Skip to main content
उत्तराखंड में घूमने की 10 जगह

वैसे तो उत्तराखंड में  बहुत जगह घूमने की है लेकिन 10 ऐसी जगह जहाँ आपको घूमने जाना चाहिए .

उत्तराखंड
देव प्रयाग

देव प्रयाग यहाँ आपको भागीरथी और अलकनंदा का संगम देखने को मिलेगा  यह बहुत ही सूंदर नज़ारा है यह टिहरी गढ़वाल में स्थित है 

देव प्रयाग
धारी देवी

धारी देवी मंदिर यह चार धामों की रक्षा भी करती है यह बहुत प्रशिद्ध मंदिर माना जाता है यह  पौड़ी गढ़वाल में स्थित  है 

धारी देवी
बद्रनाथ


बद्रनाथ धाम यह उत्तराखंड का ही नहीं बल्कि भारत के चार धामों में से एक धाम  माना जाता है यहाँ हर किसी का सपना होता है आने का 

बद्रनाथ
पीपल कोटि

पीपल कोटि यह बहुत सूंदर जगह है यहाँ आपको सुकून भरी जगह देखने को मिलेगी यह चमोली  गढ़वाल में स्थित है 

पीपल कोटि
जोशीमठ

जोशीमठ यहाँ सर्दी हो या गर्मी यहाँ बर्फ हमेसा पड़ी रहती है यहाँ पर काफी पर्याटक भी आते रहते है यह चमोली गढ़वाल में स्थित है 

जोशीमठ
हरिद्वार

हरिद्वार यह पर आपको बहुत सारे घाट देखने को मिलेंगे उसमे से प्रशिद्ध घाट हर की पौड़ी  माना जाता है 

हरिद्वार
मसूरी


मसूरी यह देहरादून शहर में स्थित है इसको पहाड़ो की रानी भी कहा जाता है 

मसूरी
लोखंडी चकराता

लोखंडी चकराता यह देहरादून शहर में स्थित  है यहाँ आपको अप्रैल तक बर्फ देखने को मिलेगी 

लोखंडी चकराता
हनोल महासू देवता

हनोल चार  महासू देवता यह उत्तराखंड का बहुत प्रशिद्ध मंदिरो में से एक है इस मंदिर को पहाड़ी लोग बहुत मानते है और और उनका यह एक आस्था का प्रतिक है  पर भीम के 2 पत्थर भी यहाँ के लोगो मान्यता भी है  

हनोल महासू देवता
लाखामंडल मंदिर

लाखामंडल मंदिर यह मंदिर ५ पांडवो के समय का बताया जाता है  और यह पर पांच पांडव की गुफा भी है की बहुत अधभुद गुफा है यहाँ आज दिन भी बहुत सारे अधबुध नज़ारे देखने को मिलेंगे 

लाखामंडल मंदिर