नैना पीक जिसको नैनी देवी हिमालय बर्ड कंजर्वेशन रिजर्व के नाम से जाना जाता है अपने नाम से काफी मशहूर है यह जगह नैनीताल शहर से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी व देहरादून राजधानी से 282 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है इसके अंदर पहुँचने के लिए आपको सबसे पहले इसका शुल्क अलग से कटाना पड़ता है और इसके गेट से ऊपर तक पहुँचने के लिए 3.50 किलोमीटर का ट्रेक करना पड़ता है इस सरक्षण वन में आपको ट्रेक के दौरान रास्ते में अनेको प्रकार के पक्षी देखने को मिलेंगे
...
Read More
नैना पीक जिसको नैनी देवी हिमालय बर्ड कंजर्वेशन रिजर्व के नाम से जाना जाता है अपने नाम से काफी मशहूर है यह जगह नैनीताल शहर से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी व देहरादून राजधानी से 282 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है इसके अंदर पहुँचने के लिए आपको सबसे पहले इसका शुल्क अलग से कटाना पड़ता है और इसके गेट से ऊपर तक पहुँचने के लिए 3.50 किलोमीटर का ट्रेक करना पड़ता है इस सरक्षण वन में आपको ट्रेक के दौरान रास्ते में अनेको प्रकार के पक्षी देखने को मिलेंगे साथ में चिड़ियों कि चेहचाहट आपके कानो को और भी सुकून देती है इस सरक्षण वन में आपको 200 से अधिक प्रजाति की बर्ड भी देखने को मिलेगी और हिरन ,तेंदुआ ,बाघ ,भालू, सामर आदि जंगली जानवर भी रहते है इसके खुलने का समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक है आपको पुरे वन में देवदार और चीड़ पाइन के ऊँचे-ऊँचे पेड़ रास्तो से दिखने वाले विहंगम नज़ारे जो आपको मंत्रमुग्द कर देंगे जब आप ऊपर पहुंचोगे तब यहाँ से आपको नैनी झील दिखाई देगी समुद्र तल से इसकी ऊंचाई लगभग 2615 मीटर (8,579 फिट) है नैनी झील आपको एक आम या कहे तो एक आंख का आकार की दिखाई देता है यह झील भारत के 51 शक्ति पीठो में से एक है पौराणिक मान्यता के अनुसार बताया जाता है यहाँ पर माता सती की आंख गिरी थी जिसका आकार आपको इस पीक से दिखाई देता है पीक से चलने वाली ठंडी-ठंडी शीत लहेर और दिखने वाले पुरे नैनताल के खूबसूरत नज़ारे आपको एक ठंडक व सुकून महसूस कराती है यहाँ तक का सफर जितना खूबसूरत है उतना ही मनमोहक भी है जो पर्यटको को यहाँ बार बार आने पर मजबूर कर देता है यहाँ आने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन
काठगोदाम जो 36 किमी व पंथ नगर एयरपोर्ट से 70 किलोमीटर की दुरी पर स्थित यहाँ से आगे आपको जाने जे लिए वाहनों की अन्य सुविधा भी मिल जाएगी इस जगह पर समूह (ग्रुप )के साथ में ही घूमे नैना पीक में घूमने के सबसे अच्छे महीने सितम्बर से नवंबर व मार्च से जून हालाँकि आप अपना अनुभव लेने के लिए साल में कभी भी घूम सकते लेकिन मानसून के दौरान आपको थोड़ा सावधानी भी बरतनी पड सकती है यहाँ आपको मौसम अलग ही देखने को मिलेगा जिसमे बादल निचे और आसमान ऊपर दिखाई देता है नैना पीक से पहले एक रास्ता किलबरी नेचर ट्रेल के लिए जाता है जिसका ट्रेक 7 किलोमीटर का है यहाँ पर गाइड के साथ ही प्रवेश करें ,नैनीपीक के आस पास घूमने की जगहों मे से आप हिमालय दर्शन पॉइंट ,स्नो व्यू पॉइंट ,एडवेंचर पार्क माउंटेन मैजिक,नैनताल ज़ू इन जगह पर घूम सकते है