शारीरिक दक्षता का होना बेहद आवश्यक है। मसूरी के लाइब्रेरी चौक से भद्रराज मंदिर ट्रेक मार्ग की दूरी लगभग 14 किमी की है, जिसे पूरा करने में करीब चार से पांच घंटे का समय लग जाता है। ट्रेकर अपनी इच्छा अनुसार ट्रेक को लाइब्रेरी चौक, जॉर्ज एवेरेस्ट या क्लाउड एन्ड से शुरू कर सकते है। इन स्थानों के अतिरिक्त भद्रराज ट्रेक को माटोगी गांव से भी शुरू कर सकते है,जहाँ से मंदिर लगभग 8 किमी की दूरी पर है। ट्रेक को आप आसानी से एक दिन में पूर्ण कर सकते है यदि इसकी शुरुआत सुबह की जाए। हालाँकि कई ट्रेकर मंदिर में रात को कैंप लगाकर सुबह सूर्योदय के भव्य नजारो के साथ अपने ट्रेक को पूर्ण करते है। भद्रराज ट्रेक के दो दिन का यात्रा कार्यक्रम कुछ इस प्रकार से है : -

पहला दिन: देहरादून से भद्रराज मंदिर

  • देहरादून पर्वतीय बस अड्डे से बस या टैक्सी लेकर मसूरी लाइब्रेरी चौक पहुंचे। आप बाइक या स्कूटी रेंट करके या स्वयं के वाहन से भी पहुँच सकते है।
  • देहरादून से लाइब्रेरी चौक की दूरी 34 किमी की है जिसे पूरा करने में 90 मिनट का समय लग जाता है।
  • अपने वाहन से आने वाले व्यक्ति अपनी गाडी को लाइब्रेरी चौक के निकट उपलब्ध पार्किंग में पार्क कर सकते है।
  • लाइब्रेरी चौक से भद्रराज ट्रेक की शुरुआत करते हुए जॉर्ज एवेरेस्ट के मार्ग पर प्रस्थान करे।
  • ब्राइट हिल कैफ़े के टी पॉइंट से सीधा क्लाउड एन्ड वाले मार्ग पर बने रहे।
  • लाइब्रेरी चौक से क्लाउड एन्ड की दूरी लगभग 7 किमी की है जिसका मार्ग सरल है।
  • क्लाउड एन्ड से मंदिर करीब 6.5 किमी की दूरी पर है।
  • कुछ स्थानों को छोड़कर मंदिर जाने का मार्ग अधिकतर स्थानों पर अच्छा है। 
    Bhadraj Temple Trek Image
  • मार्ग में आपको कई खाने पीने की दुकान मिल जाएंगी जहाँ आप रूककर अपनी थकान मिटा सकते है।
  • मार्ग में चलते हुआ आपका सामना बेहद ही खूबसूरत नाजारो से होता है, जो ढलान और चढाई वाले रास्तो से होकर जाता है।
  • मार्ग में कई स्थानों पर आपको मोबाइल नेटवर्क की समस्या का भी सामना करना पड़ता है।
  • मार्ग के अंतिम कुछ किमी बेहद ही कठिन है जो आपके धैर्य की परीक्षा लेते है।
  • यह अंतिम पड़ाव पत्थरो से भरा हुआ है जिसमे आपको ग्रिप बनाने में भी परेशानी होती है।
  • इस अंतिम पड़ाव के दौरान आपको घाटी के विहंगम नजारो के साथ ऊँचे पेड़ और घास के मैदान भी देखने को मिलते है।
  • इस मार्ग का प्रयोग गाडी के लिए भी किया जाता है तो मार्ग में आपका सामना कई गाड़ियों से भी होता है।
  • मार्ग में चलते हुए एक स्थान पर आपको टेंट सेवा देना वाले कुछ वेंडर भी मिल जाएंगे जो रात्रि विश्राम के लिए टेंट और खाने की व्यवस्था भी करते है।
  • इस स्थान पर आप वापसी में रात्रि विश्राम का उपयोग कर सकते है।
  • लाइब्रेरी चौक से शुरू हुई 14 किमी की लम्बी यात्रा आखिरकार मंदिर के और करीब आते आते खत्म हो गई।
  • मंदिर के करीब आते हुए इसकी चमक एक विशेष अनुभूति प्रदान करती है।
  • मंदिर में प्रवेश करके भगवान बलराम का आशीर्वाद प्राप्त करे।
  • शांत वातावरण और उस अनुभव को महसूस करे जिसके लिए यह जाना जाता है।
  • कुछ देर स्वयं के साथ एकांत में बिताने के बाद आप इन खूबसूरत नजारो को अपने कमरे में कैद कर सकते है।
  • पहाड़ी के पीछे वाला मार्ग माटोगी गांव से होते हुए आता है।
  • इस मार्ग से मुख्यतः वहीं व्यक्ति आते है जो स्वयं की गाडी से यात्रा कर रहे हो क्यूंकि इस मार्ग पर सार्वजानिक वाहन की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
  • रत में ठहरने हेतु आप मंदिर के निकट ही अपना टेंट लगाकार विश्राम कर सकते है।
  • और यदि आपके ठहरने के मन नहीं है तो उसी मार्ग का प्रयोग करके वापस देहरादून की और प्रस्थान कर सकते है।

दूसरा दिन: देहरादून को वापसी

  • रात्रि विश्राम करने के पश्चात सुबह सुर्यदाय से पहले उठकर नाश्ता करे।
  • सूर्योदय से पहले मंदिर पहुंचकर मन मोह लेने वाले बेहतरीन सुर्यदाय के नज़ारे ले।
  • इसके पश्चात उसी मार्ग से वापस आए।
  • बस या टैक्सी लेकर देहरादून को प्रस्थान करे।

भद्रराज मंदिर ट्रेक मार्ग

भद्रराज ट्रेक की शुरुआत मसूरी के लाइब्रेरी चौक से शुरू होती, जो देहरादून से 32 किमी की दूरी पर स्थित है। देहरादून से शुरू होते हुए इस ट्रेक पर आप निम्नलिखित मार्ग से होकर पहुँच सकते है।
 

रूट 1: देहरादून (घंटाघर) → राजपुर रोड → शिव मंदिर → भट्टा फॉल → मसूरी झील → लाइब्रेरी चौक → क्लाउड एंड → भद्राज मंदिर।
 

रूट 2 देहरादून (घंटाघर) → गढ़ी कैंट → सप्लाई चौक → किमाडी → किमाड़ी झरना → लंबी देहर माइंस → लाइब्रेरी चौक → क्लाउड एंड → भद्राज मंदिर।

भद्रराज ट्रेक के लिए जरूरी सामान की सूची

ट्रेक पर जाने से पूर्व सभी यात्री अपने बैग में निम्नलिखित सामान अवश्य से रख ले : -

  • बैकपैक (30 से 40 लीटर)
  • पानी की बोतल।
  • स्टिक।
  • ट्रेकिंग शूज़।
  • ट्रेकिंग पैंट।
  • टी-शर्ट।
  • सनस्क्रीन।
  • इलेक्ट्रोलाइट्स।
  • स्नैक्स।
  • मच्छर भगाने वाली क्रीम।
  • तौलिया।
  • सैनिटाइज़र।
  • वाइप्स।
  • पावर बैंक।
  • मेडिकल किट।
  • रेनकोट/पोंचो (मानसून के मौसम के लिए)
  • बैग और गैजेट के लिए रेन कवर।
  • ऊनी/पैडेड जैकेट (सर्दियों के लिए)।

ठहरने हेतु सुविधा

मंदिर में रात्रि रुकने हेतु किस भी प्रकार के विशेष इंतजाम उपलब्ध नहीं है। हालाँकि यात्री मंदिर के निकट स्वयं का टेंट लगाकर या फिर मंदिर से थोड़ी दूर पर वेंडरों द्वारा उपलब्ध टेंट सेवा का लाभ लेकर रात में रुक सकते है।

ट्रेक पर आए यात्री के लिए विशेष सुझाव

  • अच्छे और मजेदार अनुभव के लिए अपने ट्रेक को सुबह जल्दी शुरू करे।
  • ट्रेक शुरू करने से पूर्व मौसम की जानकारी अवश्य से प्राप्त कर ले।
  • ट्रेक करने का सबसे उत्तम समय अक्टूबर से फरवरी का माना जाता है।
  • बरसात के समय मार्ग फिसलन भरा हो जाता है, इस दौरान ट्रेक करने से बचे।
  • ट्रेक मार्ग में कई चाय और खाने की दुकाने मिल जाएंगी जहाँ आप आराम करके कुछ खा सकते है।
  • ट्रेक हेतु वन विभाग से किसी भी प्रकार की आज्ञा लेने की आवश्यकता नहीं है।
  • अपने वाहन से आने वालो के लिए लाइब्रेरी चौक व जॉर्ज एवेरेस्ट के पास पार्किंग की सुविधा मिल जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर

किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थित में 112 डायल करे।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

लाइब्रेरी चौक से भद्रराज मंदिर ट्रेक की दूरी 14 किमी की है तो वहीं माटोगी गांव से यह दूरी 8 किमी की है।

भद्रराज मंदिर ट्रेक के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी का माना जाता है।

नहीं भद्रराज मंदिर ट्रेक सरल से मध्यम कठिनाई वाले ट्रेक की श्रेणी में आता है।

भद्रराज मंदिर मसूरी से लगभग 16 किमी की दूरी पर है।

माटोगी गांव से भद्रज मंदिर 8 किमी की दूरी पर है।

समुद्र तल से भद्रराज मंदिर करीब 7874 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है।

स्थान

Other Famous Treks

जानिए यात्रियों का अनुभव