Skip to main content

कैंची धाम का प्रसाद ऑनलाइन कैसे आर्डर करे

Click to show more

नीम करोली बाबा के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! नैनीताल का पोस्टल विभाग जल्दी ही अपनी "प्रसादम योजना" शुरू करने जा रहा है। इस योजना के तहत अब देश के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद बाबा के श्रद्धालु अब उनका पवित्र प्रसाद घर बैठे डाक सेवा से मंगवा सकेंगे। इस योजना से उन श्रद्धालुओं को अधिक लाभ होगा जिनकी नीब करोरी बाबा में गहरी आस्था है लेकिन किसी कारणवश नैनीताल स्थित उनके आश्रम में दर्शन करने आने में असमर्थ है। प्रसाद के साथ श्रद्धालु बाबा का प्रिय लॉकेट और उनका कम्बल भी आर्डर कर सकेंगे।

कैंची धाम आश्रम नैनीताल

नीम करोली बाबा को समर्पित कैंची धाम का आश्रम उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है, जहाँ लाखो की संख्या में श्रद्धालु देश विदेश से बाबा का आशीर्वाद लेने यहाँ पधारते है। श्रद्धालुओं के बीच बढ़ती बाबा की लोकप्रियता के चलते पिछले कुछ समय से आश्रम में अत्यधिक भीड़ देखने को मिलती है, विशेषकर सपताहांत के समय। खास दिनों को छोड़ दे तो यहाँ आम दिवस पर भी 1500 के करीब श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पधार रहे है, जो उनकी बढ़ती लोकप्रियता और उनमे भक्तो की गहरी श्रद्धा और विश्वास को दर्शाता है।

कैंची धाम प्रसादम योजना क्या है?

लाखो श्रद्धालुओं में बाबा के प्रति उनकी श्रद्धा का ध्यान रखते हुए नैनीताल पोस्टल डिपार्टमेंट ने हाल ही में प्रसादम योजना को शुरू करने की योजना बनाई। इस योजना की सहायता से बाबा के भक्त देश के किसी भी कौने से उनक प्रसाद विशेष रूप से लड्डू अपने घर पर ऑनलाइन डाक सेवा के द्वारा माँगा सकते है।

प्रसादम योजना के तहत क्या आर्डर कर सकते है?

कैंची धाम स्थित नीम करोली बाबा आश्रम की प्रसादम योजना के तहत भक्त बाबा का प्रसाद (बेसन का लड्डू) मंगवा सकते है। हालाँकि लड्डू के बॉक्स का साइज और उसकी संख्या कितनी होगी इसकी जानकारी अभी जारी नहीं हुई है। प्रसाद के अतिरिक्त श्रद्धालु बाबा का प्रिय कहे जाने वाला अन्य धार्मिक वस्तुए जैसे की लॉकेट और उनको चढ़ाया जाने वाला कम्बल भी ऑनलाइन आर्डर कर सकते है।

प्रसाद कौन आर्डर कर सकता है?

देश के किस भी क्षेत्र से बाबा के भक्त प्रसादम योजना के तहत ऑनलाइन प्रसाद को आर्डर कर सकते है। ऑनलाइन आर्डर करने के पश्चात इंडिया पोस्ट की पार्सल या स्पीड पोस्ट की सहायता से प्रसाद श्रद्धालु के दिए पते पर भेज दिया जाएगा।

प्रसाद ऑनलाइन कैसे आर्डर करे?

सभी भक्त कैंची धाम का प्रसाद ऑनलाइन माध्यम से आर्डर कर सकते है। हालाँकि पोस्टल विभाग द्वारा इसका कोई आधकारिक लिंक या पोर्टल अभी जारी नहीं किया गया है। ऑनलाइन प्रसाद आर्डर करने की जानकारी उपलब्ध होने पर उसे यहाँ साझा कर दिया जाएगा। श्रद्धालु के ऑनलाइन आर्डर के बाद पोस्टल विभाग द्वारा प्रसाद को एक मजबूत डब्बे पर पैक किया जाएगा। इस पैक डब्बे को आगे देहरादून भेजकर वहां से देश के विभिन्न राज्य और क्षेत्रों में हवाई एवं अन्य सेवा के द्वारा श्रद्धालुओं के घर तक पहुंचाया जाएगा।

शुल्क

नैनीताल के पोस्टल विभाग द्वारा कैंची धाम के ऑनलाइन प्रसाद का शुल्क अभी जारी नहीं किया गया है। प्रसाद का शुल्क उसके वजन और मात्रा के साथ उनके द्वारा किए गए अन्य आर्डर (लॉकेट या कम्बल) पर भी निर्भर करेगा। शुल्क में डिलीवरी चार्ज भी शामिल हो सकता है जो की श्रद्धालु द्वारा दिए गए पते और स्थान के द्वारा तय किया जाएगा। प्रसाद का शुल्क आप ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध माधयम से जमा कर सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक

नैनीताल कैंची धाम प्रसाद ऑनलाइन बुकिंग लिंक (जल्द जारी होगा)

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रसादम योजना नैनीताल पोस्टल डिपार्टमेंट द्वारा जारी एक पहल है जिसके द्वारा नीम करोली बाबा के भक्त उनका प्रसाद ऑनलाइन माधयम से अपने घर पर आर्डर कर सकते है। 

हाँ, श्रद्धालु कैंची धाम स्थित नीम करोली बाबा का प्रसाद ऑनलाइन आर्डर कर सकते है। 

प्रसाद को ऑनलाइन माधयम से या उपलब्ध फ़ोन नंबर की सहायता से आर्डर कर सकेंगे, जिसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हुई है। 

प्रसाद ऑनलाइन आर्डर करने का शुल्क अभी जारी नहीं किया गया है। 

इंडिया पोस्ट की पार्सल या स्पीड पोस्ट की सेवा से सभी को प्रसाद उनके घर ताका पहुंचाया जाएगा। इसके लिए दूरी वाले क्षेत्रों के लिए हवाई सेवा का भी उपयोग किया जाएगा। 

इस योजना के तहत भक्त बाबा का लॉकेट और उनका प्रिय कम्बल भी आर्डर कर सकते है। 

निकट के घूमने के स्थान

नई टिप्पणी जोड़ें

प्रतिबंधित एचटीएमएल

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang> <em> <strong> <cite> <blockquote cite> <code> <ul type> <ol start type> <li> <dl> <dt> <dd> <h2 id> <h3 id> <h4 id> <h5 id> <h6 id>
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.