Skip to main content

केदारनाथ धाम के लिए IRCTC हेली यात्रा हेलीकॉप्टर बुकिंग प्रक्रिया

सम्बन्धित वीडियो

वर्ष 2025 में श्री केदारनाथ धाम मंदिर के दर्शन करने वाले श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से भी धाम की यात्रा कर सकते हैं। केवल वे श्रद्धालु ही श्री केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुक कर सकते हैं जिन्होंने पहले से ही चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा रखा है। श्रद्धालु चारधाम यात्रा पंजीकरण करने की समस्त प्रक्रिया यहाँ देख सकते हैं। IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड) द्वारा श्री केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवाएँ प्रदान की जाती है।

श्री केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग 8 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:00 बजे से शुरू हो चुकी है और केदारनाथ धाम की यात्रा 2 मई 2025 से शुरू होकर 31 मई 2025 तक चलेगी।

श्री केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के लिए हेलीपैड "गुप्तकाशी", "फाटा" और "सिरसी" में स्थित हैं जहाँ से केदारनाथ धाम के लिए हेलीकाप्टर की सेवा ली जा सकती है।

श्री केदारनाथ धाम के लिए हेलिकॉप्टर बुकिंग करने की प्रक्रिया

  • श्री केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा केवल IRCTC द्वारा अपनी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रदान की जाती है।
  • श्री केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुक करने के लिए यात्री को www.heliyatra.irctc.co.in/ पर जाना होगा।
    हेलीकाप्टर बुक करने हेतु अधिकारिक वेबसाइट
  • लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अकाउंट बनाएं पर क्लिक करना होगा।
    खाता बनाएं पर क्लिक करें
  • पूरा नाम, मोबाइल नंबर, राज्य का नाम, ईमेल और पासवर्ड भरना होगा।
    हेलीकॉप्टर सेवा बुक करने के लिए खाता बनाएं
  • गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
  • यात्री का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेबसाइट द्वारा ओटीपी के माध्यम से सत्यापित किया जाएगा।
  • यात्री को ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ वेबसाइट पर फिर से लॉगिन करना होगा।
    केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुक करने के लिए लॉगिन करें
  • बुक टिकट पर क्लिक करें।
    बुक टिकट पर क्लिक करें
  • यात्री को चारधाम यात्रा का पंजीकरण नंबर सत्यापन हेतु वेबसाइट पर दर्ज़ करना होगा।
    चारधाम यात्रा पंजीकरण संख्या दर्ज करें
  • श्री केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुक करने के लिए चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य है।
  • यात्री को केदारनाथ धाम जाने की प्रस्थान तिथि को चुनना होगा।
    हेलीकॉप्टर सेवा के लिए तिथि चुनें
  • श्री केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर कंपनियों और उनके टिकट की कीमत की सूची दिखाई देगी।
  • यात्री को किसी भी विमानन कंपनी का यात्रा स्लॉट चुनना होगा और अभी बुक करें पर क्लिक करना होगा।
    सेवा के लिए हेलीकॉप्टर कंपनी चुनें
  • यात्रियों के नाम की एक सूची दिखाई स्क्रीन पर दिखाई देगी।
    यात्री चुनें
  • यात्री का नाम चुनें और आधार कार्ड नंबर या कोई भी पहचान प्रमाण संख्या दर्ज करें।
    कोई भी पहचान प्रमाण दर्ज करें
  • सभी विवरण भरने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करें और श्री केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की टिकट की कीमत का भुगतान करें।
  • हेलीकाप्टर टिकट की कीमत का सफल भुगतान के बाद बुकिंग पूरी हो जाएगी, और यात्री अपना हेलीकाप्टर का टिकट प्रिंट और डाउनलोड कर सकते है।
  • यात्री अपनी बुकिंग आईडी के माध्यम से केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग को सत्यापित भी कर सकते हैं।
    हेलीकॉप्टर बुकिंग सत्यापित करें
  • हेलीकॉप्टर टिकट पर उल्लिखित तिथि और समय पर यात्री को समर्पित हेलीपैड पर पहुंचना होगा और उसके बाद यात्री केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर की सवारी का आनंद ले सकते है।
  • किसी भी साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए केवल IRCTC हेली यात्रा की अधिकारिक वेबसाइट से ही केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुक करना उचित है।
  • हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग 08-04-2025 को दोपहर 12:00 बजे से शुरू हो चुकी है और श्री केदारनाथ धाम की यात्रा 02-05-2025 से शुरू होकर 31-05-2025 तक समाप्त होगी।

केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकाप्टर टिकट की कीमत

  • इस वर्ष उत्तराखण्ड सरकार ने श्री केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की टिकट की कीमतों में 5% की वृद्धि की है।
  • वर्ष 2025 के लिए केदारनाथ धाम जाने हेतु हेलीकॉप्टर टिकट की कीमत इस प्रकार है :-

    पिक एंड ड्रॉप लोकेशनहेलीकॉप्टर ऑपरेटर्सराउंड ट्रिप टिकट की कीमत
    गुप्तकाशी से श्री केदारनाथआर्यन एविएशन8,532/- रूपये।
    ट्रांस भारत एविएशन
    फाटा से श्री केदारनाथपवन हंस6,062/- रूपये।
    थम्बी एविएशन
    ग्लोबल वेक्टरा हेलीकॉर्प
    ट्रांस भारत एविएशन
    सिरसी से श्री केदारनाथहिमालयन हेली सेवाएं6,060/- रूपये।
    केस्ट्रल एविएशन
    एरो एयरक्राफ्ट
  • श्री केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुक करते समय अतिरिक्त सुविधा शुल्क भी यात्री को देना होगा।
  • आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा राउंड ट्रिप के लिए प्रति यात्री से 300/- रुपये + 18% जीएसटी का सुविधा शुल्क लिया जायेगा।
  • वहीँ केदारनाथ धाम की एकतरफा हेलीकाप्टर यात्रा के लिए 200/- रुपये + 18% जीएसटी का शुल्क देय होगा।

बुकिंग रद्द करने और पैसे वापस पाने के नियम

  • यदि किसी भी परिस्तिथियों के कारण यात्री द्वारा केदारनाथ धाम की हेलीकाप्टर बुकिंग कैंसिल की जाती है, तो IRCTC वेबसाइट के माध्यम से बुक किए गए हेलीकॉप्टर टिकटों के लिए निम्नलिखित रद्दीकरण और पैसा वापसी नीति लागू होगी :-

    बुकिंग रद्द करने का समयवापसी की जाने वाली राशि
    प्रस्थान करने से 5 दिन से अधिकबुकिंग राशि का 75%
    प्रस्थान करने से 48 घंटे से 5 दिन पहलेबुकिंग राशि का 50%
    प्रस्थान करने से 24 घंटे से 48 घंटे पहलेबुकिंग राशि का 25%
    प्रस्थान करने से 24 घंटे से कम समयकोई पैसा वापसी नहीं
    यात्रा हेतु नहीं आने पर (प्रस्थान से 1 घंटे पहले हेलीपैड पर रिपोर्ट न करना)कोई पैसा वापसी नहीं
  • आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा कोई भी सुविधा शुल्क या भुगतान/ लेनदेन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
     
  • बुक किए गए हेलीकॉप्टर टिकट केवल IRCTC की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रद्द किए जाएंगे। किसी अन्य तरीके पर विचार नहीं किया जाएगा।
  • तकनीकी कारणों, खराब मौसम या सरकारी आदेश के कारण श्री केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा रद्द होने पर यात्री को हेलीकाप्टर टिकट की पूरी धनराशिराशि वापस की जाएगी।
  • यदि हेलीकॉप्टर बुकिंग राशि का भुगतान ऑनलाइन किया जाता है तो वापसी की राशि 5 से 7 कार्य दिवसों के भीतर बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
  • यात्री प्रस्थान की तिथि से 15 दिनों के भीतर IRCTC के अधिकारिक ईमेल आईडी "heliyatra@irctc.co.in" पर टिकट राशि की वापसी के संबंध में शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
  • 15 दिनों के बाद कोई धनराशि का दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।

केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हेलीकाप्टर सर्विस देने वाली कंपनी की सूची

  • श्री केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए निम्नलिखित कंपनियों द्वारा हेलीकॉप्टर की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी :-
    • आर्यन एविएशन।
    • एरो एयरक्राफ्ट।
    • पवन हंस।
    • हिमालयन हेली सर्विसेज।
    • केस्ट्रल एविएशन।
    • ग्लोबल वेक्टरा हेलीकॉर्प।
    • ट्रांस भारत एविएशन।
    • थम्बी एविएशन।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क विवरण

  • श्री केदारनाथ धाम हेलिकॉप्टर बुकिंग के लिए IRCTC हेली यात्रा के हेल्पलाइन नंबर :-
    • 1800110139.
    • 080-44647998.
    • 080-35734998.
  • श्री केदारनाथ धाम हेलिकॉप्टर बुकिंग के लिए IRCTC हेली यात्रा का हेल्पडेस्क ईमेल :- heliyatra@irctc.co.in.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) अधिकारिक प्राधिकरण है जो श्री केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुक करने की सुविधा प्रदान करता है।

आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा अपनी अधिकारिक वेबसाइट https://www.heliyatra.irctc.co.in/ पर श्री केदारनाथ धाम हेतु हेलीकाप्टर की सर्विस बुक करने की सुविधा दी जाती है।

  • गुप्तकाशी से श्री केदारनाथ धाम :- 8,532/- रूपये।
  • फाटा से श्री केदारनाथ धाम :- 6,062/- रूपये।
  • सिरसी से श्री केदारनाथ धाम :- 6,060/- रूपये।
  • आर्यन एविएशन।
  • ट्रांस भारत एविएशन।
  • पवन हंस।
  • थम्बी एविएशन।
  • ग्लोबल वेक्टरा हेलिकॉर्प।
  • हिमालयन हेली सर्विसेज।
  • केस्ट्रेल एविएशन।
  • एरो एयरक्राफ्ट।

श्री केदारनाथ तक हेलीकॉप्टर सेवा के लिए फाटा, सिरसी और गुप्तकाशी में हेलीपैड स्टेशन से उपलब्ध हैं।

एक यात्री अधिकतम 2 हेलीकॉप्टर टिकट बुक कर सकता है, जिसमें प्रत्येक में 6 यात्री होंगे।

हां, चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण आवश्यक है। यात्री को हेलीकॉप्टर टिकट बुक करते समय अपना पंजीकरण आईडी दर्ज करना होगा।

यात्री https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण चारधाम यात्रा हेतु करा सकते हैं। चारधाम यात्रा पंजीकरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया यहाँ देखी जा सकती है।

  • श्री केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर में सवार होने के समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी :-
    • वैध हेलीकॉप्टर टिकट।
    • कोई भी पहचान प्रमाण।
  • शिशु के साथ न्यूनतम वजन 80 किलोग्राम होना चाहिए।
  • यदि वजन 80 किलोग्राम से अधिक है, तो यात्री को 150/- रूपये प्रति किलोग्राम की दर से भुगतान करना होगा।
  • यदि यात्री ने वजन के लिए अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं किया है, तो कंपनी को बोर्डिंग से इनकार करने का अधिकार है।

अधिकतम 2 किलोग्राम वजन का एक बैग ले जाने की अनुमति है। कोई अतिरिक्त बैग ले जाने की अनुमति नहीं है।

हेलीकॉप्टर की एक उड़ान में अधिकतम 2 बच्चों और 2 शिशुओं को अनुमति दी जाती है।

  • केदारनाथ धाम से आने और जाने की यात्रा के लिए प्रति यात्री 300/- रुपये + 18% जीएसटी।
  • केदारनाथ धाम की एक तरफा यानि सिर्फ जाने की यात्रा के लिए प्रति यात्री 200/- रुपये + 18% जीएसटी।
  • सुविधा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

इन नबरों पर कॉल किया जा सकता है :- 1800110139, 080-44647998, 080-35734998.

  • 2 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को हेलीकॉप्टर में सीट दी जाएगी और उन्हें पूरा किराया/टिकट की कीमत देनी होगी।
  • 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए कोई टिकट/किराया नहीं होगा, लेकिन उन्हें कोई सीट नहीं दी जाएगी।

केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर उड़ान का समय सुबह 06:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक है।

केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग 8 अप्रैल 2025 से शुरू होगी।

नई टिप्पणी जोड़ें

प्रतिबंधित एचटीएमएल

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang> <em> <strong> <cite> <blockquote cite> <code> <ul type> <ol start type> <li> <dl> <dt> <dd> <h2 id> <h3 id> <h4 id> <h5 id> <h6 id>
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.