Skip to main content
यह है देहरादून चकराता की 5 बहुत खूबसूरत जगह

उत्तराखंड में आपको वैसे तो आपको  कई हिल स्टेशन देखने को मिल जायेंगे हर हिल स्टेशन की अपनी अपनी खूबसूरती है लेकिन यह हिल स्टेशन शुद्ध वातावरण व् अपनी खूबसूरती के नाम से जाना जाता है 

चकराता
लोखंडी (लोहारी)हिल स्टेशन

9051 फिट की ऊंचाई पर है लोखंडी (लोहारी)हिल स्टेशन जो दिखने में बहुत खूबसूरत लगता है गर्मी के समय भी यहाँ पर हल्की शर्दी देखने को मिलेगी यहाँ से आपको मोइला टॉप 6 किलोमीटर की दुरी पर स्थति है 

लोखंडी हिल स्टेशन
चकराता हिल स्टेशन

चकराता हिल स्टेशन 7000 की ऊंचाई पर स्थित है यह भरता का एक ऐसा हिल स्टेशन है जहाँ पर विदेशियों का आना सख्त मना है  केवल भारतीयों को ही यहाँ पर आने की अनुमति है 

चकराता हिल स्टेशन
टाइगर फॉल

चकराता से 19 किलोमीटर जी दुरी पर है यह टाइगर फॉल इसकी लम्बाई 50 मीटर है यह उत्तराखंड का खूबसूरत वॉटरफॉल में से एक मना जाता है क्या आपका भी मन है इस वाटरफॉल पर आने का ?

टाइगर फॉल
लोखंडी

यहाँ पर आपको ट्रेकिंग और कैंपिंग करने को भी मिलेगी लोखंडी हिल स्टेशन यहाँ से 5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है और साथ ही आपको चारो तरफ हरे भरे पहाड़  देखने को मिलेंगे 

लोखंडी
बैनाल वॉटरफॉल

बैनाल वॉटरफॉल यह वाटर फॉल कोटिकनासर से 10 किलोमीटर की दुरी पर है इस वाटर फॉल आने से पहले आपको कुछ मीटर ट्रेकिंग करने को मिलती है जिससे यह वॉटरफॉल के रास्ते और भी खुबसुरत लगते है 

बैनाल वॉटरफॉल