Skip to main content
  • Add to Favorite

केदारकांठा ट्रेक

0 Reviews

मौसम का पूर्वानुमान

जानकारी

Click to show more

अपनी खूबसूरती और नजारो के चलते केदारकांठा ट्रेक उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध शीतकालीन ट्रेक में से एक है। घने जंगल, विहंगम नजारो, सुन्दर घाटियाँ, तालाब, और बर्फ से ढकी पहाड़ियां इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देती है। अच्छे से चिन्हित इसका मार्ग बेहद ही सरल है जिसे एक अच्छी सेहत वाले व्यक्ति द्वारा आसानी से पूर्ण किया जा सकता है। 
Kedarkantha Trek image

बेस कैंप से केदारकांठा पीक के आने जाने की दूरी लगभग 20 किमी की है, जिसे आप प्रकृति का आनंद लेते हुए 3 से 4 दिन में पूर्ण कर सकते है। सरल से मध्यम कठिनाई वाले इस ट्रेक को पूर्ण करने के लिए प्रायः किसी भी प्रकार के अनुभव की आवश्यकता नहीं है। इस केदारकांठा ट्रेक गाइड में हमने साझा की ट्रेक से सम्बंधित कुछ विशेष जानकारी, जिसे ट्रेक पर जाने से पूर्व सभी व्यक्तियों के लिए जानना बेहद आवश्यक है।

केदारकांठा ट्रेक यात्रा कार्यक्रम

पहला दिन (देहरादून से सांकरी गांव या कोटगांव)
  • बेस कैंप तक पहुँचने के लिए टैक्सी बुक करे।
  • देहरादून से बेस कैंप की दूरी लगभग 200 किमी है जिसे पूर्ण करने में लगभग 9 से 10 घंटे लगते हैं।
  • अपने आवास में चेक-इन करें, आराम करें और शरीर को वातावरण में ढलने दे।
दिन 2 (सांकरी गांव से जुडा-का-तालाब)
  • ट्रैक की दूरी लगभग 4 से 5 किमी है।
  • कुल समय: 2 से 3 घंटे।
तीसरा दिन (जुड़ा-का-तालाब से केदारकांठा बेस तक)
  • ट्रैक की दूरी: 4 किमी।
  • कुल समय: 3 घंटे।
चौथा दिन (केदारकांठा बेस से केदारकांठा चोटी और वापस हरगांव कैंप)
  • ट्रैक की दूरी: 6 से 7 किमी।
  • कुल समय: 7 से 8 घंटे।
पाँचवा दिन (हरगांव कैंप से सांकरी)
  • ट्रैक की दूरी: 4 किमी।
  • कुल समय: 3 से 4 घंटे।
छठा दिन (सांकरी से देहरादून के लिए प्रस्थान)
  • ट्रैक की दूरी: 200 किमी।
  • कुल समय: 8 से 9 घंटे।

यात्रा का शुरुआती बिंदु

केदारकांठा ट्रेक का सफर मुख्यतः देहरादून से शुरू होता है। यहाँ से इसके बेस कैंप संकरी गांव की दूरी करीब 200 किमी की है। उत्तराखंड की राजधानी होने के चलते देहरादून अन्य स्थानों से सड़क, रेल और हवाई मार्ग से अच्छे से जुड़ा हुआ है। देहरादून रेलवे स्टेशन इसके निकटतम स्टेशन में से है जो दिल्ली, हरिद्वार लखनऊ एवं अन्य रेल मार्ग से अच्छे से जुड़ा हुआ है। इसके नजदीकी हवाई अड्डा देहरादून का जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है, जो रोजाना मुख्य शहरो से सीधी फ्लाइट से जुड़ा हुआ है। आप संकरी गांव देहरादून पर्वतीय बस अड्डे से बस सेवा के माध्यम से, टैक्सी बुक करके या अपने ट्रेक गाइड द्वारा उपलब्ध सेवा का प्रयोग करके भी पहुँच सकते है।

केदारकांठा ट्रेक: मुख्य विवरण

स्थानउत्तरकाशी, उत्तराखंड।
ड्राइव दूरी200 कि.मी
ड्राइव समय9 से 10 घंटे
कुल ट्रेक दूरी20 कि.मी
ट्रेक अवधि4 दिन
सबसे अधिक ऊंचाई12,500 फीट
बेस कैंपसांकरी गांव
आवास की सुविधासांकरी गांव
आवास का प्रकारहोटल, गेस्ट हाउस और होमस्टे।

केदारकांठा ट्रेक की यात्रा

केदारकांठा ट्रेक अमूमन संकरी गांव बेस कैंप से शुरू होता है। हालाँकि कुछ ट्रेकर्स कोटगांव और गाइचवान गांव से भी इसकी यात्रा शुरू करते है। सभी मार्ग अपने प्राकृतिक नजारो के लिए प्रसिद्ध है, विशेषकर संकरी गांव मार्ग।
 

संकरी बेस कैंप से केदारकांठा ट्रेक की दूरी लगभग 20 किमी की है वहीं कोटगांव और गाइचवान गांव से यह दूरी क्रमशः 22 और 23 किमी की है।

केदारकांठा ट्रेक आसान से मध्यम कठिनाई के वर्ग में आता है, जिसे एक अच्छी सेहत वाले 11 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे द्वारा भी पूर्ण किया जा सकता है। घने जंगल, तालाब, और घाटी से होकर गुजरता केदारकांठा ट्रेक मार्ग सरल और अच्छी तरह से चिन्हित है। हालाँकि इसके मार्ग में कई कठिनाई भी आती है, जो किसी भी ट्रेक में सामान्य है।
Kedarkantha Summit

परमिट प्राप्त करना

ट्रेक शुरू करने से पूर्व यात्रियों को केदारकांठा ट्रेक परमिट प्राप्त करना बेहद आवश्यक है। इसे आप निर्धारित शुल्क देकर वन विभाग की चेक पोस्ट से अपने गाइड की सहायता से प्राप्त कर सकते है।

परमिट के लिए जरूरी दस्तावेज

केदारकांठा ट्रेक परमिट प्राप्त करने के लिए आपको अपनी एक वैध पहचान पात्र अवश्य से रखना है।

पहली कैंप साइट की ओर

बेस कैंप से शुरुआत करते हुए हम निकल पड़ते है अपने पहले कैंप साइट जुड़ा-का-तालाब की तरफ। घने जंगल और पहाड़ी के बीच स्थित जुड़ा का तालाब एक बेहद ही सुन्दर तालब है, जो मौसम अनुसार आपको अपनी सुंदरता दिखाता है। हलकी बर्फबारी के समय तालाब बर्फ से घिर रहता है और इसका पानी एक बर्फ की चादर में तब्दील हो जाता है। वहीं अधिक बर्फ़बारी के समय तालाब को बर्फ के मध्य खोजना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अन्य मौसम में इस तालाब की सुंदरता देखते ही बनती है जो बेहद मनमोहक लगती है। समुद्र तल से यह स्थान करीब 9,000 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है, जहाँ पहुँचने में करीब पांच से छह घंटे का समय लगता है। रात में इस तालाब के किनारे कैंप लगाकार तारो की छाँव और जंगली जानवरो की आवाज के बीच रात व्यतीत करना एक अलग ही अनुभव है।
Juda ka talab kedarkantha

केदारकांठा की तलहटी पर

अगले दिन की यात्रा हमें लेकर जाती है अपनी मजिल एक कदम और नजदीक यानी केदारकांठा बेस कैंप पर। जुड़ा के तालाब से यह स्थान 4 किमी की दूरी पर स्थित है। इस सफर को तय करने में करीब 3 घंटे का समय लगता है। जंगल और हिमालय की विहंगम घाटी से होकर गुजरता यह भाग ज्यादा कठिन नहीं है। आपकी यात्रा समय अनुसार यहाँ से मनोरम दृश्य देखने को मिलते है, जो सर्दियों में बर्फ हो सकती है और गर्मियों में घास के मैदान। निश्चित स्थान पर पहुंचने के बाद अपनी थकान को दूर करके और कुछ खाकर अगले दिन के सफर के लिए तैयार होते है।
Kedarkantha trek base camp

शिखर

चार दिन की यात्रा के पश्चात आखिरकार वह दिन आ ही गया जब हम केदारकांठा ट्रेक के अंतिम भाग के सफर पर निकल पड़े। सूर्योदय देखने के चलते हमने अपना सफर नाश्ता करने के बाद सुबह हल्दी ही शुरू कर दिया था। केदारकांठा ट्रेक की ऊंचाई 12,500 फ़ीट की है जो लगभग चोपता चंद्रशिला ट्रेक के समान है।
Kedarkantha Peak image

ट्रेक का अंतिम पड़ाव बेहद ही कठिन है जो आपकी सहनशक्ति के साथ आपके संयम की भी परीक्षा लेता है। इस अंतिम भाग में आपके बर्फ में पड़ते प्रत्येक कदम के साथ एक मधुर ध्वनि निकलती है। सभी मुश्किलों को पार करते हुए हम आ पहुंचते है उस स्थान पर जिसका सफर हमने पांच दिन पहले शुरू किया था। सूर्योदय की कामना लिए व्यक्ति इस ऊंचाई से दिखने वाले अध्भुत सूर्योदय के साथ प्रकृति की इस अध्भुत संरचना को निहार सकते है। 
Kedarkantha Peak image

केदारकांठा की इस चोटी से आप देख सकते है दूर हिमालय की पर्वत श्रृंखला बन्दरपूँछ, गंगोत्री, स्वर्गारोहिणी और काला नाग (ब्लैक पीक) को। इतने दिनों के सफर के पश्चात केदारकांठा को अलविदा कहते है हम वापस प्रस्थान करते है अपने कैंप साइट हरगाओं कैंप की तरफ। 
Kedarkantha Campsite

बेस कैंप पर वापसी

ट्रेक के अंतिम पड़ाव में आप 4 किमी का सफर तय करते हुए अपनी केदारकांठा की इस यात्रा को पूर्ण विराम देते हुए बेस कैंप संकरी गांव पहुंचते हो। संकरी गांव पहुंचने के बाद आप यहाँ की दुकान से यादगार के स्वरुप कुछ वास्तु खरीद सकते है।

आवश्यक वस्तुए

केदारकांठा ट्रेक मार्ग पर आपके कुछ आवश्यक सामान होना बेहद जरूरी है, जो मार्ग में आपकी यात्रा को सुगम बनाने में मदद करेगा।

गियर
  • ट्रेकिंग शूज़।
  • बैकपैक 50 से 60 लीटर (रेन कवर के साथ)
  • डेपैक 20 से 30 लीटर (रेन कवर के साथ)
  • ट्रेक पोल (एडजस्टेबल फीचर के साथ)
  • 2 लीटर इंसुलेटेड पानी की बोतल।
  • 2 लीटर इंसुलेटेड पानी की बोतल।
  • टिफिन बॉक्स।
  • इलेक्ट्रोलाइट्स, एनर्जी बार, ड्राई फ्रूट्स।
  • पर्सनल मेडिकल किट।
एक्सेसरीज
  • हेड टॉर्च।
  • ऊनी टोपी।
  • गेटर्स। (1 जोड़ा)
  • माइक्रो स्पाइक्स (1 जोड़ा)
  • यूवी सनग्लास।
  • नेक वार्मर और बालाक्लावा।
  • वाटर रेसिस्टेंट दस्ताने।
  • पावर बैंक।
  • रेन कवर।
  • वाटर प्रूफ पाउच।
  • रेन कोट/पोंचो।
  • वाटरप्रूफ मोजे।
  • ऊनी मोजे (4)
कपडे
  • सिंथेटिक टी शर्ट (जल्दी सूखने वाली)
     
  • ट्रेक पैंट।
  • ऊनी जैकेट।
  • थर्मल।
  • तौलिया।
  • पैडेड जैकेट।
  • अंडरगारमेंट्स।
मेडिकल किट
  • एवोमाइन (मोशन सिकनेस के लिए)
  • डोलो 650 (हल्के बुखार और दर्द के लिए)
  • ओआरएस।
  • कॉम्बिफ्लेम।
  • घुटने का ब्रेस (घुटने में दर्द होने पर)
  • नोट: कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
अन्य वस्तु
  • टॉयलेट पेपर।
  • हैंड सैनिटाइज़र।
  • टूथ ब्रश।
  • टूथ पेस्ट।
  • मच्छर भगाने वाली क्रीम।
  • मासिक धर्म संबंधी उत्पाद।
  • सनस्क्रीन।
  • मॉइस्चराइज़र।
  • वैसलीन।
  • हाथ का तौलिया।
  • एंटी बैक्टीरियल पाउडर।
  • वाइप्स।

केदारकांठा ट्रेक रूट मैप

केदारकांठा ट्रेक मार्ग संकरी गांव के साथ कोटगॉव, और गाइचवान गांव से प्रारम्भ होता है। इन तीनो में से संकरी गांव वाले मार्ग को सभी ट्रेक गाइड द्वारा प्राथमिकता दी जाती है। केदारकांठा ट्रेक के इस बेस कैंप तक आप निम्निलिखित सड़क मार्ग से होते हुए पहुँच सकते है, जिसकी देहरादून से कुल दूरी 200 किमी की है। शुरुआती बिंदु आपके प्रारंभिक स्थान से थोड़ा भिन्न हो सकता है। 
 

विकल्प 1 : देहरादून → मसूरी → नैनबाग → लाखामंडल → नौगांव → पुरोला → मोरी → नेतवार → सांकरी गांव।
 

विकल्प 2 : देहरादून → डाकपत्थर → नैनबाग → लाखामंडल → नौगांव → पुरोला → मोरी → नेतवार → सांकरी गांव।

ठहरने की सुविधा

  • रात्रि विश्राम हेतु केदारकांठा बेस कैंप में यात्रियों के लिए विभिन्न प्रकार के विकल्प मौजूद है, जैसे की होटल, होम स्टे, और गेस्ट हाउस। उपलब्ध विकल्पों में से केदारकांठा ट्रेक पर आए यात्री अपनी आवश्यकता अनुसार इन्हे बुक कर सकते है। बेस कैंप के निकट ठहरने हेतु कुछ प्रमुख विकल्प इस प्रकार है : -
    • होटल माउंटेन व्यू।
    • होटल संकरी पैराडाइज़।
    • होटल केदार वुड्स।
    • होटल मेराकी पैलेस।
    • वाइल्ड ऑर्किड इन।
       
    • द डेफोडिल्स इन।

ट्रेक पर आने वाली व्यक्तियों के लिए विशेष सुझाव

  • ट्रेक के लिए पंजीकृत व्यक्ति या समूह के पास पंजीरकृत गाइड का होना आवश्यक है।
  • ट्रेक से पूर्व वन विभाग की चौकी से ट्रेक परमिट प्राप्त करना बेहद आवश्यक है, जिसे आप गाइड की सहायता से प्राप्त कर सकते है।
  • पहचान हेतु अपने साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र अवश्य रखे।
  • ट्रेक मार्ग में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
  • 11 साल से अधिक आयु के स्वस्थ बच्चे इस ट्रेक को कर सकते है।
  • बेस कैंप तक सीमित परिवहन सेवा के चलते के चलते टैक्सी या ट्रेक वेंडर की परिवहन सेवा को चुने।
  • अंतिम समय में होने वाली परेशानी से बचने के लिए ठहरने की व्यवस्था पहले से कर ले।
  • ट्रेक से पूर्व किसी भी प्रकार का भारी खाना खाने से बचे।
  • ट्रेक वेंडर द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे सामान की सूची चेक करे और किसी सामान के उपलब्ध ना होने पर उसको अपने पास अवश्य से रखे।
  • भारी सामान के साथ ट्रेक करने से बचे और ट्रेक गाइड की सामान लाने और ले जाने वाली सेवा को अवश्य चुने।

केदारकांठा ट्रेक पैकेज

केदारकांठा ट्रेक घने जंगल और दुर्गम रास्तो से होकर गुजरता है जिसके लिए अनुभवी ट्रेक गाइड की आवश्यकता बेहद जरूरी है। यह गाइड आपको ट्रेक के दौरान रास्तो, जंगल और किसी भी आपातकालीन स्थिति में मदद करने में सहायक होता है। पंजीकृत ट्रेक गाइड ना होने की स्थिति पर आप या आपके समूह को ट्रेक परमिट नहीं जारी किया जाएगा। व्यक्ति ट्रेक गाइड की सुविधा केदारकांठा के बेस कैंप संकरी के साथ देहरादून में भी प्राप्त कर सकते है। केदारकांठा ट्रेक का शुल्क गाइड और वेंडर अनुसार भिन्न हो सकता है, जो की 8000 रूपए से लेकर 12000 रूपए तक हो सकता है। केदारकांठा ट्रेक पैकेज में आपको विभिन्न तरह की सुविधाएं प्राप्त होती है, जिनमे से कुछ में आप अपनी जरुरत अनुसार परिवर्तन भी कर सकते है।

ट्रेक पैकेज में मिलने वाली सुविधाए

  • ठहरने की व्यवस्था।
  • आने जाने के लिए वाहन।
  • खाने की सुविधा।
  • कैंप में टेंट और स्लीपिंग बैग।
  • आवश्यकता अनुसार गियर।
  • परमिट।
  • बिमा।

प्रसिद्ध ट्रेक वेंडर

  • इंडिया हाइक्स।
  • हिमालय पर ट्रेक करें।
  • ट्रेकअप इंडिया।
  • हिमालयन हाइकर्स।
  • बिकट एडवेंचर्स एवं अन्य।

हेल्पलाइन नंबर

किसी भी आपातकालीन स्थिति में अपने ट्रेक गाइड से संपर्क करे या मोबाइल से एसओएस सन्देश भेजे।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

केदारकांठा ट्रेक सरल से माध्यम कठिन की श्रेणी में आता है जिसे बिना अनुभव वाले व्यक्ति और 11-12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे द्वारा भी पूर्ण किया जा सकता है। हालाँकि ट्रेक के लिए अच्छी सेहत और मानसिक शक्ति का होना बेहद आवश्यक है। 

केदारकांठा ट्रेक समुद्र तल से 12,500 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है।

हाँ, केदारकांठा ट्रेक उत्तराखंड के उन ट्रेक में से एक है जो शीतकाल के लिए एक डैम उत्तम ट्रेक माना जाता है। 

हाँ, केदारकांठा ट्रेक के लिए परमिट लेना सभी ट्रेक पर आए व्यक्तियों के लिए आवश्यक है। इसके बिना किसी भी व्यक्ति को ट्रेक पर नहीं जाने दिया जाएगा।

केदारकांठा ट्रेक पर प्रति व्यक्ति खर्च 8,000 हजार से 12,000 हजार के मध्य आता है।

केदारकांठा ट्रेक पर जाने के लिए गर्मियों और सर्दियों का मौसम सबसे अच्छा अनुकूल समय है।

नहीं, इस मार्ग पर मोबाइल नेटवर्क सेवा उपलब्ध नहीं है।

केदारकांठा का मौसम ठंडा रहता है तथा दिसंबर से अप्रैल के दौरान भरी बर्फबारी होती है।

सांकरी बेस कैंप से केदारकांठा ट्रेक की कुल दूरी लगभग 20 किमी है।

सांकरी गांव केदारकांठा ट्रेक का बेस कैंप के रूप में कार्य करता है।

पर्यटक देहरादून हिल बस स्टैंड से बस या टैक्सी द्वारा सांकरी पहुंच सकते हैं।

केदारकांठा ट्रेक उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सांकरी गांव से शुरू होता है।

संकरी गांव देहरादून से लगभग 200 किमी की दूरी पर स्थित है।

हां, संकरी गांव में जियो टेलीकॉम के नेटवर्क उपलब्ध रहते है।

स्थान

Other Famous Treks

जानिए यात्रियों का अनुभव