Skip to main content
देहरादून की 10 ऐसी जगह जो है सबसे खूबसूरत

देहरादून खूबसूरती का अनोखा शहर है, यहां आपको गर्मी से लेकर सर्दी तक देखने को मिलेगा और प्रकृति से लेकर आरामदायक जगह तक, हर मौसम का आनंद आपको यहां मिलेगा।

देहरादून
लच्छीवाला

लच्छीवाला, यहां आपको हरियाली ही हरियाली और साथ ही आपको सूंदर नदी देखने को मिलेगी इस पार्क के अंदर आपको काफी सुकून भरी जगह और बोट का नज़ारा देखने को मिलेगा 

लच्छीवाला
गुच्चुपानी

गुच्चुपानी इस गुफा के अंदर आपको 3 से 4 झरने देखने को मिलेंगे और यहां आप केवल गर्मी के मौसम में ही इसका आनंद ले सकते हैं।

गुच्चुपानी
टाइगर फॉल

टाइगर फॉल चकराता से 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इसका पानी बेहद खूबसूरत है। इसकी ऊंचाई करीब 50 मीटर है.

टाइगर फॉल
लोखंडी

लोखंडी चकराता से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां आपको सर्दियों के दौरान खूब बर्फबारी देखने को मिलेगी।यहाँ आप ट्रैकिंग और कैंपिंग का भी लुफ्त उठा सकते हो 

लोखंडी
बैनाल झरना

बैनाल झरना यह बेहद खूबसूरत झरना कोटि कनासर से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

बैनाल झरना
जूड्डो वॉटरपार्क

जूड्डो वॉटरपार्क के साथ-साथ आपको यहां पर टिहरी बांध जैसी झील भी देखने को मिलेगी। यह खूबसूरत वॉटरपार्क विकासनगर से 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

जूड्डो वॉटरपार्क
मसूरी

मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है और यहां आपको घूमने के लिए बहुत सारी जगहें मिल जाएंगी। सर्दियों के दौरान आपको यहां बर्फबारी भी देखने को मिलेगी जिसका आप लुफ्त उठा सकते हहो 

मसूरी
भट्टा फॉल

भट्टा फॉल एक ऐसी जगह है जहाँ आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने आ सकते हो यह आपको झरने और छोटे छोटे तालाब भी  मिलेंगे जिसका आप लुफ्त उठा सकते हो 

भट्टा फॉल
चिरमिरी टॉप

चिरमिरी टॉप एक ऐसी जगह है जहाँ आपको सुकून भरी जगह और ठंडी ठंडी हवाएं और साथ ही आपको दूर दूर तक हरियाली और खुले मैदान भी देखने को मिलेंगे चकराता में बसी यह जगह  

चिरमिरी टॉप
सहस्त्रधारा

सहस्त्रधारा यह एक ऐसी जगह है जहाँ पर लोग हर साल  लाखो की तागाद में आते है  यहाँ का लुफ्त उठाने के लिए और यह पानी जड़ी बूटियों का है जिस कारण    लोग आते  है इस पानी का लुफ्त उठाने के लिए 

सहस्त्रधारा