Skip to main content

आदि कैलाश इनर लाइन परमिट आवेदन प्रक्रिया

Click to show more

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ स्थित आदि कैलाश शिव भक्तो के लिए महत्वपूर्ण धर्मिक स्थलों में से एक है। यहाँ प्रत्येक वर्ष हजारो की संख्या में पर्यटक और शिव भक्त पधारते है, जिसके लिए प्रसाशन द्वारा इनर लाइन परमिट जारी किया जाता है। यह परमिट आदि कैलाश आने वाले सभी व्यक्तियों को लेना जरूरी होता है अन्यथा उन्हें घाटी में प्रवेश करने नहीं दिया जाता है। आप इस परमिट को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से प्राप्त कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन इसके पोर्टल से तो ऑफलाइन धारचूला स्थित एसडीएम कार्यालय से कर सकते है। धारचूला को इस यात्रा का बेस कैंप भी कहा जाता है। 
 

शिवा कैलाश, छोटा कैलाश, और जोंगलिंगकोंग पीक के नाम से पहचाने जाने वाले आदि कैलाश की लोकप्रियता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बाद से अत्याधिक बढ़ी है। आदि कैलाश और यहाँ स्थित ओम पर्वत दोनों ही व्यास वैली के क्षेत्र में आते है, जो की चाइना और नेपाल सीमा से जुड़ा हुआ है। सुरक्षा कारणों के चलते पर्यटकों को छियालेख से आगे बिना इनर लाइन परमिट के प्रवेश नही करने दिया जाता। अतः आदि कैलाश जाने वाले सभी पर्यटकों को इनर लाइन परमिट प्राप्त करना बेहद आवश्यक है, जिसकी पूरी जानकारी इस लेख में साझा की गई है।

आदि कैलाश यात्रा परमिट के लिए कैसे आवेदन करे?

पर्यटक आदि कैलाश यात्रा के लिए जारी किये जाने वाला इनर लाइन परमिट या पास दो माध्यम से प्राप्त कर सकते है: -

  • पहला ऑनलाइन जिसे आप डिपार्टमेंट के पोर्टल से प्राप्त कर सकते है।
  • दूसरा ऑफलाइन जिसे आप धारचूला स्थित एसडीएम कार्यालय से बनवा सकते है।

आदि कैलाश परमिट की आवेदन प्रक्रिया नीचे विस्तार से बताई गई है इसके अतिरिक्त परमिट हेतु पर्यटकों के लिए विशेष सुझाव भी अंत में दिया गया है। 
 

ध्यान दे: आदि कैलाश के इनर लाइन परमिट केवल भारतीय नागरिको को ही जारी किए जाते है। किसी भी विदेशी द्वारा किए गए आवेदन को विभाग द्वारा निरस्त कर दिया जाएगा। 
 

जरूरी जानकरी:: आदि कैलाश के इनर लाइन परमिट दिनाँक 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक केवल उन्ही व्यक्ति के लिए जारी किए जाएंगे जो आदि कैलाश परिक्रमा मैराथन में भाग ले रहे है। अन्य व्यक्तियों को इस दौरान परमिट जारी नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि के बाद से आप परमिट के लिए आवेदन कर सकेंगे।

ऑनलाइन आदि कैलाश यात्रा इनर लाइन परमिट की प्रक्रिया

  • इनर लाइन परमिट पोर्टल पर जाए . https://pass.pithoragarh.online/.
  • पोर्टल के होम पेज से "आदि कैलाश पिथौरागढ़" का चयन करे। 
    Vyas Valley ILP
  • आगे आपको लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा, यदि आप पंजीकृत आवेदक नहीं है तो "साइन अप" का चयन करके पंजीकरण करे। 
    Vyas Valley Registration
  • पंजीकरण हेतु आपको पोर्टल पर निम्नलिखित विवरण दर्ज करने होंगे: -
    • ईमेल।
    • यूजर नाम।
    • मोबाइल नंबर और
    • पासवर्ड। 
      Vyas Valley Permit Account
  • पंजीकरण बटन दबाकर प्रक्रिया को पूर्ण करे।
  • पंजीकरण होने पर इसकी जानकारी दर्ज ईमेल पर भेजी जाएगी। 
    Adi Kailash Yatra Permit
  • सफल पंजीकरण के बाद आवेदक का डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  • डैशबोर्ड से "अप्लाई फॉर पास" का चयन करे।
    Adi Kailash Inner Line Pass
  • अगले पेज पर आदि कैलाश इनर लाइन परमिट का पंजीकरण पत्र आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। 
    Vyas Valley Rregistration
  • पंजीकरण फॉर्म में सभी विवरण को ध्यानपूर्वक दर्ज करे।
  • विवरण दर्ज करने के बाद जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करे।
  • अंत में घोषणा पत्र बॉक्स पर टिक करके "अप्लाई फॉर परमिट" पर क्लिक करे।
  • दर्ज किए गए विवरण को अंतिम बार जांच ले।
  • अपने स्थान का नाम और दिए गए स्थान पर डिजिटल हस्ताक्षर करे।
  • सबमिट बटन को दबाकर इनर लाइन परमिट शुल्क जमा करे।
  • 'पे' बटन पर क्लिक करके आप परमिट शुल्क को दिए गए माध्यम से जमा कर सकते है।
  • शुल्क आप स्क्रीन पर दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करके भी जमा कर सकते है।
  • शुल्क जमा होने पर उसका सन्देश स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • शुल्क जमा करने के साथ इनर लाइन परमिट की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • आप अपने आवेदन का स्टेटस पोर्टल पर अपने डैशबोर्ड से देख सकते है।
  • परमिट जारी होने पर उसे आप पोर्टल से ही डाउनलोड करके तीन से चार कॉपी प्रिंट करके रख ले।
  • परमिट पर दिए सभी दिशानिर्देशों को अवश्य से पढ़ ले।
  • सुरक्षा जांच पॉइंट पर परमिट को जरूर से दिखाए।
  • इसी प्रक्रिया के अनुसार आप ओम पर्वत के इनर लाइन परमिट के लिए भी आवेदन कर सकते है।

आदि कैलाश यात्रा परमिट की ऑफलाइन प्रक्रिया

  • पर्यटक आदि कैलाश इनर लाइन परमिट के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से भी कर सकते है।
  • इसके लिए उन्हें धारचूला स्थित एसडीएम कार्यालय से परमिट का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन पत्र में सभी जरूरी दस्तावेज को संलग्न करने एसडीडम कार्यलय में जमा कर दे।
  • आवेदन जमा करते समय 200 रूपए का परमिट शुल्क अवश्य से जमा करे।
  • विभाग द्वारा आवेदन पत्र और दस्तावेज की जांच की जाएगी।
  • सफल जांच पश्चात विभाग द्वारा आवेदक को परमिट जारी कर दिया जाएगा।
  • कार्यालय से परमिट प्राप्त कर इसकी फोटोकॉपी प्रिंट करके अपने पास अवश्य से रख लें।

आदि कैलाश यात्रा परमिट हेतु जरूरी दस्तावेज

आदि कैलाश यात्रा हेतु इनर लाइन परमिट के लिए आवेदन करते समय पर्यटकों से कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा जाएगा, जिनकी सूचि कुछ इस प्रकार से है: -

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड)
  • स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (सरकारी अस्पताल द्वारा निर्धारित फॉर्मेट में जारी किया हुआ)
  • ओपीडी शुल्क रसीद।
  • पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र।
  • स्व घोषित एफिडेविट (कोर्ट से 100 रूपए के स्टाम्प पर जारी)

आदि कैलाश यात्रा परमिट शुल्क

  • आदि कैलाश इनर लाइन परमिट शुल्क प्रतिव्यक्ति 200 रूपए है।
  • इस शुल्क को आप ऑनलाइन आवेदन करते समय कार्ड, बेट बैंकिंग, यूपीआई या वॉलेट के द्वारा जमा कर सकते है।
  • ऑफलाइन आवेदन करते समय इस शुल्क को आप धारचूला एसडीएम कार्यालय में जमा कर सकते है।

आदि कैलाश यात्रा का परमिट प्राप्त करने की प्रक्रिया

आदि कैलाश यात्रा के लिए जारी किया जाने वाला इनर लाइन परमिट विभिन्न चरणों से होकर जाता है, जिसकी प्रक्रिया सरल नहीं है। किसी भी परेशानी से बचने के लिए यात्रा प्रारम्भ करने से एक माह पहले परमिट के लिए आवेदन अवश्य से कर दे। परमिट जारी करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है: -

  • आदि कैलाश का परमिट केवल स्वस्थ्य व्यक्तियों को ही जारी किया जाता है। अपनी फिटनेस साबित करने के लिए आप किसी भी सरकारी अस्पताल से अपना मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना है।
  • मेडिकल सर्टिफिकेट का फॉर्मेट विभाग द्वारा ऑनलाइन भी जारी किया गया है।
  • मेडिकल प्रमाण पत्र के लिए अस्पताल में ओपीडी के लिए दिए गए शुल्क रसीद को अवश्य से प्राप्त करे क्यूंकि इसे परमिट आवेदन करते समय साझा करना जरूरी होता है।
  • स्वस्थ्य घोषित किये जाने पर अस्पताल से मेडिकल प्रमाण पत्र प्राप्त कर ले।
  • इसके बाद नजदीक पुलिस स्टेशन में जाकर अपना सत्यापन करवाए।
  • पुलिस द्वारा आपका बैकग्राउंड जांचने के बाद आपको एक सत्यापन प्रमाण पत्र जारी करेगी, जिसका फॉर्मेट कुछ इस प्रकार से होगा।
  • इसके बाद नजदीकी न्यायलय से निर्धारित फॉर्मेट में 100 रूपए के स्टाम्प पेपर पर स्व घोषित प्रमाण पत्र जारी करे।
  • इन सभी दस्तावेजों को प्राप्त करने के बाद आप इनर लाइन परमिट के लिए ऑनलाइन या सीधा धारचूला जाकर एसडीम कार्यालय में आवेदन कर सकते है।
  • आप दस्तावेजों को धारचूला पहुंचकर भी बनवा सकते है।
  • आवेदन करते समय आपको एक स्थानीय मोबाइल नंबर भी देना होगा, जिससे आपातकालीन स्थिति में संपर्क किया जा सके।
  • इसके लिए आप धारचूला में जहाँ ठहरे है उनका नंबर भी दे सकते है, जिसके लिए आपको धारचूला में निवास बुक करना होगा।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद परमिट शुल्क अदा करके अपना आवेदन जमा कर दे।
  • आवेदन प्राप्त होने पर विभाग द्वारा आपके आवेदन की समीक्षा की जाए,  जिसमे आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी और दस्तावेज की जांच होगी।
  • जांच में सफल पाए जाने पर विभाग आपको आदि कैलाश यात्रा के लिए परमिट जारी कर देगा।
  • विभाग द्वारा यह परमिट एक से दो दिन में जारी कर दिया जाता है।
  • परमिट प्राप्त होने पर इसकी कम से कम 4 फोटोकॉपी अपने पास रख ले, और निर्धारित चेकपॉइंट पर मांगे जाने पर प्रस्तुत करे।

यात्रियों के लिए मत्वपूर्ण सुझाव

  • परमिट अधिकतम 4 दिन के लिए जारी होगा।
  • परमिट केवल भारतीय नागरिको को ही जारी किया जाएगा।
  • परमिट जारी होने में एक से दो दिन का समय लगता है।
  • स्थानीय आपातकालीन नंबर न होने की स्थिति में परमिट आवेदन पूर्व अपने रहने की व्यवस्था बुक कर ले।
  • ऑनलाइन आवेदन के स्थान पर ऑफलाइन आवेदन करना ज्यादा सुविधा जानका होगा।
  • परमिट के लिए आवेदन आप धारचूला स्थित सीएससी केंद्र से भी कर सकते है।
  • सीएससी द्वारा आवेदन करने पर 150 से 200 रूपए का सेवा शुल्क देना होगा।
  • अपनी यात्रा से पूर्व स्थानीय अधिकारी से मौसम का पूर्वानुमान अवश्य प्राप्त कर ले।
  • स्वयं के वाहन से आने वाले व्यक्ति को पहाड़ के दुर्गम मार्ग में गाडी चलने का अनुभव होना आवश्यक है।
  • वाहन में सभी प्रकार के जरूरी टूलकिट अवश्य लेकर चले।

पर्यटकों के लिए टिप: आदि कैलाश की यात्रा के लिए आप परमिट धारचूला स्थित एजेंट के द्वारा भी बना सकते है, जो परमिट बनवाने के 1000 से 2000 रूपए तक का शुल्क लेते है। एजेंट के द्वारा परमिट बनवाने से समय और मेहनत की बचत होगी।

संपर्क विवरण

  • ईमेल हेल्पडेस्क: dio-pit@nic.in
  • एसडीएम धारचूला : sdmdha-pit-uk@nic.in
  • एसडीएम धारचूला सम्पर्क सूत्र : 05967222207

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

इनर लाइन परमिट के लिए आप ऑनलाइन या धारचूला स्थित एसडीएम कार्यालय में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।

ऑनलाइन परमिट आप https://pass.pithoragarh.online/ से  कर सकते है।

परमिट के  लिए जरूरी दस्तावेजों में आवेदक के स्वयं का आधार कार्ड, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, पुलिस सत्यापन पत्र, ओपीडी शुल्क रसीद, और स्वः घोषित एफिडेविट जमा करने होंगे।

परमिट के लिए आवेदकों को 200 रूपए का शुल्क देना होगा।

परमिट आप धारचूला स्थित एजेंट के द्वारा बनवा सकते है लेकिन उसके विश्वसनीयता की जांच अवश्य से कर ले।

अमूमन एजेंट द्वारा 1000 से 2000 रूपए तक का शुल्क लिया जाता है। 

आवेदन स्वीकारे जाने पर दो दिनों के भीतर आवेदक को परमिट जारी किया दिया जाता है। 

नहीं, आदि कैलाश का परमिट विदेशी नागरिको को जारी नही किया जाता है।

निकट के घूमने के स्थान

नई टिप्पणी जोड़ें

प्रतिबंधित एचटीएमएल

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang> <em> <strong> <cite> <blockquote cite> <code> <ul type> <ol start type> <li> <dl> <dt> <dd> <h2 id> <h3 id> <h4 id> <h5 id> <h6 id>
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.