Skip to main content

अल्मोड़ा आईएसबीटी (बस स्टैंड)

0 Reviews

मौसम का पूर्वानुमान

जानकारी

Click to show more

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में स्थित अल्मोड़ा यहाँ के प्रसिद्ध हिल स्टेशनो में से एक है जो अपनी धार्मिक और नैसर्गिक सुंदरता के लिए पहचाना जाता है। रेल सेवा और हवाई सेवा से जुड़ा ना होने के चलते अल्मोड़ा में आप सड़क मार्ग से ही पहुँच सकते है। अल्मोड़ा अपने स्थानीय और शहर के अन्य क्षेत्रों से सड़क मार्ग से बहुत ही अच्छे ढंग से जुड़ा हुआ है।
 

पहले अल्मोड़ा एक छोटे से बस स्टैंड से अन्य जिलों एवं राज्यों से जुड़ा हुआ था लेकिन हाल ही में खुले नए आईएसबीटी से अब यात्रा और सुगम होगी। इसके लिए उत्तराखंड रोडवेज द्वारा विभिन्न मार्गो के लिए रोजाना बस सेवा प्रदान की जाती जो की मुख्यतः सामान्य श्रेणी की होती है। अल्मोड़ा आईएसबीटी में यात्रियों के लिए मूलतः सभी प्रकारी की सुविधाए उपलब्ध है।

कनेक्टिविटी और स्थान

  • अल्मोड़ा आईएसबीटी पलटन बाजार, धारानौला में स्थित है, जो की नैनीताल से केवल 67 किमी की दूरी पर स्थित है।

अल्मोड़ा आईएसबीटी से जुड़े प्रमुख बस अड्डे

अल्मोड़ा बस स्टैंड से निम्नलिखित बस अड्डे प्रमुखता से जुड़े हुए है; जैसे की: -

  • अल्मोड़ा से चंडीगढ़ सेक्टर 17
  • अल्मोड़ा से देहरादून हिल स्टेशन
  • अल्मोड़ा से देहरादून आईएसबीटी
  • अल्मोड़ा से दिल्ली आनंदविहार
  • अल्मोड़ा से गुरुग्राम
  • अल्मोड़ा से लखनऊ
  • अल्मोड़ा से टनकपुर
  • अल्मोड़ा से हरिद्वार

अल्मोड़ा आईएसबीटी टाइम टेबल

यात्रा मार्गप्रस्थान समयकिराया (रूपए में)
अल्मोडा से देहरादून 
 
सुबह 6:00 बजे730/-
अल्मोडा से देहरादून आईएसबीटी (वाया रामनगर)शाम 4:00 बजे, शाम 6:00 बजे730/-
अल्मोडा से टनकपुर (वाया किच्छा)सुबह 6:00 बजे405/-
अल्मोडा से दिल्ली (वाया हल्द्वानी)सुबह 7:00 बजे655/-
अल्मोडा से दिल्लीदोपहर 1:00 बजे, दोपहर 2:00 बजे700/-
अल्मोडा से दिल्ली (वाया हल्द्वानी और रुद्रपुर)शाम 4:00 बजे, शाम 5:30 बजे655/-
अल्मोडा से हरिद्वार (वाया रामनगर)शाम 8:00 बजे615/-
अल्मोडा से मासी (वाया द्वाराहाट)दोपहर 1:30 बजे235/-
अल्मोडा से चंडीगढ़ सेक्टर 17 (वाया रुद्रपुर)दोपहर 1:30 बजे1005/-
अल्मोडा से लखनऊ (वाया बरेली)
 
दोपहर 2:30 बजे745/-
अल्मोडा से गुरूग्राम (वाया दिल्ली)शाम 4:30 बजे695/-

अल्मोड़ा बस स्टैंड के निकट पर्यटक स्थल

शीतला खेत33 किमी
जालना30 किमी
द्वारहाट68 किमी
ढोकनी झरना22 किमी
लखुडियार16 किमी
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान110 किमी
कालाढूंगी इको टूरिज्म जोन103 किमी
सीताबनी इको टूरिज्म जोन97 किमी
नैनी झील65 किमी

अल्मोड़ा आईएसबीटी के निकट धार्मिक स्थान

माँ नंदा देवी मंदिर3 किमी
चितई गोलू देवता मंदिर9 किमी
कसार देवी मंदिर10 किमी
कटारमल सूर्य मंदिर17 किमी
गैराड़ गोलू देवता मंदिर19 किमी
जागेश्वर धाम36 किमी
दंडेश्वर मंदिर36 किमी
गणानाथ मंदि40 किमी

प्रमुख जंक्शन से दूरी

अल्मोड़ा से नैनीताल बस अड्डा64 किमी
अल्मोड़ा से दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डा371 किमी
अल्मोड़ा से देहरादून अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डा357 किमी
अल्मोड़ा से हरिद्वार बस अड्डा306 किमी
अल्मोड़ा से जॉली ग्रांट हवाई अड्डा देहरादून343 किमी
अल्मोड़ा से रामनगर131 किमी
अल्मोड़ा से मुक्तेश्वर43 किमी
अल्मोड़ा से पंतनगर हवाई अड्डा118 किमी
अल्मोड़ा से काठगोदाम रेलवे स्टेशन84 किमी
अल्मोड़ा से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन90 किमी

संपर्क विवरण

  • बस के समय से सम्बंधित और अन्य सूचना के लिए यात्री आईएसबीटी पर इस नंबर पर 9045599106 संपर्क कर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

हाँ, उत्तराखंड रोडवेज द्वारा रोजाना रात को 8 बजे अल्मोड़ा आईएसबीटी से हरिद्वार के लिए बस प्रस्थान करती है। 

अल्मोड़ा बस अड्डे से दिल्ली जाने वाली उत्तराखंड रोडवेज की साधारण बस सेवा का किराया 655 रूपए है। 

नहीं, अभी इस तरह की सुविधा दिल्ली मार्ग पर अल्मोड़ा बस स्टैंड उपलब्ध नहीं कराता है। 

अल्मोड़ा आईएसबीटी से चंडीगढ़ सेक्टर 17 के लिए बस रोजाना दोपहर 01:30 बजे निकलती है। 

उत्तराखंड रोडवेज द्वारा चंडीगढ़ के लिए साधारण बस सेवा दी जाती है जिसका किराया प्रति व्यक्ति का 1005 रूपए है। 

हाँ, अल्मोड़ा आईएसबीटी आने वाले यात्रियों को पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराता है। 

स्थान

निकट के घूमने के स्थान

जानिए यात्रियों का अनुभव